संदेश

नौ शेयर आज ट्रेडिंग के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 7 अप्रैल 2015 को अदानी पोर्टस, डीएलएफ, ओएनजीसी, एनसीसी, एचडीआईएल, अमुल्‍या लीजिंग, टाटा मोटर्स, कैडिला हैल्‍थकेयर और सन फार्मा पर दांव लगा सकते हैं। अदानी पोर्टस  को 322 रुपए के ऊपर खरीदें और 318 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 325 रुपए एवं 330 रुपए है। यदि यह 318 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 315 रुपए एवं 308 रुपए आ सकता है। डीएलएफ  को 168 रुपए के ऊपर खरीदें और 164 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 172 रुपए एवं 176 रुपए है। यदि यह 164 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 160 और 155 रुपए आ सकता है। ओएनजीसी  को 318 रुपए के ऊपर खरीदें और 314 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 322 रुपए एवं 325 रुपए है। यदि यह 314 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 309 और 305 रुपए आ सकता है। एनसीसी  को 116 रुपए के ऊपर खरीदें और 113 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 119 रुपए एवं 123 रुपए है। यदि यह 113 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 110 रुपए एवं 106 रुपए आ सकता है। एचडीआईएल  को 131 रुपए के ऊपर खरीदें और 120 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 138

आठ शेयर आज कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 6 अप्रैल 2015 को सेंचुरी टेक्‍सटाइल्‍स, पीएनबी, गणेश हाउसिंग कार्पोरेशन, एल्‍कॉन इंजीनियरिंग, लिबर्टी शूज, टाटा मोटर्स, रैनबक्‍सी और सेंटम इले पर दांव लगा सकते हैं। सेंचुरी टेक्‍सटाइल्‍स  को 680 रुपए के ऊपर खरीदें और 661 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 693 रुपए एवं 713 रुपए है। यदि यह 661 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 645 रुपए एवं 615 रुपए आ सकता है। पीएनबी  को 153 रुपए के ऊपर खरीदें और 149 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 156 रुपए एवं 159 रुपए है। यदि यह 149 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 146 और 140 रुपए आ सकता है। गणेश हाउसिंग कार्पोरेशन  को 125 रुपए के ऊपर खरीदें और 117 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 129 रुपए एवं 136 रुपए है। यदि यह 117 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 112 और 100 रुपए आ सकता है। एल्‍कॉन इंजीनियरिंग  को 75 रुपए के ऊपर खरीदें और 72 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 78 रुपए एवं 82 रुपए है। यदि यह 72 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 69 रुपए एवं 63 रुपए आ सकता है। टाटा मोटर्स  को 567 रुपए के ऊपर खरीदें और

आज दांव लगाएं इन 7 शेयरों पर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 1 अप्रैल 2015 को एचडीएफसी, भारती एयरटेल, जेके टायर, एचपीसीएल, टाटा मोटर्स, अपोलो टायर्स और रामको सीमेंट पर दांव लगा सकते हैं। भारती एयरटेल  को 394 रुपए के ऊपर खरीदें और 388 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 397 रुपए एवं 401 रुपए है। यदि यह 388 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 383 रुपए एवं 380 रुपए आ सकता है। जेके टायर  को 106 रुपए के ऊपर खरीदें और 102 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 109 रुपए एवं 114 रुपए है। यदि यह 102 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 99 और 93 रुपए आ सकता है। एचपीसीएल  को 648 रुपए के ऊपर खरीदें और 642 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 662 रुपए एवं 676 रुपए है। यदि यह 642 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 634 और 618 रुपए आ सकता है। अपोलो टायर्स  को 169 रुपए के ऊपर खरीदें और 167 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 172 रुपए एवं 177 रुपए है। यदि यह 167 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 164 रुपए एवं 159 रुपए आ सकता है। टाटा मोटर्स  को 553 रुपए के ऊपर खरीदें और 548 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 559 रुपए एवं 570

सात शेयर आज दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 31 मार्च 2015 को एक्सिस बैंक, आइडिया सेलुलर, टाटा मोटर्स डीवीआर, एलआईसी हाउसिंग, एनएमडीसी, बाम्‍बे बर्मा और ओएनजीसी पर दांव लगा सकते हैं। एक्सिस बैंक  को 565 रुपए के ऊपर खरीदें और 558 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 568 रुपए एवं 574 रुपए है। यदि यह 558 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 555 रुपए एवं 545 रुपए आ सकता है। आइडिया सेलुलर  को 184 रुपए के ऊपर खरीदें और 179 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 188 रुपए एवं 194 रुपए है। यदि यह 179 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 175 और 166 रुपए आ सकता है। एलआईसी हाउसिंग  को 446 रुपए के ऊपर खरीदें और 440 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 449 रुपए एवं 453 रुपए है। यदि यह 440 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 437 और 429 रुपए आ सकता है। एनएमडीसी  को 130 रुपए के ऊपर खरीदें और 128 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 133 रुपए एवं 136 रुपए है। यदि यह 128 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 125 रुपए एवं 122 रुपए आ सकता है। टाटा मोटर्स डीवीआर  को 323 रुपए के ऊपर खरीदें और 319 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका

सोना-चांदी में मुनाफावसूली की आशंका

इंदौर । सोने-चांदी की कीमतों में पिछले सप्ताह रिकवरी का दौर जारी रहा । लेकिन इस सप्ताह दोनों में मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है । सोने-चांदी की कीमतों में पिछले सप्ताह में आई तेजी की मुख्य वजह विदेशी बाजार का सप्पोर्ट और यमन एवं सऊदी अरब के बीच तनाव की स्थिति पैदा होना है । घरेलू एवं विदेशी शेयर बाजार में पिछले सप्ताह आई लगभग 2.50 प्रतिशत की गिरावट भी सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त का एक कारण रहा । मिडिल ईस्ट से अगर वापस कोई नेगेटिव खबर आती है तो सोने-चांदी में एक मामूली उछाल भी देखने को मिल सकता है । इस सप्ताह गुड फ्राइडे के अवकाश की वजह से शुक्रवार को आने वाले मंथली पैरोल के आंकड़ों का असर अगले सोमवार को ही देखने को मिलेगा । कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह अप्रैल वायदा सोना 387 रुपए (1.48 फीसदी ) की साप्ताहिक बढ़त के साथ 26569 रुपए पर बंद हुआ । वहीं चांदी मई वायदा 606 रुपए (1.60 फीसदी ) की साप्ताहिक लेकर 38395 रुपए पर बंद हुई । स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 26750 रुपए प्रति दसग्राम और चांदी 38050 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्‍ट्रीय