संदेश

सेंसेक्‍स तोड़ेगा बिगबुल का रिकॉर्ड !

चित्र
भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के बैरोमीटर बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज ने अब तक कई इतिहास बनाए और बिगाड़े हैं। इस समय निवेशकों, ऑपरेटरों और संस्‍थागत निवेशकों के मन में एक ही बात चल रही है कि क्‍या बीएसई सेंसेक्‍स एक हजार अंक बढ़ने के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ेगा या नहीं क्‍योंकि सेंसेक्‍स ने 15 हजार का स्‍तर छूने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा है और इस समय उम्‍मीद भी यही है कि कूच जारी रहेगी। बिगबुल हर्षद मेहता ने बीएसई सेंसेक्‍स को केवल 16 दिन में एक हजार अंक का सफर तय करा दिया था और 30 मार्च 1992 को बीएसई सेंसेक्‍स तीन हजार से चार हजार अंक पहुंच गया था। यह बढ़त हर्षद मेहता के अलावा उदार निर्यात आयात नीति की देन थी। बीएसई सेंसेक्‍स का आज 12 वां दिन है और इस समय यह 17796 पर है, जो कुछ समय पहले 15868 तक था। देखना है क्‍या सेंसेक्‍स की एक हजार अंक की बढ़त हर्षद मेहता का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं। यहां एक बात और याद आती है कि हर्षद मेहता ने अपने समय में यह कहा था कि बीएसई का सेंसेक्‍स आने वाले 15/20 साल में 25 हजार से ऊपर पहुंच जाएगा और आज सारे विश्‍लेषक यही बात कह रहे हैं कि सेंसेक्‍स 25 हजार पह

नई ऊंचाई देखेगा रामकृष्‍ण फोर्जिंग्‍स

चित्र
कोलकाता स्थित कास्टिंग और फोर्जिंग कारोबार से जुड़ी कंपनी रामकृष्‍ण फोर्जिंग्‍स में अब ऑपरेटर सक्रिय हैं और इस समय अपने अब तक के उच्‍च स्‍तर पर बिक रहा यह शेयर पिछले कुछ दिनों से ऑपरेटरों की नजरों में था। आज इस कंपनी का शेयर अपने एक साल के उच्‍च स्‍तर पर जाने के बाद 195 रुपए में बिक रहा है जो कल 187 रुपए पर बंद हुआ था। आज सुबह यह नीचे में 180 रुपए था जबकि ऊपर में 201 रुपए। 30 जून 2007 को पूरी हुई तिमाही में इस कंपनी ने 39.35 करोड़ रुपए की बिक्री पर 2.55 करोड़ रूपए का शुद्ध लाभ कमाया। कंपनी की इक्विटी 15.20 करोड़ रुपए है। ऑपरेटरों पर भरोसा करें तो उनका कहना है कि फोर्जिंग क्षेत्र की सभी कंपनियों में यह एक बेहतर कंपनी है और लांग टर्म में इसका भाव लक्ष्‍य 500 रुपए प्रति शेयर रखा गया है।

कमाना है तो यहां करें निवेश

चित्र
हम आपको यहां पांच कंपनियों के नाम बता रहे हैं जिनमें जल्‍दी ही आपको बढि़या बढ़त दिखाई देगी। इन कंपनियों में निवेश कर आप मुनाफा कमा सकते हैं। शेयर बाजार में आई मौजूदा नॉन स्‍टॉप तेजी के माहौल में यह ध्‍यान रखें कि निवेश को लंबे समय के लिए न रोककर ट्रेडिंग करें और मुनाफा वसूली से पीछे नहीं हटें अन्‍यथा हो सकता है आपकी जेब में आने वाला लाभ किसी और की जेब में चला जाए। जेके लक्ष्‍मी सीमेंट मंगलम सीमेंट पेट्रोनेट एलएनजी सीएट आइडिया

