संदेश

नौ शेयर आज ट्रेडिंग के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 16 जनवरी 2015 को पीएफसी, इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, आईडीएफसी, डीएलएफ, एचडीएफसी बैंक, अजमेरा रियलटी एंड इंफ्रा और टाइटन पर दांव लगा सकते हैं। पीएफसी  को 293 रुपए के ऊपर खरीदें और 289 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 297 रुपए एवं 302 रुपए है। यदि यह 289 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 285 रुपए एवं 278 रुपए आ सकता है। इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस  को  537 रुपए के ऊपर खरीदें और 526 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 547 रुपए एवं 561 रुपए है। यदि यह 526 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 515 रुपए एवं 495 रुपए आ सकता है। एसबीआई  को 321 रुपए के ऊपर खरीदें और 319 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 325 रुपए एवं 328 रुपए है। यदि यह 319 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 316 रुपए एवं 312 रुपए आ सकता है। डीएलएफ  को 149 रुपए के ऊपर खरीदें और 144 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 152 रुपए एवं 157 रुपए है। यदि यह 144 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 141 और 134 रुपए आ सकता है। एचडीएफसी बैंक  को 1071 रुपए के ऊपर खरीदें और

इन आठ शेयरों में आज करे कारोबार

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 15 जनवरी 2015 को डाबर इंडिया, भेल, हिंदुस्‍तान यूनिलीवर, एसएफसीएल, अमरराजा बैट्रीज, फोर्ब्‍स एंड कंपनी, पीजी इलेक्‍ट्रोप्‍लास्‍ट और जेट एयरवेज पर दांव लगा सकते हैं। डाबर इंडिया  को 253 रुपए के ऊपर खरीदें और 247 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 258 रुपए एवं 266 रुपए है। यदि यह 247 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 241 रुपए एवं 230 रुपए आ सकता है। भेल  को  270 रुपए के ऊपर खरीदें और 265 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 274 रुपए एवं 278 रुपए है। यदि यह 265 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 262 रुपए एवं 255 रुपए आ सकता है। हिंदुस्‍तान यूनिलीवर  को 928 रुपए के ऊपर खरीदें और 913 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 940 रुपए एवं 960 रुपए है। यदि यह 913 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 900 रुपए एवं 875 रुपए आ सकता है। एसएफसीएल  को 87 रुपए के ऊपर खरीदें और 81 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 91 रुपए एवं 96 रुपए है। यदि यह 81 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 77 और 68 रुपए आ सकता है। अमरराजा बैट्रीज  को 840 रुपए के ऊपर खरीदें और 833 रुपए के स्

आज कारोबार के लिए ये आठ शेयर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 14 जनवरी 2015 को यूपीएल, आईएनजी वैश्‍य बैंक, एशियन पेंटस, सीएमआई, टेक्‍नो इले, मारिको, प्रीज्‍म सीमेंट और एचएमटी पर दांव लगा सकते हैं। यूपीएल  को 348 रुपए के ऊपर खरीदें और 344 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 357 रुपए एवं 369 रुपए है। यदि यह 344 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 334 रुपए एवं 322 रुपए आ सकता है। आईएनजी वैश्‍य बैंक को  1000 रुपए के ऊपर खरीदें और 983 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 1018 रुपए एवं 1041 रुपए है। यदि यह 983 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 965 रुपए एवं 930 रुपए आ सकता है। एशियन पेंटस  को 836 रुपए के ऊपर खरीदें और 827 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 845 रुपए एवं 858 रुपए है। यदि यह 827 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 819 रुपए एवं 801 रुपए आ सकता है। सीएमआई  को 105 रुपए के ऊपर खरीदें और 103 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 109 रुपए एवं 112 रुपए है। यदि यह 103 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 101 और 96 रुपए आ सकता है। टेक्‍नो इले  को 416 रुपए के ऊपर खरीदें और 413 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍

नौ शेयर आज कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 13 जनवरी 2015 को टाटा एलेक्‍सी, हिंदुस्‍तान यूनिलीवर, जेट एयरवेज, पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एरिस एग्रो और पीजी इलेक्‍ट्रोप्‍लास्‍ट पर दांव लगा सकते हैं। टाटा एलेक्‍सी  को 735 रुपए के ऊपर खरीदें और 709 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 752 रुपए एवं 777 रुपए है। यदि यह 709 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 690 रुपए एवं 650 रुपए आ सकता है। हिंदुस्‍तान यूनिलीवर को  900 रुपए के ऊपर खरीदें और 885 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 907 रुपए एवं 920 रुपए है। यदि यह 885 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 876 रुपए एवं 855 रुपए आ सकता है। जेट एयरवेज  को 443 रुपए के ऊपर खरीदें और 436 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 449 रुपए एवं 458 रुपए है। यदि यह 436 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 431 रुपए एवं 420 रुपए आ सकता है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया  को 237 रुपए के ऊपर खरीदें और 233 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 240 रुपए एवं 243 रुपए है। यदि यह 233 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 229 और 225 रुपए आ सकता है। एरिस एग्रो

सोना-चांदी में रखें अहम टेक्निकल लेवल्‍स का ध्‍यान

इंदौर । कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर गत सप्ताह फरवरी वायदा सोना 70 रुपए (0.26 फीसदी ) की बढ़त लेकर 26800 रुपए प्रति दसग्रामपर बंद हुआ। जबकि, चांदी मार्च वायदा 598 रुपए (1.65 फीसदी ) साप्ताहिक बढ़कर 36833 रुपए प्रति किलोग्रामपर बंद हुई । स्थानीय स्पॉट मार्केट में शनिवार को 24 कैरेट सोना 27140 रुपए प्रति दसग्राम और चांदी 36805 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में शुक्रवार को सोना 2.70 फीसदी एवं चांदी 4.25 फीसदी बढ़कर क्रमशः 1221/16.44 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए। टेक्निकल:  स्‍वस्‍तिक इनवेस्‍टमार्ट, इंदौर के वरिष्‍ठ कमोडिटी विश्‍लेषक अमित खरे का कहना है कि घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में इस सप्ताह ज्यादा उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं है लेकिन कॉमैक्स में सोने-चांदी के चार्ट में खरीददारी दिख रही है । अगर इस सप्ताह अमरीकी डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी आती है तो घरेलू बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है । खरे का कहना है कि एमसीएक्स में फरवरी वायदा सोने के लिए 27300/27800 रुपए के ऊपरी स्तर महत्वपूर्ण रेजिस्‍टेंस हैं । वहीं