संदेश

भारतीय शेयर बाजार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आज चार शेयर दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 18 अप्रैल 2016 को आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, ओमकार स्‍पेशलिटी और माइक्रोसेक फाइनेंशियल सर्विसेज पर दांव लगा सकते हैं। आईसीआईसीआाई बैंक  को 242 रुपए के ऊपर खरीदें और 239 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 245 रुपए एवं 250 रुपए है। यदि यह 238 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 235 रुपए एवं 230 रुपए आ सकता है। टाटा मोटर्स  को 410 रुपए के ऊपर खरीदें और 405 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 413 रुपए एवं 419 रुपए है। यदि यह 404 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 400 और 396 रुपए आ सकता है। ओमकार स्‍पेशलिटी  को 193 रुपए के ऊपर खरीदें और 191 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 197 रुपए एवं 202 रुपए है। यदि यह 190 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 187 और 183 रुपए आ सकता है। माइक्रोसेक फाइनेंशियल सर्विसेज  को 79 रुपए के ऊपर खरीदें और 75 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 82 रुपए एवं 86 रुपए है। यदि यह 75 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 71 और 64 रुपए आ सकता है।

पांच शेयर आज दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 13 अप्रैल 2016 को एस्‍कॉर्टस, पेट्रोनेट एलएनजी, यूपीएल आरएस सॉफ्टवेयर और गोवा कार्बन पर दांव लगा सकते हैं। एस्‍कॉर्टस  को 171 रुपए के ऊपर खरीदें और 164 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 175 रुपए एवं 180 रुपए है। यदि यह 164 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 161 रुपए एवं 153 रुपए आ सकता है। पेट्रोनेट एलएनजी  को 260 रुपए के ऊपर खरीदें और 254 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 264 रुपए एवं 269 रुपए है। यदि यह 252 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 249 और 242 रुपए आ सकता है। यूपीएल  को 495 रुपए के ऊपर खरीदें और 489 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 502 रुपए एवं 511 रुपए है। यदि यह 487 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 482 और 470 रुपए आ सकता है। आरएस सॉफ्टवेयर  को 102 रुपए के ऊपर खरीदें और 97 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 107 रुपए एवं 113 रुपए है। यदि यह 96 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 92 और 84 रुपए आ सकता है। गोवा कार्बन  को 97 रुपए के ऊपर खरीदें और 92 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 102 रुपए एवं 107 रुपए है। यदि यह 91 रुपए के नीचे

आज छह शेयर ट्रेड के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 12 अप्रैल 2016 को जस्‍ट डॉयल, हैवेल्‍स इंडिया, सीएमआई, एमएसआर इंडिया, चोलामंडलम फाइनेंस और रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर दांव लगा सकते हैं। जस्‍ट डॉयल  को 824 रुपए के ऊपर खरीदें और 798 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 841 रुपए एवं 866 रुपए है। यदि यह 795 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 778 रुपए एवं 736 रुपए आ सकता है। हैवेल्‍स इंडिया  को 348 रुपए के ऊपर खरीदें और 342 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 352 रुपए एवं 358 रुपए है। यदि यह 341 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 338 और 330 रुपए आ सकता है। रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर  को 580 रुपए के ऊपर खरीदें और 566 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 591 रुपए एवं 607 रुपए है। यदि यह 564 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 555 और 530 रुपए आ सकता है। एमएसआर इंडिया  को 130 रुपए के ऊपर खरीदें और 127 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 135 रुपए एवं 142 रुपए है। यदि यह 126 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 122 और 114 रुपए आ सकता है। चोलामंडलम फाइनेंस  को 761 रुपए के ऊपर खरीदें और 757 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इ

