संदेश

एचएसबीसी ने कहा सोना और गिरेगा

मुंबई। एचएसबीसी ने इस साल और अगले साल सोने के दाम और गिरने की चेतावनी दी है। एचएसबीसी ने सोने के सालाना औसत दाम को इस साल और वर्ष 2016 के लिए घटाया है एवं संभावना व्‍यक्‍त की है कि शार्ट टर्म में सोना दबाब में बना रहेगा। सुधार से पहले यह 1000 डॉलर प्रति औंस तक आ सकता है। एचएसबीसी ने इस साल वर्ष 2015 के लिए सोने का सालाना औसत दाम 1234 डॉलर प्रति औंस से घटाकर 1160 डॉलर प्रति औंस रहने की बात कही है। जबकि, वर्ष 2016 के लिए यह भाव 1275 डॉलर से कमकर 1205 डॉलर प्रति औंस रहने की भविष्‍यवाणी की है। सोने के दाम गिरने की वजह में अमरीका की आर्थिक मजबूती के अलावा भारत एवं चीन से इसकी मांग कमजोर रहने को भी गिनाया है। रिपोर्ट के मुताबिक सोने ने अभी अपना बॉटम नहीं बनाया है। उम्‍मीद की जा रही है कि यह 1080 डॉलर प्रति औंस आ सकता है जो अपने अब तक के सर्वोच्‍च स्‍तर 1922 और 36 साल के निचले स्‍तर 246 डॉलर प्रति औंस का मध्‍य होगा।

नौ शेयर जिन पर आज लगा सकते हैं दांव

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 28 जुलाई 2015 को इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस, सन टीवी नेटवर्क, टेक महिंद्रा, जिंदल शॉ, जियोमैट्रिक, गिनी सिल्‍क मिल्‍स, शैली इंजीनियरिंग प्‍लास्टिक्‍स, श्रीकालहस्‍ती पाइप्‍स और टाटा मोटर्स पर दांव लगा सकते हैं। इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस  को 750 रुपए के ऊपर खरीदें और 738 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 763 रुपए एवं 782 रुपए है। यदि यह 738 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 724 रुपए एवं 700 रुपए आ सकता है। सन टीवी नेटवर्क  को 295 रुपए के ऊपर खरीदें और 290 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 302 रुपए एवं 312 रुपए है। यदि यह 290 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 284 और 277 रुपए आ सकता है। टेक महिंद्रा  को 522 रुपए के ऊपर खरीदें और 516 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 526 रुपए एवं 533 रुपए है। यदि यह 516 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 512 और 505 रुपए आ सकता है। जिंदल शॉ  को 79 रुपए के ऊपर खरीदें और 73 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 83 रुपए एवं 88 रुपए है। यदि यह 73 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 70 और 65 रुपए आ सकता है। जियोमैट्रिक 

आठ शेयर आज कारोबार करने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 27 जुलाई 2015 को दिवान हाउसिंग फाइनेंस, टाटा एलेक्‍सी, टेक महिंद्रा, मिर्जा इंटरनेशनल, जीपीटी इंफ्रा, पीएनसी इंफ्रा, वर्धमान टेक्‍सटाइल और आरएस सॉफ्टवेयर पर दांव लगा सकते हैं। दिवान हाउसिंग फाइनेंस  को 501 रुपए के ऊपर खरीदें और 495 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 506 रुपए एवं 513 रुपए है। यदि यह 495 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 489 रुपए एवं 480 रुपए आ सकता है। टेक महिंद्रा  को 512 रुपए के ऊपर खरीदें और 506 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 518 रुपए एवं 526 रुपए है। यदि यह 506 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 500 और 490 रुपए आ सकता है। टाटा एलेक्‍सी  को 1600 रुपए के ऊपर खरीदें और 1535 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1665 रुपए एवं 1740 रुपए है। यदि यह 1535 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1465 और 1340 रुपए आ सकता है। मिर्जा इंटरनेशनल  को 125 रुपए के ऊपर खरीदें और 122 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 133 रुपए एवं 143 रुपए है। यदि यह 122 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 114 और 105 रुपए आ सकता है। जीपीटी इंफ्रा  को 142 रुपए के ऊपर खर

सोने-चांदी में बड़ी मंदी की आशंका

इंदौर। सोने-चांदी की कीमतों में पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली और दोनों कीमती धातुएं अपने दो साल के न्यूनतम स्तर पर कारोबार करती नजर आई। सोने-चांदी में आने वाले दिनों में और गिरावट आ सकती है । कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह अगस्त वायदा सोना 767 रुपए ( 3.01 फीसदी) की साप्ताहिक गिरावट के साथ 24731 रुपए प्रति दसग्राम पर बंद हुआ। वहीं सितंबर वायदा चांदी 498 रुपए (1.46 फीसदी) साप्ताहिक गिरकर 33702 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई । स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 25150 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 34100 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्‍ट्रीय  बाजार में सोने में 35.42 डॉलर ( 3.12 फीसदी ) एवं चांदी में 0.18 डॉलर (1.19 फीसदी) की साप्ताहिक गिरावट देखी गई । दोनों क्रमशः 1098.90 एवं 14.67 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए। टेक्निकल : स्‍वस्तिक इनवेस्‍टमार्ट, इंदौर के वरिष्‍ठ कमोडिटी विश्‍लेषक अमित खरे का कहना है कि सोने-चांदी की कीमतों में अभी भी सेलिंग प्रेशर बना हुआ है। एमसीएक्स में अगस्त वायदा सोने के लिए 24850/2520

10 शेयर आज दांव के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 24 जुलाई 2015 को एसकेएस माइक्रोफाइनेंस, टाटा मोटर्स, एलआईसी हाउसिंग, पना इंजीनियरिंग, सिंटेक्‍स इंडस्‍ट्रीज, जेनिथ फाइबर, तमिलनाडु न्‍यूजपेपर, दिवान हाउसिंग, हिम्‍मतसिंगका सिडे और राजेश एक्‍सपोर्टस पर दांव लगा सकते हैं। एसकेएस माइक्रोफाइनेंस  को 568 रुपए के ऊपर खरीदें और 556 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 577 रुपए एवं 590 रुपए है। यदि यह 556 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 548 रुपए एवं 530 रुपए आ सकता है। एलआईसी हाउसिंग  को 498 रुपए के ऊपर खरीदें और 491 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 502 रुपए एवं 509 रुपए है। यदि यह 491 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 487 और 477 रुपए आ सकता है। टाटा मोटर्स  को 402 रुपए के ऊपर खरीदें और 396 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 407 रुपए एवं 414 रुपए है। यदि यह 396 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 391 और 380 रुपए आ सकता है। सिंटेक्‍स इंडस्‍ट्रीज  को 117 रुपए के ऊपर खरीदें और 114 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 120 रुपए एवं 123 रुपए है। यदि यह 114 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 112 और 109 रुपए आ सकता