संदेश

NSE लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पांच शेयर 24 नवंबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 24 नवंबर 2016 हैवेल्‍स इंडिया, सेंचुरी टैक्‍सटाइल्‍स, व्‍हर्लपूल, वेदांता और रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर दांव लगा सकते हैं। सेंचुरी टैक्‍सटाइल्‍स को 735 रुपए के ऊपर खरीदें और 718 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 751 रुपए एवं 771 रुपए है। यदि यह 716 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 704 रुपए एवं 675 रुपए आ सकता है। वेदांता को 217 रुपए के ऊपर खरीदें और 214 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 220 रुपए एवं 223 रुपए है। यदि यह 214 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 211 और 207 रुपए आ सकता है। रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को 482 रुपए के ऊपर खरीदें और 472 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 495 रुपए एवं 513 रुपए है। यदि यह 470 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 460 और 440 रुपए आ सकता है। व्‍हर्लपूल को 935 रुपए के ऊपर खरीदें और 926 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 952 रुपए एवं 965 रुपए है। यदि यह 926 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 921 रुपए और 900 रुपए आ सकता है। हैवेल्‍स इंडिया को 328 रुपए के ऊपर खरीदें और 324 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 335 रुपए

छह शेयर 22 नवंबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 22 नवंबर 2016 भारती इंफ्राटेल, टोक्‍यो प्‍लास्‍ट इंटरनेशनल, डॉ. लाल पैथ लैब्‍स, बैंक ऑफ बड़ौदा, पेनेसिया बायॉटेक और अपर गंगेज शुगर पर दांव लगा सकते हैं। भारती इंफ्राटेल को 361 रुपए के ऊपर खरीदें और 358 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 365 रुपए एवं 371 रुपए है। यदि यह 357 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 353 रुपए एवं 347 रुपए आ सकता है। अपर गंगेज शुगर को 295 रुपए के ऊपर खरीदें और 289 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 308 रुपए एवं 325 रुपए है। यदि यह 287 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 276 और 256 रुपए आ सकता है। टोक्‍यो प्‍लास्‍ट इंटरनेशनल को 90 रुपए के ऊपर खरीदें और 84 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 96 रुपए एवं 104 रुपए है। यदि यह 83 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 78 और 68 रुपए आ सकता है। डॉ. लाल पैथ लैब्‍स को 1238 रुपए के ऊपर खरीदें और 1230 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1279 रुपए एवं 1325 रुपए है। यदि यह 1224 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1190 रुपए और 1141 रुपए आ सकता है। बैंक ऑफ बड़ौदा को 167 रुपए के ऊपर खरीदें और 160 रुपए के स

निफ्टी ने आठ हजार का स्‍तर तोड़ा तो बढ़ेगी मंदी

भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे सप्‍ताह भारी गिरावट के साथ बंद हुए। सरकार द्वारा विमुद्रीकरण के फैसले से कई कंपनियों के अगले तिमाही नतीजो पर नकारत्मक असर पड़ने की संभावना से बाजार में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। इसके अलावा अमरीका में अगले माह ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद में अमरीकी बांड एवं डॉलर इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है, जो भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए नकारात्मक संकेत है और इसी वजह से विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार बिकवाली देखी जा रही है। लंबे समय से बाजार को सपोर्ट देने वाले बैंकिंग सैक्‍टर ने ही पिछले सप्ताह बाजार में सबसे ज्यादा दबाव बनाया। दिग्गज प्राइवेट बैंकों में विदेशी निवेशकों द्वारा बिकवाली इस दबाव का प्रमुख कारण रहा। सप्ताह के अंत में निफ्टी एवं सेंसेक्स क्रमशः 8074/26150 के स्तर पर लगभग 2.68/2.49 फीसदी की साप्ताहिक गिरावट के साथ बंद हुए। इस सप्ताह के प्रमुख घटक: विदेशी निवेशकों का रुख बाजार की दिशा में मुख्य भूमिका निभाएगा, जो बाजार में लगातार बिकवाली करते नजर आ रहे है, गत सप्ताह भी उनके द्वारा लगभग 6000 करोड़ की भारी बिकवाली देखी गई। एफएंड