आठ शेयर आज दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 8 अप्रैल 2016 को किरी इंडस्‍ट्रीज, लुपिन, विमता लैब्‍स, अशोका बिल्‍डकॉन, डब्‍लूपीआईएल, एवरेडी, किर्लोस्‍कर ब्रदर्स और डेल्‍टा कॉर्प पर दांव लगा सकते हैं। किरी इंडस्‍ट्रीज  को 185 रुपए के ऊपर खरीदें और 177 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 190 रुपए एवं 196 रुपए है। यदि यह 177 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 173 रुपए एवं 162 रुपए आ सकता है। लुपिन  को 1515 रुपए के ऊपर खरीदें और 1503 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1522 रुपए एवं 1538 रुपए है। यदि यह 1494 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1475 और 1460 रुपए आ सकता है। अशोका बिल्‍डकॉन  को 142 रुपए के ऊपर खरीदें और 132 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 154 रुपए एवं 168 रुपए है। यदि यह 131 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 122 और 100 रुपए आ सकता है। विमता लैब्‍स  को 81 रुपए के ऊपर खरीदें और 77 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 86 रुपए एवं 90 रुपए है। यदि यह 77 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 73 और 66 रुपए आ सकता है। डब्‍लूपीआईएल  को 450 रुपए के ऊपर खरीदें और 447 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका ल

आज सात शेयर कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 7 अप्रैल 2016 को जेट एयरवेज, सेंचुरी टैक्‍सटाइल्‍स, बोडल कैमिकल्‍स, एनडीएल, सलजेर इलेक्ट्रिकल्‍स, एस्‍कार्टस और टाटा स्‍टील पर दांव लगा सकते हैं। जेट एयरवेज  को 632 रुपए के ऊपर खरीदें और 618 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 640 रुपए एवं 653 रुपए है। यदि यह 616 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 609 रुपए एवं 588 रुपए आ सकता है। टाटा स्‍टील  को 330 रुपए के ऊपर खरीदें और 324 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 335 रुपए एवं 342 रुपए है। यदि यह 322 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 318 और 310 रुपए आ सकता है। सेंचुरी टैक्‍सटाइल्‍स  को 586 रुपए के ऊपर खरीदें और 564 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 602 रुपए एवं 624 रुपए है। यदि यह 562 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 545 और 510 रुपए आ सकता है। बोडल कैमिकल्‍स  को 86 रुपए के ऊपर खरीदें और 84 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 88 रुपए एवं 90 रुपए है। यदि यह 84 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 82 और 79 रुपए आ सकता है। एनडीएल  को 130 रुपए के ऊपर खरीदें और 126 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 137 रु

आठ शेयर आज दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 6 अप्रैल 2016 को लिबर्टी शूज, कैडिला हैल्‍थकेयर, बायोकॉन, बोडल कैमिकल्‍स, राजेश एक्‍सपोर्टस, तलवलकर, किरी इंडस्‍ट्रीज और रुशेल डेकोर पर दांव लगा सकते हैं। लिबर्टी शूज  को 177 रुपए के ऊपर खरीदें और 174 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 183 रुपए एवं 192 रुपए है। यदि यह 173 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 167 रुपए एवं 157 रुपए आ सकता है। कैडिला हैल्‍थकेयर  को 319 रुपए के ऊपर खरीदें और 316 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 321 रुपए एवं 324 रुपए है। यदि यह 315 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 311 और 308 रुपए आ सकता है। बायोकॉन  को 532 रुपए के ऊपर खरीदें और 518 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 540 रुपए एवं 554 रुपए है। यदि यह 516 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 508 और 490 रुपए आ सकता है। बोडल कैमिकल्‍स  को 81 रुपए के ऊपर खरीदें और 77 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 84 रुपए एवं 88 रुपए है। यदि यह 77 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 74 और 68 रुपए आ सकता है। राजेश एक्‍सपोर्टस  को 634 रुपए के ऊपर खरीदें और 630 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका ल

