संदेश

अल्‍ट्रा टेक सीमेंट खरीदें: एचडीएफसी

एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने टेक्निकल स्‍टॉक पिक के तहत अल्‍ट्रा टेक सीमेंट के शेयर खरीदने की सलाह दी है। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने टेक्निकल स्‍टॉक पिक के तहत अल्‍ट्रा टेक सीमेंट को मौजूदा बाजार भाव 2592.95 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके अलावा इसके 2560 रुपए आने तक भी खरीद करें। स्‍टॉप लॉस 2490 रुपए (बंद) का रखें। इसका लक्ष्‍य 2670-2720 रुपए बताया गया है एवं इस लक्ष्य की अवधि 3 से 7 दिन बताई है। 

सोयाबीन में खरीददारी की संभावना

सोयाबीन की कीमतों में लंबी गिरावट के बाद अब   तेजी   का रूख देखा जा सकता है।   इस वर्ष शुरुआती मानसून बड़ा ही   कमजोर रहा   ।   इसके कारण   खरीफ़ फसल   सोयाबीन की बुआई में देरी हो रही है   और इसकी वजह से   कीमतों में   तेजी   के   आसार हैं। भारतीय कृषि मंत्रालय के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कुल बोआई क्षेत्रफल में 14.49 लाख   हैक्टेयर   की कमी आई है , और इस वजह से   देश की प्रमुख सोयाबीन   मंडियों में   प्रतिदिन की   आवक में कुछ कमी देखी गई है।   वहीं स्टॉकिस्टों और मिलर्स   की खरीदारी भी बनी हुई है , जिससे भी   कीमतों में निचले स्तरों से समर्थन   देख सकते   हैं। चीन में मई   माह की   तुलना में जून   माह में   कुल आयत   में   बढ़ोतरी हुई जिसकी वजह से कीमतों में   मजबूती देखी जा रही   है। अमरीकी कृषि विभाग के अनुसार   क्रॉप ईयर 2014-2015 में कुल बुआई  81 4.9 लाख हैक्टेयर में होने का   अनुमान है। ब्राज़ील में   सोयाबीन की कटाई लगभग पूरी   हो चुकी है , जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.7 फीसदी   कम है। टेक्निकल ऑउटलुक:   सोयाबीन   इंदौर मंडी   में पिछले सप्‍ताह हाजिर भाव 2

सोने-चांदी में लेवाली से पहले करें गिरावट का इंतजार

घरेलू एवं विदेशी बाजारों में   सोने-चांदी   की कीमतों में पिछले सप्ताह काफी उतार-चढ़ाव   देखने को मिला। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स   में अगस्त वायदा   सोना 363  रुपए  (1.28  फीसदी  )  की साप्ताहिक गिरावट   के साथ  27993  रुपए प्रति दसग्राम पर बंद हुआ   । वहीं ,  चांदी सितंबर   वायदा 1137  रुपए  (2.47  फीसदी  ) की   साप्ताहिक गिरावट   के साथ  44931  रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई । स्थानीय स्पॉट मार्केट में   शनिवार को 24 कैरेट सोना  28640  रुपए प्रति दस   ग्राम और   चांदी 45524  रुपए प्रति किलो ग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्‍ट्रीय    बाजार   में शुक्रवार को   सोना 1310.40  डॉलर औंस एवं   चांदी 20.84 डालर औंस के स्तर पर बंद हुई। फंडामेंटल : अंतरराष्‍ट्रीय खबरों की वजह से पिछले सप्ताह सोने-चांदी की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव का माहौल रहा   और यह   इस सप्ताह में भी जारी रह   सकता है   ।   पिछले सप्ताह गुरुवार को मलेशियन विमान पर यूक्रेन की   सीमा पर हमला और गाजा में इजरायली हमले की खबरों के कारण सोने-चांदी की कीमतों   उछाल देखने को मिला   ।   गुरुवार को सोने में 523 रुपए औ

आज ट्रेडिंग के लिए ये रहे 9 शेयर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 18 जुलाई 2014 को क्राम्‍पटन ग्रीव्‍ज, हिंडाल्‍को, आईआरबी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, संगम इंडिया, टिनप्‍लेट, जेबी कैमिकल, सविता ऑयल टेक्‍नालॉजिज, ईपीसी इंडस्‍ट्रीज और वोल्‍टास पर दांव लगा सकते हैं। क्राम्‍पटन ग्रीव्‍ज को 214 रुपए के ऊपर खरीदें और 209 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 220 रुपए एवं 229 रुपए है। यदि यह 209 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 200 रुपए एवं 192 रुपए आ सकता है। आईआरबी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को 273 रुपए के ऊपर खरीदें और 265 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 277 रुपए एवं 284 रुपए है। यदि यह 265 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 260 और 251 रुपए आ सकता है। हिंडाल्‍को को 189 रुपए के ऊपर खरीदें और 186 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 192 एवं 195 रुपए है। यदि यह 186 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 183 और 178 रुपए आ सकता है। संगम इंडिया को 73 रुपए के ऊपर खरीदें और 68 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 76 एवं 81 रुपए है। यदि यह 68 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 64 रुपए और 56 रुपए आ सकता है। टिनप्‍लेट को 83 रुपए के ऊ