आठ शेयर 21 नवंबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 21 नवंबर 2016 एचपीसीएल, इंजीनियर्स इंडिया, गृह फाइनेंस, पैनासोनिक एनर्जी, अवध शुगर, पेट्रोनेट एलएनजी, भारत फाइनेंशियल और अपर गंगेज शुगर पर दांव लगा सकते हैं। पेट्रोनेट एलएनजी को 378 रुपए के ऊपर खरीदें और 372 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 382 रुपए एवं 389 रुपए है। यदि यह 370 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 367 रुपए एवं 358 रुपए आ सकता है। एचपीसीएल को 462 रुपए के ऊपर खरीदें और 455 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 467 रुपए एवं 474 रुपए है। यदि यह 454 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 450 और 440 रुपए आ सकता है। इंजीनियर्स इंडिया को 284 रुपए के ऊपर खरीदें और 278 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 292 रुपए एवं 300 रुपए है। यदि यह 276 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 271 और 260 रुपए आ सकता है। गृह फाइनेंस को 295 रुपए के ऊपर खरीदें और 292 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 300 रुपए एवं 305 रुपए है। यदि यह 289 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 283 रुपए और 280 रुपए आ सकता है। पैनासोनिक एनर्जी को 292 रुपए के ऊपर खरीदें और 288 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ

सात शेयर 17 नवंबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 17 नवंबर 2016 एशियन पेंटस, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, टेक महिंद्रा, चेन्‍नई पेट्रोलियम, अमर राजा बैटरीज, बजाज फाइनेंस और वोल्‍टास पर दांव लगा सकते हैं। एशियन पेंटस को 940 रुपए के ऊपर खरीदें और 926 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 950 रुपए एवं 969 रुपए है। यदि यह 924 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 914 रुपए एवं 890 रुपए आ सकता है। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को 476 रुपए के ऊपर खरीदें और 471 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 484 रुपए एवं 494 रुपए है। यदि यह 469 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 464 और 454 रुपए आ सकता है। टेक महिंद्रा को 445 रुपए के ऊपर खरीदें और 440 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 449 रुपए एवं 455 रुपए है। यदि यह 439 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 436 और 428 रुपए आ सकता है। चेन्‍नई पेट्रोलियम को 245 रुपए के ऊपर खरीदें और 241 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 250 रुपए एवं 255 रुपए है। यदि यह 241 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 238 रुपए और 231 रुपए आ सकता है। अमर राजा बैटरीज को 926 रुपए के ऊपर खरीदें और 920 रुपए के स्‍टॉप

छह शेयर 16 नवंबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 16 नवंबर 2016 भारत फोर्ज, बैंक ऑफ बड़ौदा, इनफिबीम इनकार्पोरेशन, ओरिएंट ब्रवेरीज, रेलीगेयर एंटरप्राइजेज और एसबीआई पर दांव लगा सकते हैं। भारत फोर्ज को 895 रुपए के ऊपर खरीदें और 877 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 913 रुपए एवं 936 रुपए है। यदि यह 875 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 860 रुपए एवं 830 रुपए आ सकता है। बैंक ऑफ बड़ौदा को 175 रुपए के ऊपर खरीदें और 171 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 178 रुपए एवं 183 रुपए है। यदि यह 171 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 168 और 162 रुपए आ सकता है। इनफिबीम इनकार्पोरेशन को 920 रुपए के ऊपर खरीदें और 913 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 965 रुपए एवं 997 रुपए है। यदि यह 911 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 885 और 835 रुपए आ सकता है। ओरिएंट ब्रेवरीज को 156 रुपए के ऊपर खरीदें और 153 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 163 रुपए एवं 170 रुपए है। यदि यह 152 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 148 रुपए और 138 रुपए आ सकता है। रेलीगेयर एंटरप्राइजेज को 262 रुपए के ऊपर खरीदें और 259 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्

