संदेश

आज कारोबार के लिए दस शेयर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 6 फरवरी 2015 को एचसीएल टेक्‍नालॉजिज, बीपीसीएल, जुबिलेंट फूडवर्क्‍स, कनोरिया कैमिकल्‍स, प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज, सन एशियन, रिसा इंटरनेश्‍नल, डिशमैन फार्मा, एलआईसी हाउसिंग और रामको सिसटम्‍स पर दांव लगा सकते हैं। एचसीएल टेक्‍नालॉजिज  को 1980 रुपए के ऊपर खरीदें और 1942 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 2000 रुपए एवं 2035 रुपए है। यदि यह 1942 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1920 रुपए एवं 1860 रुपए आ सकता है। बीपीसीएल  को 754 रुपए के ऊपर खरीदें और 747 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 772 रुपए एवं 797 रुपए है। यदि यह 747 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 726 और 705 रुपए आ सकता है। जुबिलेंट फूडवर्क्‍स  को 1436 रुपए के ऊपर खरीदें और 1399 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1474 एवं 1520 रुपए है। यदि यह 1399 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 1365 और 1290 रुपए आ सकता है। कनोरिया कैमिकल्‍स  को 43 रुपए के ऊपर खरीदें और 41 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 46 रुपए एवं 49 रुपए है। यदि यह 41 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 38 रुपए एवं 35 रुपए आ सकता है

नौ शेयर आज दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 5 फरवरी 2015 को कोल इंडिया, इगारसी मोटर्स, इप्‍का लैब, श्रेयस लॉजिस्टिक्‍स, केनेरा बैंक, केयर्न इंडिया, कावेरी सीडस, एचडीआईएल और सन फार्मा पर दांव लगा सकते हैं। केयर्न इंडिया  को 254 रुपए के ऊपर खरीदें और 251 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 258 रुपए एवं 263 रुपए है। यदि यह 251 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 248 रुपए एवं 243 रुपए आ सकता है। कोल इंडिया  को 367 रुपए के ऊपर खरीदें और 363 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 371 रुपए एवं 375 रुपए है। यदि यह 363 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 358 और 354 रुपए आ सकता है। इगारसी मोटर्स  को 335 रुपए के ऊपर खरीदें और 331 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 344 एवं 354 रुपए है। यदि यह 331 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 325 और 312 रुपए आ सकता है। इप्‍का लैब  को 635 रुपए के ऊपर खरीदें और 630 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 644 रुपए एवं 650 रुपए है। यदि यह 630 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 625 रुपए एवं 617 रुपए आ सकता है। श्रेयस लॉजिस्टिक्‍स  को 385 रुपए के ऊपर खरीदें और 380 रुपए क

आज दांव लगाने के लिए ये रहे 7 शेयर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 4 फरवरी 2015 को भारती एयरटेल, आर एस सॉफ्टवेयर, यूपीएल, सेसा स्‍टरलाइट, टीजीबी होटल्‍स, वीडियोकॉन इंडस्‍ट्रीज और सन एशियन पर दांव लगा सकते हैं। भारती एयरटेल  को 372 रुपए के ऊपर खरीदें और 367 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 376 रुपए एवं 382 रुपए है। यदि यह 367 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 364 रुपए एवं 357 रुपए आ सकता है। सेसा स्‍टरलाइट  को 212 रुपए के ऊपर खरीदें और 206 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 216 रुपए एवं 220 रुपए है। यदि यह 206 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 202 और 196 रुपए आ सकता है। टीजीबी होटल्‍स  को 86 रुपए के ऊपर खरीदें और 84 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 94 एवं 99 रुपए है। यदि यह 84 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 81 और 72 रुपए आ सकता है। सन एशियन  को 522 रुपए के ऊपर खरीदें और 518 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 528 रुपए एवं 534 रुपए है। यदि यह 518 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 510 रुपए एवं 505 रुपए आ सकता है। वीडियोकॉन इंडस्‍ट्रीज  को 173 रुपए के ऊपर खरीदें और 170 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इ

आज दांव लगाएं इन 8 शेयरों पर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 3 फरवरी 2015 को अदानी एंटरप्राइजेज, यूपीएल, एक्सिस बैंक, सुवेन लाइफ साइंसेज, डेल्‍टा कॉर्प, इनटेंस टेक, टाटा ग्‍लोबल ब्रेवरीजेज और विप्रो पर दांव लगा सकते हैं। एक्सिस बैंक  को 621 रुपए के ऊपर खरीदें और 606 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 629 रुपए एवं 643 रुपए है। यदि यह 606 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 596 रुपए एवं 575 रुपए आ सकता है। अदानी एंटरप्राइजेज  को 657 रुपए के ऊपर खरीदें और 648 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 664 रुपए एवं 674 रुपए है। यदि यह 648 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 640 और 632 रुपए आ सकता है। सुवेन लाइफ साइंसेज  को 266 रुपए के ऊपर खरीदें और 250 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 278 एवं 293 रुपए है। यदि यह 250 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 237 और 212 रुपए आ सकता है। डेल्‍टा कॉर्प  को 99 रुपए के ऊपर खरीदें और 95 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 103 रुपए एवं 108 रुपए है। यदि यह 95 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 91 रुपए एवं 85 रुपए आ सकता है। इनटेंस टेक  को 74 रुपए के ऊपर खरीदें और 72 रुपए के स

आठ शेयर आज कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 2 फरवरी 2015 को अदानी एंटरप्राइजेज, रिलायंस कैपिटल, आईडीएफसी, एचडीआईएल, सदभाव इंजीनियरिंग, अपोलो टायर्स, मयूर यूनिक और भेल पर दांव लगा सकते हैं। रिलायंस कैपिटल  को 488 रुपए के ऊपर खरीदें और 478 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 493 रुपए एवं 501 रुपए है। यदि यह 478 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 472 रुपए एवं 465 रुपए आ सकता है। आईडीएफसी  को 488 रुपए के ऊपर खरीदें और 480 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 493 रुपए एवं 501 रुपए है। यदि यह 480 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 474 और 465 रुपए आ सकता है। एचडीआईएल  को 111 रुपए के ऊपर खरीदें और 106 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 115 एवं 120 रुपए है। यदि यह 106 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 102 और 94 रुपए आ सकता है। सदभाव इंजीनियरिंग  को 283 रुपए के ऊपर खरीदें और 280 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 288 रुपए एवं 292 रुपए है। यदि यह 280 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 278 रुपए एवं 270 रुपए आ सकता है। मयूर यूनिक  को 469 रुपए के ऊपर खरीदें और 465 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका