चार शेयर बताएं खरीद के लिए एचडीएफसी ने

मुंबई। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने केपीआर मिल, डीसीडब्‍लू, ज्‍योति स्‍ट्रक्‍चर और वेल्‍सपन कार्प खरीदने की सलाह दी है।

एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने लांग टर्म टेक्निकल स्‍टॉक पिक के तहत डीसीडब्‍लू को मौजूदा भाव 26.95 रुपए के ऊपर खरीदने की सलाह दी है। इसका मौजूदा भाव 28.25 रुपए है जबकि लक्ष्‍य 36.20 से 46.75 रुपए बताया गया है एवं इस लक्ष्य की अवधि एक से दो महीने बताई है। इस शेयर में स्‍टॉप लॉस 24.95 रुपए का रखें।

एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने पोजीशनल टेक्निकल पिक के तहत ज्‍योति स्‍ट्रक्‍चर को मौजूदा भाव 62.05 रुपए एवं गिरकर 64-48 रुपए आने पर और लेने की सलाह दी है। इसका लक्ष्‍य 100 और 197 रुपए बताया गया है एवं इस लक्ष्य की अवधि 12 से 18 महीने बताई है। स्‍टॉप लॉस 41 रुपए का रखें।

एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने टेक्‍नो फंडा नोट के तहत वेल्‍सपन कार्प को मौजूदा भाव 87.30 एवं गिरकर 65-74 के बीच आने पर और खरीदने की सलाह दी है। इसका लक्ष्‍य 110 और 120 रुपए बताया गया है एवं इस लक्ष्य की अवधि एक से दो तिमाही बताई है। स्‍टॉप लॉस 63.50 रुपए का रखें।

एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने स्‍टॉक नोट के तहत केपीआर मिल को मौजूदा भाव 243.6 रुपए एवं गिरकर 207-220 के बीच आने पर और खरीदने की सलाह दी है। इसका लक्ष्‍य 358 रुपए बताया गया है एवं इस लक्ष्य की अवधि एक से दो तिमाही बताई है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अपने फोटोग्राफी कौशल का उपयोग करने के 5 तरीके

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना: नवीनतम परिवर्तनों के बारे में जानें सब कुछ