सात शेयर 15 नवंबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 15 नवंबर 2016 सन फार्मा, जस्‍ट डॉयल, बिड़ला कार्पोरेशन, स्‍वान एनर्जी, इंडियाबुल्‍स रियल इस्‍टेट, जेबी कैमिकल्‍स एंड फार्मास्‍युटिकल्‍स और नेटको फार्मा पर दांव लगा सकते हैं। सन फार्मा को 696 रुपए के ऊपर खरीदें और 690 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 702 रुपए एवं 718 रुपए है। यदि यह 685 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 678 रुपए एवं 668 रुपए आ सकता है। जस्‍ट डॉयल को 406 रुपए के ऊपर खरीदें और 399 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 413 रुपए एवं 421 रुपए है। यदि यह 397 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 392 और 380 रुपए आ सकता है। बिड़ला कार्पोरेशन को 764 रुपए के ऊपर खरीदें और 749 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 779 रुपए एवं 801 रुपए है। यदि यह 746 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 735 और 710 रुपए आ सकता है। स्‍वान एनर्जी को 135 रुपए के ऊपर खरीदें और 132 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 140 रुपए एवं 145 रुपए है। यदि यह 132 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 128 रुपए और 123 रुपए आ सकता है। इंडियाबुल्‍स रियल इस्‍टेट को 73 रुपए के ऊपर खरीदें और 69 रुपए

छह शेयर 11 नवंबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 11 नवंबर 2016 एसबीआई, टाटा स्‍टील, बैंक ऑफ इंडिया, सिप प्रोजेक्‍टस, संगम इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक पर दांव लगा सकते हैं। टाटा स्‍टील को 439 रुपए के ऊपर खरीदें और 427 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 447 रुपए एवं 458 रुपए है। यदि यह 425 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 419 रुपए एवं 400 रुपए आ सकता है। बैंक ऑफ इंडिया को 125 रुपए के ऊपर खरीदें और 115 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 128 रुपए एवं 134 रुपए है। यदि यह 119 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 116 और 110 रुपए आ सकता है। सिप प्रोजेक्‍टस को 160 रुपए के ऊपर खरीदें और 157 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 163 रुपए एवं 165 रुपए है। यदि यह 157 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 153 और 150 रुपए आ सकता है। संगम इंडिया को 281 रुपए के ऊपर खरीदें और 278 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 288 रुपए एवं 298 रुपए है। यदि यह 278 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 272 रुपए और 263 रुपए आ सकता है। एसबीआई को 282 रुपए के ऊपर खरीदें और 276 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 287 रुपए एवं 295 रुपए है। यदि यह

नौ शेयर 10 नवंबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 10 नवंबर 2016 एसबीआई, डॉ. रेड्डी, श्रेयांस इंडस्‍ट्रीज, स्‍वान एनर्जी, कर्नाटक बैंक, सन फार्मा, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक और दीपक नाइट्रेट पर दांव लगा सकते हैं। एसबीआई को 262 रुपए के ऊपर खरीदें और 251 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 268 रुपए एवं 277 रुपए है। यदि यह 250 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 244 रुपए एवं 230 रुपए आ सकता है। डॉ. रेड्डी को 3295 रुपए के ऊपर खरीदें और 3185 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 3420 रुपए एवं 3565 रुपए है। यदि यह 3175 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 3060 और 2830 रुपए आ सकता है। श्रेयांस इंडस्‍ट्रीज को 104 रुपए के ऊपर खरीदें और 95 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 109 रुपए एवं 117 रुपए है। यदि यह 94 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 89 और 76 रुपए आ सकता है। स्‍वान एनर्जी को 128 रुपए के ऊपर खरीदें और 115 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 141 रुपए एवं 155 रुपए है। यदि यह 114 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 104 रुपए और 80 रुपए आ सकता है। कर्नाटक बैंक को 123 रुपए के ऊपर खरीदें और 117 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ

सात शेयर 9 नवंबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 9 नवंबर 2016 इंजीनियर्स इंडिया, टाटा मोटर्स, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, महाराष्‍ट्र स्‍टील, भगेरिया इंडस्‍ट्रीज, जीएनएफसी और डायमंड पावर इंफ्रा पर दांव लगा सकते हैं। इंजीनियर्स इंडिया को 263 रुपए के ऊपर खरीदें और 258 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 267 रुपए एवं 272 रुपए है। यदि यह 258 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 255 रुपए एवं 248 रुपए आ सकता है। टाटा मोटर्स को 346 रुपए के ऊपर खरीदें और 341 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 350 रुपए एवं 356 रुपए है। यदि यह 341 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 337 और 328 रुपए आ सकता है। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस को 980 रुपए के ऊपर खरीदें और 952 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1005 रुपए एवं 1040 रुपए है। यदि यह 948 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 925 और 870 रुपए आ सकता है। महाराष्‍ट्र स्‍टील को 189 रुपए के ऊपर खरीदें और 186 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 199 रुपए एवं 205 रुपए है। यदि यह 186 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 183 रुपए और 170 रुपए आ सकता है। भगेरिया इंडस्‍ट्रीज को 406 रुपए के ऊपर खरीदें और 403