आज कारोबार के लिए पांच शेयर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 5 अप्रैल 2016 को एचसीएल टेक्‍नालॉजिज, जेट एयरवेज, भारती एयरटेल, महाराष्‍ट्र सीमलैस और रिलैक्‍सो फुटवियर्स पर दांव लगा सकते हैं। एचसीएल टेक्‍नालॉजिज  को 843 रुपए के ऊपर खरीदें और 830 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 847 रुपए एवं 857 रुपए है। यदि यह 828 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 825 रुपए एवं 810 रुपए आ सकता है। जेट एयरवेज  को 590 रुपए के ऊपर खरीदें और 583 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 594 रुपए एवं 601 रुपए है। यदि यह 582 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 579 और 568 रुपए आ सकता है। भारती एयरटेल  को 350 रुपए के ऊपर खरीदें और 344 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 354 रुपए एवं 359 रुपए है। यदि यह 343 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 340 और 332 रुपए आ सकता है। महाराष्‍ट्र सीमलैस  को 174 रुपए के ऊपर खरीदें और 165 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 181 रुपए एवं 189 रुपए है। यदि यह 164 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 158 और 142 रुपए आ सकता है। रिलैक्‍सो फुटवियर्स  को 457 रुपए के ऊपर खरीदें और 429 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 4

पांच शेयर आज दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 4 अप्रैल 2016 को टीवीएस मोटर कंपनी, जेट एयरवेज, श्रेयांस शीपिंग, संदुर मैगनीज एंड ओयरन और सेंचुरी टेक्‍सटाइल्‍स पर दांव लगा सकते हैं। टीवीएस मोटर कंपनी  को 325 रुपए के ऊपर खरीदें और 323 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 329 रुपए एवं 334 रुपए है। यदि यह 323 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 320 रुपए एवं 315 रुपए आ सकता है। जेट एयरवेज  को 569 रुपए के ऊपर खरीदें और 557 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 577 रुपए एवं 589 रुपए है। यदि यह 555 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 548 और 532 रुपए आ सकता है। श्रेयांस शीपिंग  को 295 रुपए के ऊपर खरीदें और 290 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 310 रुपए एवं 324 रुपए है। यदि यह 290 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 280 और 265 रुपए आ सकता है। संदुर मैगनीज एंड ऑयरन  को 543 रुपए के ऊपर खरीदें और 535 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 573 रुपए एवं 592 रुपए है। यदि यह 534 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 520 और 490 रुपए आ सकता है। सेंचुरी टेक्‍सटाइल्‍स  को 541 रुपए के ऊपर खरीदें और 537 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इस

आज पांच शेयर कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 31 मार्च 2016 को टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्‍टील, लिंडे इंडिया और सोम डिस्‍टलरिज पर दांव लगा सकते हैं। टेक महिंद्रा  को 475 रुपए के ऊपर खरीदें और 470 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 478 रुपए एवं 484 रुपए है। यदि यह 470 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 467 रुपए एवं 462 रुपए आ सकता है। आईसीआईसीआई बैंक  को 238 रुपए के ऊपर खरीदें और 234 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 241 रुपए एवं 246 रुपए है। यदि यह 234 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 230 और 224 रुपए आ सकता है। टाटा स्‍टील  को 325 रुपए के ऊपर खरीदें और 318 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 331 रुपए एवं 338 रुपए है। यदि यह 317 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 312 और 229 रुपए आ सकता है। लिंडे इंडिया  को 275 रुपए के ऊपर खरीदें और 272 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 286 रुपए एवं 298 रुपए है। यदि यह 272 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 264 और 250 रुपए आ सकता है। सोम डिस्‍टलरिज  को 181 रुपए के ऊपर खरीदें और 177 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 184 रुपए एवं 187 रुपए है। यदि

सात शेयर आज कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 29 मार्च 2016 को कोटक महिंद्रा बैंक, रुशेल डेकोर, टीवीएस मोटर, टीवीएस इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, गोदरेज कंज्‍यूमर प्रॉडक्‍टस, बायोकॉन और क्रिस्‍ट वेंचर्स पर दांव लगा सकते हैं। कोटक महिंद्रा बैंक  को 672 रुपए के ऊपर खरीदें और 668 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 676 रुपए एवं 685 रुपए है। यदि यह 666 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 662 रुपए एवं 656 रुपए आ सकता है। रुशेल डेकोर  को 212 रुपए के ऊपर खरीदें और 205 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 217 रुपए एवं 224 रुपए है। यदि यह 203 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 199 और 188 रुपए आ सकता है। टीवीएस मोटर  को 317 रुपए के ऊपर खरीदें और 314 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 320 रुपए एवं 325 रुपए है। यदि यह 314 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 310 और 306 रुपए आ सकता है। टीवीएस इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स  को 104 रुपए के ऊपर खरीदें और 100 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 108 रुपए एवं 115 रुपए है। यदि यह 99 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 95 और 86 रुपए आ सकता है। गोदरेज कंज्‍यूमर प्रॉडक्‍टस  को 1328 रुपए के ऊपर खरीदे

