संदेश

www.moltol.in लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कमोडिटी बाजार की खबरें हिंदी में

चित्र
https://play.google.com/store/apps/details?id=bugle.in.moltol&hl=en कमोडिटी एवं शेयर बाजार पर दुनिया की पहली हिंदी वेबसाइट। मोबाइल ऐप भी आप डाउनलोड कर सकते हैं गुगल प्‍ले स्‍टोर से।    

एफएंडओ कटान से शेयर बाजार में उठापटक संभव

भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला सप्‍ताह काफी खराब रहा। निफ्टी और सेंसेक्स के अलावा कई लार्ज कैप, मिडकैप एवं स्मॉलकैप शेयरो में भारी गिरावट देखी गई, जिससे निवेशकों के पोर्टफोलियो को काफी नुकसान पहुंचा। बाजार में बिकवाली का प्रमुख कारण विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार बिकवाली एवं सकारात्मक घटको की अनुपस्थिति था। लगातार सात दिन की गिरावट के बाद सप्ताह के अंतिम दिन बाजार संभलते दिखे और ऑटो सैक्‍टर में हल्की खरीदारी भी देखने को मिली, जिससे निवेशकों को थोड़ी राहत मिली। बैंकिंग और फाइनेंशियल सैक्‍टर बाजार में लगातार दबाव बना रहे है, जब तक इनमें खरीदारी नहीं लौटती, बाजार में तेजी आना मुश्किल है। हालांकि भारतीय शेयर बाजार की लांग टर्म फंडामेंटल स्टोरी काफी आकर्षक है और इस तरह की गिरावट में निवेशकों को खरीदारी का मौका तलाशना चाहिए। इस सप्ताह के प्रमुख घटक: क्रिसमस और नववर्ष के अवकाश की वजह से विदेशी बाजारों में कोई खास हलचल नहीं देखने को मिलेगी, जिससे भारतीय बाजार भी सीमित दायरे में काम कर सकते है। एफएंडओ कटान की वजह से गुरुवार को बाजार में उठापटक देखी जा सकती है। जीएसटी बिल के अगले वित्त वर्ष म

पांच शेयर 17 अक्‍टूबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 17 अक्‍टूबर 2016 पोद्दार पिगमेंटस, गेल, दिवान हाउसिंग, ऑटो कार्पोरेशन गोवा और पेट्रोनेट एलएनजी पर दांव लगा सकते हैं। गेल को 432 रुपए के ऊपर खरीदें और 424 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 437 रुपए एवं 444 रुपए है। यदि यह 422 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 419 रुपए एवं 410 रुपए आ सकता है। दिवान हाउसिंग फाइनेंस को 303 रुपए के ऊपर खरीदें और 295 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 308 रुपए एवं 316 रुपए है। यदि यह 293 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 288 और 276 रुपए आ सकता है। पेट्रोनेट एलएनजी को 403 रुपए के ऊपर खरीदें और 395 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 409 रुपए एवं 418 रुपए है। यदि यह 393 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 388 और 374 रुपए आ सकता है। ऑटो कार्पोरेशन गोवा को 682 रुपए के ऊपर खरीदें और 677 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 714 रुपए एवं 739 रुपए है। यदि यह 676 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 658 रुपए और 622 रुपए आ सकता है। पोद्दार पिगमेंटस को 238 रुपए के ऊपर खरीदें और 234 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 244 रुपए एवं 250 रुप

पांच शेयर 14 अक्‍टूबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 14 अक्‍टूबर 2016 सुनील हाईटेक, जस्‍ट डॉयल, ओएनजीसी, सिंगर इंडिया और पेट्रोनेट एलएनजी पर दांव लगा सकते हैं। जस्‍ट डॉयल को 456 रुपए के ऊपर खरीदें और 447 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 462 रुपए एवं 472 रुपए है। यदि यह 445 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 439 रुपए एवं 425 रुपए आ सकता है। पेट्रोनेट एलएनजी को 382 रुपए के ऊपर खरीदें और 376 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 387 रुपए एवं 394 रुपए है। यदि यह 375 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 371 और 360 रुपए आ सकता है। ओएनजीसी को 273 रुपए के ऊपर खरीदें और 270 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 276 रुपए एवं 280 रुपए है। यदि यह 268 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 263 और 260 रुपए आ सकता है। सिंगर इंडिया को 222 रुपए के ऊपर खरीदें और 219 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 229 रुपए एवं 235 रुपए है। यदि यह 219 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 216 रुपए और 208 रुपए आ सकता है। सुनील हाईटेक को 408 रुपए के ऊपर खरीदें और 404 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 418 रुपए एवं 430 रुपए है। यदि यह 404 रुपए के नीच

आठ शेयर 13 अक्‍टूबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 10 अक्‍टूबर 2016 को सुनील हाइटेक इंजीनियर्स, अबान ऑफशोर, पीसी ज्‍वैलर, यूनिकैम लैब, डिशमैन फार्मा, केयर रेटिंग और टाटा कम्‍युनिकेशंस पर दांव लगा सकते हैं। टाटा कम्‍युनिकेशंस को 650 रुपए के ऊपर खरीदें और 635 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 659 रुपए एवं 672 रुपए है। यदि यह 632 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 624 रुपए एवं 605 रुपए आ सकता है। अबान ऑफशोर को 256 रुपए के ऊपर खरीदें और 243 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 267 रुपए एवं 282 रुपए है। यदि यह 241 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 230 और 212 रुपए आ सकता है। पीसी ज्‍वैलर को 521 रुपए के ऊपर खरीदें और 508 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 532 रुपए एवं 545 रुपए है। यदि यह 505 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 497 और 476 रुपए आ सकता है। यूनिकैम लैब को 289 रुपए के ऊपर खरीदें और 286 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 298 रुपए एवं 304 रुपए है। यदि यह 286 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 283 रुपए और 272 रुपए आ सकता है। केयर रेटिंग को 1533 रुपए के ऊपर खरीदें और 1524 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका ल