सात शेयर 8 नवंबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 8 नवंबर 2016 दिवान हाउसिंग फाइनेंस, आईटीसी, क्रॉम्‍पटन ग्रीव्‍ज, गरवारे वॉल रोप्‍स, इंडियन हुम पाइप, एप्‍टेक और फैडरल-मोगल गायटेज पर दांव लगा सकते हैं। दिवान हाउसिंग फाइनेंस को 313 रुपए के ऊपर खरीदें और 310 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 317 रुपए एवं 322 रुपए है। यदि यह 309 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 306 रुपए एवं 299 रुपए आ सकता है। आईटीसी को 257 रुपए के ऊपर खरीदें और 254 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 261 रुपए एवं 266 रुपए है। यदि यह 253 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 250 और 244 रुपए आ सकता है। क्रॉम्‍पटन ग्रीव्‍ज को 86 रुपए के ऊपर खरीदें और 83 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 89 रुपए एवं 92 रुपए है। यदि यह 83 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 80 और 75 रुपए आ सकता है। गरवारे वॉल रोप्‍स को 546 रुपए के ऊपर खरीदें और 541 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 552 रुपए एवं 561 रुपए है। यदि यह 541 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 536 रुपए और 527 रुपए आ सकता है। इंडियन हुम पाइप को 807 रुपए के ऊपर खरीदें और 802 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इस

चार शेयर 21 अक्‍टूबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 21 अक्‍टूबर 2016 डेल्‍टा कॉर्प, अदानी पोर्टस, आईसीआईसीआई बैंक और कैलटॉन टेक साल्‍यूशंस पर दांव लगा सकते हैं। अदानी पोर्टस को 286 रुपए के ऊपर खरीदें और 279 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 291 रुपए एवं 297 रुपए है। यदि यह 278 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 275 रुपए एवं 265 रुपए आ सकता है। आईसीआईसीआई बैंक को 278 रुपए के ऊपर खरीदें और 274 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 281 रुपए एवं 286 रुपए है। यदि यह 273 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 270 और 265 रुपए आ सकता है। कैलटॉन टेक साल्‍यूशंस को 119 रुपए के ऊपर खरीदें और 113 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 124 रुपए एवं 130 रुपए है। यदि यह 113 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 109 और 100 रुपए आ सकता है। डेल्‍टा कॉर्प को 182 रुपए के ऊपर खरीदें और 178 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 185 रुपए एवं 189 रुपए है। यदि यह 177 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 175 रुपए और 168 रुपए आ सकता है।

चार शेयर 20 अक्‍टूबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 20 अक्‍टूबर 2016 टाटा कैमिकल्‍स,  जीएनएफसी,  इंफो एज और आरको टैक पर दांव लगा सकते हैं। टाटा कैमिकल्‍स को 568 रुपए के ऊपर खरीदें और 558 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 576 रुपए एवं 586 रुपए है। यदि यह 556 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 550 रुपए एवं 535 रुपए आ सकता है। जीएनएफसी को 227 रुपए के ऊपर खरीदें और 221 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 232 रुपए एवं 239 रुपए है। यदि यह 220 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 216 और 208 रुपए आ सकता है। इंफो एज को 886 रुपए के ऊपर खरीदें और 881 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 905 रुपए एवं 922 रुपए है। यदि यह 879 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 869 और 849 रुपए आ सकता है। आरको टैक को 355 रुपए के ऊपर खरीदें और 352 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 385 रुपए एवं 410 रुपए है। यदि यह 352 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 335 रुपए और 310 रुपए आ सकता है।