छह शेयर 28 मार्च को दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 28 मार्च 2016 को जस्‍ट डॉयल, जेट एयरवेज, ज्‍योति, नेशनल पैरोक्‍साइड, एक्सिकाडेस इंजीनियरिंग और यूपीएल पर दांव लगा सकते हैं। जस्‍ट डॉयल  को 745 रुपए के ऊपर खरीदें और 733 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 759 रुपए एवं 775 रुपए है। यदि यह 733 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 720 रुपए एवं 700 रुपए आ सकता है। यूपीएल  को 457 रुपए के ऊपर खरीदें और 451 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 461 रुपए एवं 467 रुपए है। यदि यह 450 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 445 और 439 रुपए आ सकता है। जेट एयरवेज  को 556 रुपए के ऊपर खरीदें और 548 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 564 रुपए एवं 576 रुपए है। यदि यह 546 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 539 और 525 रुपए आ सकता है। ज्‍योति  को 54 रुपए के ऊपर खरीदें और 51 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 59 रुपए एवं 65 रुपए है। यदि यह 50 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 47 और 40 रुपए आ सकता है। नेशनल पैरोक्‍साइड  को 612 रुपए के ऊपर खरीदें और 605 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 644 रुपए एवं 667 रुपए है। यदि यह 603 रुप

आज पांच शेयर ट्रेड के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 23 मार्च 2016 को रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रकचर, सुप्रीम इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, जस्‍ट डॉयल, प्रेस्‍टीज इस्‍टेट प्रोजेक्‍टस और टाटा स्‍टील पर दांव लगा सकते हैं। रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर  को 538 रुपए के ऊपर खरीदें और 527 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 545 रुपए एवं 555 रुपए है। यदि यह 525 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 520 रुपए एवं 505 रुपए आ सकता है। जस्‍ट डॉयल  को 705 रुपए के ऊपर खरीदें और 682 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 726 रुपए एवं 750 रुपए है। यदि यह 680 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 665 रुपए एवं 626 रुपए आ सकता है। प्रेस्‍टीज इस्‍टेट प्रोजेक्‍टस  को 160 रुपए के ऊपर खरीदें और 156 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 165 रुपए एवं 171 रुपए है। यदि यह 156 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 152 और 144 रुपए आ सकता है। सुप्रीम इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर  को 82 रुपए के ऊपर खरीदें और 78 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 87 रुपए एवं 92 रुपए है। यदि यह 78 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 73 और 64 रुपए आ सकता है। टाटा स्‍टील  को 310 रुपए के ऊपर खरीदें और

आज चार शेयर दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 14 मार्च 2016 को मारिको, एचयूएल, थिरुमलाई और वाडीलाल इंडस्‍ट्रीज पर दांव लगा सकते हैं। मारिको  को 247 रुपए के ऊपर खरीदें और 243 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 250 रुपए एवं 254 रुपए है। यदि यह 242 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 238 रुपए एवं 235 रुपए आ सकता है। एचयूएल  को 849 रुपए के ऊपर खरीदें और 844 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 858 रुपए एवं 870 रुपए है। यदि यह 842 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 837 रुपए एवं 826 रुपए आ सकता है। थिरुमलाई  को 171 रुपए के ऊपर खरीदें और 169 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 181 रुपए एवं 189 रुपए है। यदि यह 168 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 163 और 154 रुपए आ सकता है। वाडीलाल इंडस्‍ट्रीज  को 549 रुपए के ऊपर खरीदें और 522 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 579 रुपए एवं 611 रुपए है। यदि यह 519 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 493 और 436 रुपए आ सकता है।

