आज 8 शेयर ट्रेडिंग के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 8 जुलाई 2014 को नेशनल बिल्डिंग कंसट्रक्‍शन कार्पो, आरती इंडस्‍ट्रीज, मंजुश्री, अदानी पोर्टस, झंडु रियलटी, आईआरबी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, टैक्‍समाको रेल एंड इंजीनियरिंग और वर्धमान पॉलिटैक्‍स पर दांव लगा सकते हैं।

नेशनल बिल्डिंग कंसट्रक्‍शन कार्पो (एनबीसीसी) को 470 रुपए के ऊपर खरीदें और 442 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 489 रुपए एवं 516 रुपए है। यदि यह 442 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 420 रुपए एवं 380 रुपए आ सकता है।

आरती इंडस्‍ट्रीज को 235 रुपए के ऊपर खरीदें और 230 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 239 रुपए एवं 244 रुपए है। यदि यह 229 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 226 और 218 रुपए आ सकता है।

मंजुश्री को 335 रुपए के ऊपर खरीदें और 328 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 359 एवं 379 रुपए है। यदि यह 328 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 310 और 290 रुपए आ सकता है।

अदानी पोर्टस को 281 रुपए के ऊपर खरीदें और 270 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 292 एवं 304 रुपए है। यदि यह 270 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 259 रुपए और 237 रुपए आ सकता है।

झंडु रियलटी को 1504 रुपए के ऊपर खरीदें और 1415 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1577 एवं 1658 रुपए है। यदि यह 1409 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 1345 और 1180 रुपए आ सकता है।

आईआरबी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलपर्स 268 रुपए के ऊपर खरीदें और 264 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 272 एवं 275 रुपए है। यदि यह 264 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 260 और 255 रुपए आ सकता है।

टैक्‍समाको रेल एंड इंजीनियरिंग को 146 रुपए के ऊपर खरीदें और 142 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 152 एवं 159 रुपए है। यदि यह 142 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 135 और 125 रुपए आ सकता है।

वर्धमान पॉलिटैक्‍स को 60 रुपए के ऊपर खरीदें और 57 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 64 एवं 68 रुपए है। यदि यह 57 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 55 और 52 रुपए आ सकता है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अपने फोटोग्राफी कौशल का उपयोग करने के 5 तरीके

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना: नवीनतम परिवर्तनों के बारे में जानें सब कुछ