सात शेयर 19 अक्‍टूबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 19 अक्‍टूबर 2016 एलआईसी हाउसिंग, अदानी पोर्टस, दिवान हाउसिंग, जीएनए, सुखजीत स्‍टार्च, वीएफएल और इंडियन हुम पाइप पर दांव लगा सकते हैं। एलआईसी हाउसिंग को 616 रुपए के ऊपर खरीदें और 601 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 623 रुपए एवं 635 रुपए है। यदि यह 598 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 592 रुपए एवं 575 रुपए आ सकता है। अदानी पोर्टस को 268 रुपए के ऊपर खरीदें और 262 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 273 रुपए एवं 279 रुपए है। यदि यह 260 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 257 और 248 रुपए आ सकता है। दिवान हाउसिंग फाइनेंस को 325 रुपए के ऊपर खरीदें और 319 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 329 रुपए एवं 335 रुपए है। यदि यह 318 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 315 और 308 रुपए आ सकता है। जीएनए को 259 रुपए के ऊपर खरीदें और 256 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 268 रुपए एवं 277 रुपए है। यदि यह 256 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 250 रुपए और 240 रुपए आ सकता है। सुखजीत स्‍टार्च को 363 रुपए के ऊपर खरीदें और 360 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 380 रुपए एव

छह शेयर 18 अक्‍टूबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 18 अक्‍टूबर 2016 अबान ऑफशोर,  आईसीआईसीआई बैंक, दिवान हाउसिंग, साउथ इंडिया प्रोजेक्‍टस, एनकी व्‍हील और जीएनएफसी पर दांव लगा सकते हैं। अबान ऑफशोर को 280 रुपए के ऊपर खरीदें और 272 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 286 रुपए एवं 295 रुपए है। यदि यह 270 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 264 रुपए एवं 254 रुपए आ सकता है। आईसीआईसीआई बैंक को 259 रुपए के ऊपर खरीदें और 254 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 263 रुपए एवं 268 रुपए है। यदि यह 253 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 250 और 242 रुपए आ सकता है। दिवान हाउसिंग फाइनेंस को 308 रुपए के ऊपर खरीदें और 303 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 312 रुपए एवं 317 रुपए है। यदि यह 302 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 299 और 292 रुपए आ सकता है। एनकी व्‍हील को 196 रुपए के ऊपर खरीदें और 193 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 206 रुपए एवं 215 रुपए है। यदि यह 193 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 187 रुपए और 176 रुपए आ सकता है। साउथ इंडिया प्रोजेक्‍टस को 158 रुपए के ऊपर खरीदें और 154 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य

पांच शेयर 17 अक्‍टूबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 17 अक्‍टूबर 2016 पोद्दार पिगमेंटस, गेल, दिवान हाउसिंग, ऑटो कार्पोरेशन गोवा और पेट्रोनेट एलएनजी पर दांव लगा सकते हैं। गेल को 432 रुपए के ऊपर खरीदें और 424 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 437 रुपए एवं 444 रुपए है। यदि यह 422 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 419 रुपए एवं 410 रुपए आ सकता है। दिवान हाउसिंग फाइनेंस को 303 रुपए के ऊपर खरीदें और 295 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 308 रुपए एवं 316 रुपए है। यदि यह 293 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 288 और 276 रुपए आ सकता है। पेट्रोनेट एलएनजी को 403 रुपए के ऊपर खरीदें और 395 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 409 रुपए एवं 418 रुपए है। यदि यह 393 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 388 और 374 रुपए आ सकता है। ऑटो कार्पोरेशन गोवा को 682 रुपए के ऊपर खरीदें और 677 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 714 रुपए एवं 739 रुपए है। यदि यह 676 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 658 रुपए और 622 रुपए आ सकता है। पोद्दार पिगमेंटस को 238 रुपए के ऊपर खरीदें और 234 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 244 रुपए एवं 250 रुप

पांच शेयर 14 अक्‍टूबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 14 अक्‍टूबर 2016 सुनील हाईटेक, जस्‍ट डॉयल, ओएनजीसी, सिंगर इंडिया और पेट्रोनेट एलएनजी पर दांव लगा सकते हैं। जस्‍ट डॉयल को 456 रुपए के ऊपर खरीदें और 447 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 462 रुपए एवं 472 रुपए है। यदि यह 445 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 439 रुपए एवं 425 रुपए आ सकता है। पेट्रोनेट एलएनजी को 382 रुपए के ऊपर खरीदें और 376 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 387 रुपए एवं 394 रुपए है। यदि यह 375 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 371 और 360 रुपए आ सकता है। ओएनजीसी को 273 रुपए के ऊपर खरीदें और 270 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 276 रुपए एवं 280 रुपए है। यदि यह 268 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 263 और 260 रुपए आ सकता है। सिंगर इंडिया को 222 रुपए के ऊपर खरीदें और 219 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 229 रुपए एवं 235 रुपए है। यदि यह 219 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 216 रुपए और 208 रुपए आ सकता है। सुनील हाईटेक को 408 रुपए के ऊपर खरीदें और 404 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 418 रुपए एवं 430 रुपए है। यदि यह 404 रुपए के नीच