सात शेयर जिन पर आज लगा सकते है दांव

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 11 मार्च 2016 को आदित्‍य बिड़ला नुवो, टोरेंट पावर, इटलैक्‍ट डिजाइन एरेना, सनटेक रियॉलिटी, सासकेन कम्‍युनिकेशंस, टाटा मोटर्स और इंद्रप्रस्‍थ गैस पर दांव लगा सकते हैं। आदित्‍य बिड़ला नुवो  को 800 रुपए के ऊपर खरीदें और 791 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 815 रुपए एवं 838 रुपए है। यदि यह 788 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 775 रुपए एवं 755 रुपए आ सकता है। टोरेंट पावर  को 243 रुपए के ऊपर खरीदें और 237 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 249 रुपए एवं 256 रुपए है। यदि यह 235 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 231 रुपए एवं 220 रुपए आ सकता है। इटलैक्‍ट डिजाइन एरेना  को 205 रुपए के ऊपर खरीदें और 200 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 211 रुपए एवं 219 रुपए है। यदि यह 199 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 193 और 184 रुपए आ सकता है। सनटेक रियलिटी  को 231 रुपए के ऊपर खरीदें और 228 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 238 रुपए एवं 245 रुपए है। यदि यह 288 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 224 और 215 रुपए आ सकता है। सासकेन कम्‍युनिकेशंस  को 317 रुपए के ऊपर खर

आज छह शेयर कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 10 मार्च 2016 को एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, क्रॉम्‍पटन ग्रीव्‍ज, टेक महिंद्रा, मारुति सुजूकी, अनु फार्मा और जस्‍ट डॉयल पर दांव लगा सकते हैं। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस  को 463 रुपए के ऊपर खरीदें और 456 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 467 रुपए एवं 474 रुपए है। यदि यह 455 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 451 रुपए एवं 442 रुपए आ सकता है। क्रॉम्‍पटन ग्रीव्‍ज  को 153 रुपए के ऊपर खरीदें और 148 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 157 रुपए एवं 163 रुपए है। यदि यह 148 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 144 रुपए एवं 136 रुपए आ सकता है। टेक महिंद्रा  को 466 रुपए के ऊपर खरीदें और 457 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 473 रुपए एवं 482 रुपए है। यदि यह 455 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 449 और 436 रुपए आ सकता है। मारुति सुजूकी  को 3550 रुपए के ऊपर खरीदें और 3531 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 3631 रुपए एवं 3694 रुपए है। यदि यह 3522 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 3486 और 3387 रुपए आ सकता है। अनु फार्मा  को 251 रुपए के ऊपर खरीदें और 247 रुपए के स्‍टॉप लॉ

सात शेयर आज ट्रेड के‍ लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 4 मार्च 2016 को टाटा स्‍टील, टाटा मोटर्स, जस्‍ट डॉयल, रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, महिंद्रा सीआईई, आदित्‍य बिड़ला नुवो और ग्‍लोबस स्पिरिटस बैंक पर दांव लगा सकते हैं। जस्‍ट डॉयल  को 670 रुपए के ऊपर खरीदें और 630 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 700 रुपए एवं 740 रुपए है। यदि यह 625 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 600 रुपए एवं 540 रुपए आ सकता है। रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रकचर  को 462 रुपए के ऊपर खरीदें और 454 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 468 रुपए एवं 477 रुपए है। यदि यह 454 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 447 रुपए एवं 433 रुपए आ सकता है। टाटा स्‍टील  को 289 रुपए के ऊपर खरीदें और 282 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 293 रुपए एवं 299 रुपए है। यदि यह 282 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 277 और 268 रुपए आ सकता है। आदित्‍य बिड़ला नुवो  को 751 रुपए के ऊपर खरीदें और 746 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 767 रुपए एवं 780 रुपए है। यदि यह 744 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 738 और 718 रुपए आ सकता है। महिंद्रा सीआईई  को 178 रुपए के ऊपर खरीदें और 1