पांच शेयर 10 अक्‍टूबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 10 अक्‍टूबर 2016 को टाटा स्‍टील, एस्‍कॉर्टस, ओरिएंट बेवेर, अतुल ऑटो और गीतांजलि जैम्‍स पर दांव लगा सकते हैं। टाटा स्‍टील को 408 रुपए के ऊपर खरीदें और 400 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 412 रुपए एवं 418 रुपए है। यदि यह 400 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 396 रुपए एवं 385 रुपए आ सकता है। गीतांजलि जैम्‍स को 85 रुपए के ऊपर खरीदें और 80 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 88 रुपए एवं 92 रुपए है। यदि यह 80 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 77 और 72 रुपए आ सकता है। ओरिएंट बेवेर को 139 रुपए के ऊपर खरीदें और 136 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 154 रुपए एवं 163 रुपए है। यदि यह 136 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 130 और 116 रुपए आ सकता है। अतुल ऑटो को 485 रुपए के ऊपर खरीदें और 480 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 495 रुपए एवं 505 रुपए है। यदि यह 480 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 475 रुपए और 462 रुपए आ सकता है। एस्‍कॉर्टस को 400 रुपए के ऊपर खरीदें और 393 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 406 रुपए एवं 414 रुपए है। यदि यह 391 रुपए के नीचे रहता

आठ शेयर 7 अक्‍टूबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 7 अक्‍टूबर 2016 को एचपीसीएल, आईओसी, बीपीसीएल, गेल, वेदांता, एनकी व्‍हील, गोवा कार्बन और यस बैंक पर दांव लगा सकते हैं। गेल को 416 रुपए के ऊपर खरीदें और 410 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 422 रुपए एवं 430 रुपए है। यदि यह 408 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 404 रुपए एवं 396 रुपए आ सकता है। एचपीसीएल को 454 रुपए के ऊपर खरीदें और 448 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 461 रुपए एवं 472 रुपए है। यदि यह 446 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 440 और 428 रुपए आ सकता है। वेदांता को 198 रुपए के ऊपर खरीदें और 195 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 202 रुपए एवं 206 रुपए है। यदि यह 195 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 192 और 185 रुपए आ सकता है। गोवा कार्बन को 136 रुपए के ऊपर खरीदें और 130 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 145 रुपए एवं 155 रुपए है। यदि यह 128 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 122 रुपए और 108 रुपए आ सकता है। बीपीसीएल को 670 रुपए के ऊपर खरीदें और 666 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 685 रुपए एवं 700 रुपए है। यदि यह 664 रुपए के नीचे रहता है

पांच शेयर 6 अक्‍टूबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 6 अक्‍टूबर 2016 को टाटा कम्‍युनिकेशंस,  कोपरान, आरती ड्रग्‍स, अपोलो टायर्स और टाटा ग्‍लोबल पर दांव लगा सकते हैं। अपोलो टायर्स को 231 रुपए के ऊपर खरीदें और 228 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 234 रुपए एवं 239 रुपए है। यदि यह 227 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 224 रुपए एवं 219 रुपए आ सकता है। टाटा कम्‍युनिकेशंस को 613 रुपए के ऊपर खरीदें और 604 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 629 रुपए एवं 650 रुपए है। यदि यह 602 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 590 और 570 रुपए आ सकता है। टाटा ग्‍लोबल को 154 रुपए के ऊपर खरीदें और 149 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 158 रुपए एवं 163 रुपए है। यदि यह 148 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 145 और 136 रुपए आ सकता है। कोपरान को 66 रुपए के ऊपर खरीदें और 63 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 70 रुपए एवं 73 रुपए है। यदि यह 63 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 60 रुपए और 55 रुपए आ सकता है। आरती ड्रग्‍स को 640 रुपए के ऊपर खरीदें और 635 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 653 रुपए एवं 665 रुपए है। यदि यह 633 रुपए के न

पांच शेयर आज दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 5 अक्‍टूबर 2016 को आरती इंडस्‍ट्रीज, इंडाग रबर,  यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, टूरिज्‍म फाइनेंस कार्पोरेशन ऑफ इंडिया और ओएनजीसी पर दांव लगा सकते हैं। ओएनजीसी को 274 रुपए के ऊपर खरीदें और 269 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 278 रुपए एवं 283 रुपए है। यदि यह 269 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 266 रुपए एवं 260 रुपए आ सकता है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 153 रुपए के ऊपर खरीदें और 149 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 156 रुपए एवं 162 रुपए है। यदि यह 149 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 146 और 139 रुपए आ सकता है। टूरिज्‍म फाइनेंस कार्पोरेशन ऑफ इंडिया को 62 रुपए के ऊपर खरीदें और 58 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 65 रुपए एवं 69 रुपए है। यदि यह 58 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 55 और 50 रुपए आ सकता है। इंडाग रबर को 200 रुपए के ऊपर खरीदें और 196 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 212 रुपए एवं 223 रुपए है। यदि यह 195 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 187 रुपए और 172 रुपए आ सकता है। आरती इंडस्‍ट्रीज को 677 रुपए के ऊपर खरीदें और 673 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