आठ शेयर 13 अक्‍टूबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 10 अक्‍टूबर 2016 को सुनील हाइटेक इंजीनियर्स, अबान ऑफशोर, पीसी ज्‍वैलर, यूनिकैम लैब, डिशमैन फार्मा, केयर रेटिंग और टाटा कम्‍युनिकेशंस पर दांव लगा सकते हैं। टाटा कम्‍युनिकेशंस को 650 रुपए के ऊपर खरीदें और 635 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 659 रुपए एवं 672 रुपए है। यदि यह 632 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 624 रुपए एवं 605 रुपए आ सकता है। अबान ऑफशोर को 256 रुपए के ऊपर खरीदें और 243 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 267 रुपए एवं 282 रुपए है। यदि यह 241 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 230 और 212 रुपए आ सकता है। पीसी ज्‍वैलर को 521 रुपए के ऊपर खरीदें और 508 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 532 रुपए एवं 545 रुपए है। यदि यह 505 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 497 और 476 रुपए आ सकता है। यूनिकैम लैब को 289 रुपए के ऊपर खरीदें और 286 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 298 रुपए एवं 304 रुपए है। यदि यह 286 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 283 रुपए और 272 रुपए आ सकता है। केयर रेटिंग को 1533 रुपए के ऊपर खरीदें और 1524 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका ल

पांच शेयर 10 अक्‍टूबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 10 अक्‍टूबर 2016 को टाटा स्‍टील, एस्‍कॉर्टस, ओरिएंट बेवेर, अतुल ऑटो और गीतांजलि जैम्‍स पर दांव लगा सकते हैं। टाटा स्‍टील को 408 रुपए के ऊपर खरीदें और 400 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 412 रुपए एवं 418 रुपए है। यदि यह 400 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 396 रुपए एवं 385 रुपए आ सकता है। गीतांजलि जैम्‍स को 85 रुपए के ऊपर खरीदें और 80 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 88 रुपए एवं 92 रुपए है। यदि यह 80 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 77 और 72 रुपए आ सकता है। ओरिएंट बेवेर को 139 रुपए के ऊपर खरीदें और 136 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 154 रुपए एवं 163 रुपए है। यदि यह 136 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 130 और 116 रुपए आ सकता है। अतुल ऑटो को 485 रुपए के ऊपर खरीदें और 480 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 495 रुपए एवं 505 रुपए है। यदि यह 480 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 475 रुपए और 462 रुपए आ सकता है। एस्‍कॉर्टस को 400 रुपए के ऊपर खरीदें और 393 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 406 रुपए एवं 414 रुपए है। यदि यह 391 रुपए के नीचे रहता

आठ शेयर 7 अक्‍टूबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 7 अक्‍टूबर 2016 को एचपीसीएल, आईओसी, बीपीसीएल, गेल, वेदांता, एनकी व्‍हील, गोवा कार्बन और यस बैंक पर दांव लगा सकते हैं। गेल को 416 रुपए के ऊपर खरीदें और 410 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 422 रुपए एवं 430 रुपए है। यदि यह 408 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 404 रुपए एवं 396 रुपए आ सकता है। एचपीसीएल को 454 रुपए के ऊपर खरीदें और 448 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 461 रुपए एवं 472 रुपए है। यदि यह 446 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 440 और 428 रुपए आ सकता है। वेदांता को 198 रुपए के ऊपर खरीदें और 195 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 202 रुपए एवं 206 रुपए है। यदि यह 195 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 192 और 185 रुपए आ सकता है। गोवा कार्बन को 136 रुपए के ऊपर खरीदें और 130 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 145 रुपए एवं 155 रुपए है। यदि यह 128 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 122 रुपए और 108 रुपए आ सकता है। बीपीसीएल को 670 रुपए के ऊपर खरीदें और 666 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 685 रुपए एवं 700 रुपए है। यदि यह 664 रुपए के नीचे रहता है