आज छह शेयर कारोबार के‍ लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 2 मार्च 2016 को अरविंद, टाटा मोटर्स, जियोमैट्रिक, जी एंटरटेनमेंट, पीसी ज्‍वैलर और भारती एयरटेल पर दांव लगा सकते हैं। अरविंद  को 262 रुपए के ऊपर खरीदें और 253 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 271 रुपए एवं 282 रुपए है। यदि यह 251 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 243 रुपए एवं 226 रुपए आ सकता है। टाटा मोटर्स  को 316 रुपए के ऊपर खरीदें और 310 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 320 रुपए एवं 326 रुपए है। यदि यह 309 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 306 रुपए एवं 298 रुपए आ सकता है। जियोमैट्रिक  को 151 रुपए के ऊपर खरीदें और 149 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 155 रुपए एवं 158 रुपए है। यदि यह 149 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 146 और 142 रुपए आ सकता है। जी एंटरटेनमेंट  को 392 रुपए के ऊपर खरीदें और 385 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 397 रुपए एवं 405 रुपए है। यदि यह 385 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 380 और 367 रुपए आ सकता है। पीसी ज्‍वैलर  को 338 रुपए के ऊपर खरीदें और 325 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 351 रुपए एवं 365 रुपए है। यद

पांच शेयर आज दांव लगाने के‍ लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 26 फरवरी 2016 को सन फार्मा, पीएफसी, एचडीएफसी, क्राम्‍पटन ग्रीव्‍ज और स्‍मार्टलिंक नेटवर्क पर दांव लगा सकते हैं। सन फार्मा  को 878 रुपए के ऊपर खरीदें और 868 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 883 रुपए एवं 893 रुपए है। यदि यह 866 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 860 रुपए एवं 848 रुपए आ सकता है। पीएफसी  को 157 रुपए के ऊपर खरीदें और 154 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 159 रुपए एवं 162 रुपए है। यदि यह 154 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 151 और 147 रुपए आ सकता है। एचडीएफसी  को 1045 रुपए के ऊपर खरीदें और 1031 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1055 रुपए एवं 1069 रुपए है। यदि यह 1031 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1022 और 999 रुपए आ सकता है। क्राम्‍पटन ग्रीव्‍ज  को 129 रुपए के ऊपर खरीदें और 123 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 136 रुपए एवं 149 रुपए है। यदि यह 123 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 117 और 109 रुपए आ सकता है। स्‍मार्टलिंक नेटवर्क  को 96 रुपए के ऊपर खरीदें और 93 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 99 रुपए एवं 101 रुपए है। यदि

आज सात शेयर दांव लगाने के‍ लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 23 फरवरी 2016 को जस्‍ट डॉयल, बीएफ यूटीलिटी, ट्री हाउस एजुकेशन, आशापुरा माइनकैम, कैपिटल ट्रस्‍ट, भारत फोर्ज और कैपिटल ट्रस्‍ट पर दांव लगा सकते हैं। जस्‍ट डॉयल  को 560 रुपए के ऊपर खरीदें और 548 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 567 रुपए एवं 580 रुपए है। यदि यह 547 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 540 रुपए एवं 525 रुपए आ सकता है। बीएफ यूटीलिटी  को 512 रुपए के ऊपर खरीदें और 481 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 538 रुपए एवं 568 रुपए है। यदि यह 478 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 452 और 405 रुपए आ सकता है। ट्री हाउस एजुकेशन  को 87 रुपए के ऊपर खरीदें और 85 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 90 रुपए एवं 93 रुपए है। यदि यह 85 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 81 और 77 रुपए आ सकता है। आशापुरा माइनकैम  को 80 रुपए के ऊपर खरीदें और 77 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 84 रुपए एवं 87 रुपए है। यदि यह 77 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 74 और 68 रुपए आ सकता है। कैपिटल ट्रस्‍ट  को 216 रुपए के ऊपर खरीदें और 213 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 223 र