संदेश

आज इन 11 शेयरों में करें कारोबार

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 3 जुलाई 2014 को अदानी पोर्टस, एक्‍साइड इंडस्‍ट्रीज, सेसा स्‍टरलाइट, ग्रीव्‍ज कॉटन, जेके लक्ष्‍मी सीमेंट, नैसर्गिक एग्रीटेक, कंप्‍यूएज इंफोकॉम,  अदानी एंटरप्राइजेज, ब्‍लू स्‍टार इंफोटेक, डॉलफिन ऑफशोर एंटरप्राइजेज और वनलाइफ कैपिटल एडवाइर्ज्‍स पर दांव लगा सकते हैं। अदानी पोर्टस को 276 रुपए के ऊपर खरीदें और 265 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 284 रुपए एवं 298 रुपए है। यदि यह 263 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 253 रुपए एवं 235 रुपए आ सकता है। एक्‍साइड इंडस्‍ट्रीज को 159 रुपए के ऊपर खरीदें और 156 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 161 रुपए एवं 163 रुपए है। यदि यह 156 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 154 और 149 रुपए आ सकता है। सेसा स्‍टरलाइट को 312 रुपए के ऊपर खरीदें और 306 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 314 एवं 319 रुपए है। यदि यह 306 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 300 और 295 रुपए आ सकता है। ग्रीव्‍ज कॉटन को 124 रुपए के ऊपर खरीदें और 121 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 127 एवं 131 रुपए है। यदि यह 121 रुपए के नीचे रहता

चार शेयर बताएं खरीद के लिए एचडीएफसी ने

मुंबई। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने केपीआर मिल, डीसीडब्‍लू, ज्‍योति स्‍ट्रक्‍चर और वेल्‍सपन कार्प खरीदने की सलाह दी है। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने लांग टर्म टेक्निकल स्‍टॉक पिक के तहत डीसीडब्‍लू को मौजूदा भाव 26.95 रुपए के ऊपर खरीदने की सलाह दी है। इसका मौजूदा भाव 28.25 रुपए है जबकि लक्ष्‍य 36.20 से 46.75 रुपए बताया गया है एवं इस लक्ष्य की अवधि एक से दो महीने बताई है। इस शेयर में स्‍टॉप लॉस 24.95 रुपए का रखें। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने पोजीशनल टेक्निकल पिक के तहत ज्‍योति स्‍ट्रक्‍चर को मौजूदा भाव 62.05 रुपए एवं गिरकर 64-48 रुपए आने पर और लेने की सलाह दी है। इसका लक्ष्‍य 100 और 197 रुपए बताया गया है एवं इस लक्ष्य की अवधि 12 से 18 महीने बताई है। स्‍टॉप लॉस 41 रुपए का रखें। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने टेक्‍नो फंडा नोट के तहत वेल्‍सपन कार्प को मौजूदा भाव 87.30 एवं गिरकर 65-74 के बीच आने पर और खरीदने की सलाह दी है। इसका लक्ष्‍य 110 और 120 रुपए बताया गया है एवं इस लक्ष्य की अवधि एक से दो तिमाही बताई है। स्‍टॉप लॉस 63.50 रुपए का रखें। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने स्‍टॉक नोट के तहत

8 शेयर आज ट्रेडिंग के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 2 जुलाई 2014 को टाटा स्‍टील, टाटा मोटर्स, आईआरबी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, एवीटी नेचुरल प्रॉडक्‍टस, सीसीएल इंटरनेशनल, गुजरात स्‍टेट पेट्रोनेट, हिंदुस्‍तान यूनिलीवर और हिंडाल्‍को पर दांव लगा सकते हैं। टाटा मोटर्स को 453 रुपए के ऊपर खरीदें और 444 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 457 रुपए एवं 464 रुपए है। यदि यह 443 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 439 रुपए एवं 428 रुपए आ सकता है। आईआरबी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को 236 रुपए के ऊपर खरीदें और 233 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 239 रुपए एवं 244 रुपए है। यदि यह 233 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 230 और 224 रुपए आ सकता है। एवीटी नेचुरल प्रॉडक्‍टस 47 रुपए के ऊपर खरीदें और 44 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 50 एवं 53 रुपए है। यदि यह 44 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 41 और 37 रुपए आ सकता है। गुजरात स्‍टेट पेट्रोनेट को 98 रुपए के ऊपर खरीदें और 85 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 104 एवं 111 रुपए है। यदि यह 95 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 90 रुपए और 83 रुपए आ सकता है। हिंदुस्‍तान

आज करें इन 10 शेयरों में ट्रेडिंग

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 1 जुलाई 2014 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, अदानी पोर्टस, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, सूर्या रोशनी, इलाहाबाद बैंक, इंद्रप्रस्‍थ गैस, टाटा कैमिकल्‍स, सीसीएल इंटरनेशनल, बैंक ऑफ इंडिया और सी महिंदा एक्‍सपोर्टस पर दांव लगा सकते हैं। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 243 रुपए के ऊपर खरीदें और 236 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 246 रुपए एवं 251 रुपए है। यदि यह 235 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 231 रुपए एवं 225 रुपए आ सकता है। अदानी पोर्टस को 245 रुपए के ऊपर खरीदें और 240 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 248 रुपए एवं 253 रुपए है। यदि यह 240 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 236 और 230 रुपए आ सकता है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 329 रुपए के ऊपर खरीदें और 323 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 332 एवं 327 रुपए है। यदि यह 323 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 318 और 312 रुपए आ सकता है। सूर्या रोशनी को 118 रुपए के ऊपर खरीदें और 112 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 123 एवं 130 रुपए है। यदि यह 112 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 107 रुपए और 96 रुपए आ स

बोडल कैमिकल्स एवं आर पावर खरीदें: एचडीएफसी

मुंबई। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने बोडल कैमिकल्‍स एवं आर पावर खरीदने की सलाह दी है। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने क्विक पिक के तहत बोडल कैमिकल्‍स को मौजूदा भाव 42.2 रुपए एवं गिरने पर खरीदने की सलाह दी है। इसका लक्ष्‍य 60 रुपए है एवं इस लक्ष्य की अवधि एक से दो तिमाही बताई है। इस शेयर को 34-37 रुपए के बीच एवरेज कर सकते हैं। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने टेक्निकल पिक के तहत आर पावर को मौजूदा भाव 105 से 102 के बीच खरीदने की सलाह दी है। इसका लक्ष्‍य 114 बताया गया है एवं इस लक्ष्य की अवधि सात कारोबारी दिवस बताई है। स्‍टॉप लॉस 101 रुपए का रखें।