सोने-चांदी में खरीद जारी रहने की उम्मीद

विदेशी व घरेलू बाजार में सोने और चांदी ने पिछले सप्ताह निवेशकों को एक अच्छा रिटर्न दिया । घरेलू बाजार एमसीएक्स अगस्त वायदा में सोना 764 रुपए की साप्ताहिक बढ़त के साथ 26627 (+2.95 फीसदी) रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी जुलाई वायदा 1878 रुपए की शानदार साप्ताहिक बढ़त के साथ 41875 (+4.70 फीसदी) रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई।
स्थानीय स्पॉट मार्केट में शनिवार को 24 कैरेट सोने का भाव 27580 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी का भाव 41566 रुपए प्रति किलो ग्राम था । अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना 24.20 डॉलर औंस बढ़कर 1277.30 डॉलर औंस के स्तर पर बंद हुआ। वहीं चांदी 0.669 डॉलर औंस बढ़कर 19.67 डालर औंस के स्तर पर बंद हुई।
फंडामेंटल वॉच : टेक्निकल चार्ट के सपोर्ट, नकारात्मक आर्थिक खबरें और भारतीय रुपए की तुलना में अमरीकी डॉलर में मजबूती आने से सोने-चांदी में पिछले सप्ताह अच्छी तेजी देखने को मिली और यह तेजी इस सप्ताह  के लिए भी बरकरार रहने की उम्मीद है  जिसका पहला कारण इराक पर हुए आतंकी हमले की वजह से वैश्विक राजनीतिक पार्टियों की चिंता एवं दूसरा, घरेलू एवं विदेशी शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह आई गिरावट है। एक तरफ अमरीका भी इराक की मदद के लिए तैयार है और अगर वो इराक में आतंकियों पर हमला करता है तो सोने और चांदी की कीमतों में एक अस्थाई उछाल देखने को मिल सकता है  दूसरी तरफ, अमरीकी डॉलर भारतीय रुपए की तुलना में मजबूती दिखा रहा है जो कि सोने-चांदी लिए सपोर्टिव है।     
वीकली टेक्निकल वॉच : स्‍वस्तिक इनवेस्‍टमार्ट, इंदौर के तकनीकी विश्‍लेषक अमित खरे का कहना है कि एमसीएक्स पर अगस्त वायदा सोने के लिए 26800-27150- 27510 रुपए के ऊपरी स्तर महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस हैं। वहीं,  26320525950- 25600 रुपए के निचले स्तर सोने के लिए सपोर्ट का काम करेंगे। इसी प्रकार 42200-42950-43450 रुपए के ऊपरी स्तर जुलाई वायदा चांदी के रेजिस्टेंस हैं ।दूसरी तरफ, 41290-40470-39800 रुपए के निचले स्तर चांदी के लिए महत्वपूर्ण सपोर्ट का काम करेंगे | 
इस सप्ताह के मुख्य घटक : इस सप्ताह आने वाले अमरीका के महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों में मंगलवार के बिल्डिंग परमिट, बुधवार के सबसे महत्वपूर्ण एफओएमसी के स्टेटमेंट और गुरुवार के अनएम्प्लॉयमेंट क्लैम के आंकड़ों पर भी निवेशकों को ध्यान देना चाहिए 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अपने फोटोग्राफी कौशल का उपयोग करने के 5 तरीके

हताशा से उबरो पार्थ