शेयर बाजार में तेजी जारी रहेगी झटकों के साथ

चित्र
हितेंद्र वासुदेव भारतीय शेयर बाजार बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज के सेंसेक्‍स ने पिछले सप्‍ताह 15683 अंक की ऊंचाई को छूआ जो पहले सालाना लक्ष्‍य 15615 को पार कर गया। कैलेंडर वर्ष 2007 के लिए स्‍तर 15615 था। यह स्‍तर हमने आपको इस साल जनवरी में ही बता दिया था। वर्ष 2007 के लिए दूसरा लक्ष्‍य 20851 अंक का है। हालांकि, यह सब भावों के हलचल पर निर्भर है। इस दौरान बाजार में करेक्‍शन के दौर दिखेंगे जो उतार चढ़ाव के होंगे। सेंसेक्‍स ने 144 कैलेंडर दिनों में अपने पिछले ऊपरी स्‍तर 14724 को पीछे छोड़ दिया। अंक संख्‍या 144 फिबोनासी संख्‍या है। हालांकि, अब आगे सेंसेक्‍स में करेक्‍शन देखने को मिलेगा और यह 14724 से नीचे आ भी आ सकता है लेकिन करेक्‍शन इसमें नई संभावनाओं को पैदा करेगा और यह बढ़त को नहीं छोड़ पाएगा। यानी सेंसेक्‍स करेक्‍शन के बाद ऊपर उठेगा। सेंसेक्‍स जब तक 12300 से नीचे नहीं आता और कैलेंडर वर्ष 2007 में इस स्‍तर से नीचे बंद नहीं होता घबराने की कोई बात नहीं है। जबकि इसके विपरीत स्थिति में यह 12300 से नीचे रहता है तो लंबी अवधि में नुकसान बढ़ सकता है। गहरे करेक्‍शन के बाद हर ब्रेकआउट वेव्‍स का विस्

सीमेंट के लौटे दिन

चित्र
केंद्र सरकार ने वित्‍त वर्ष 2007/08 का बजट पेश करते समय जिस तरह सीमेंट उत्‍पादकों को हड़काया था, उससे हमें सीमेंट निर्माताओं के साथ सहानुभूति हो रही थी कि ये बेचारे तो मारे गए। लेकिन सरकार ने जल्‍दी ही बात पलटी और अनेक मीठी मीठी बातें कर सीमेंट उत्‍पादक कंपनियों के मूड को अच्‍छा कर दिया। इसके बाद तो सीमेंट के भावों के साथ इन कंपनियों के शेयरों के दाम भी चढ़ने लगे। सीमेंट क्षेत्र के मुख्‍य कंपनी एसीसी अपने कार्य परिणाम 19 जुलाई को घोषित करने जा रही है और जो आरंभिक संकेत मिले हैं, उससे पता चलता है कि सभी सीमेंट कंपनियां बेहतर नतीजे देंगी। कल एसीसी के नतीजे के साथ सीमेंट कंपिनयों के भावों में चमक आने के पूरे आसार हैं। एसीसी की इस तिमाही में शुद्ध बिक्री 1462 करोड़ रूपए से 1810 करोड़ रूपए, शुद्ध लाभ 259 करोड़ रूपए से 353 करोड़ रूपए पहुंचने का अनुमान है। सीमेंट मैन्‍युफैक्‍चरर्स एसोसिएशन का कहना है कि मई में सीमेंट की बिक्री 10.6 फीसदी बढ़कर 142.1 लाख टन पहुंच गई और इस वित्‍त वर्ष के आखिर तक सीमेंट क्षमता में 180/200 लाख टन की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। रियल सेक्‍टर, स्‍पेशल इकॉनामिक जोन्‍

आग लगेगी यहां

चित्र
दिवान हाउसिंग : दिवान हाउसिंग इस समय 80 रुपए के भाव पर कंसोलिडेशन हो रहा है और इस समूह की कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर लिमिटेड के शेयर बाजार में सूचीबद्ध यानी लिस्टिंग होने का इंतजार किया जा रहा है। इस कंपनी का पब्लिक इश्‍यू 28 जून 2007 को खुला था और कट प्राइस 500 रुपए तय हुआ है। हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर लिमिटेड के अगले सप्‍ताह शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने की संभावना है। इस सूचीबद्धता के समय दिवान हाउसिंग 120/125 रुपए के स्‍तर पर पहुंच जाए तो अचरज नहीं करें। दिवान हाउसिंग हर नरमी के साथ लेते रहें और इंतजार करें केवल चंद दिनों का, जब आपको मिलेगा बेहतर रिटर्न। श्रेई इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर : इस समय 98/100 रुपए के बीच यह शेयर कंसोलिडेशन हो रहा है और सर्किट सीमा बढ़ाकर वापस 20 फीसदी कर दी गई है। लंबे समय बाद चले इस शेयर पर सटोरिएं की नजरें लगी हुई हैं। ढ़ेरों निवेशक इस कंपनी में अपने निवेश को लेकर थक गए थे और ज्‍यादातर शेयर 95/103 रुपए के बीच बिक चुके हैं जो अब पंटरों के हाथों में हैं। श्रेई इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के शेयर खरीदकर आप भी पंटरों की रेस में भाग ले सकते ह

एक का दो

चित्र
पेट्रोनेट एलएनजी कंपनी का शेयर आज 60.40 रुपए पर बंद हुआ है। अपने क्षेत्र की इस बेहतर कंपनी के बारे में यह कहा जा सकता है कि हर गिरावट पर इसके शेयर खरीदते रहें। अगले छह महीने में ऑपरेटर और पंटर पेट्रोनेट एलएनजी के शेयर का भाव 120/125 रुपए पहुंचाने की इच्‍छा रखते हैं। आइडिया सेलुलर आदित्‍य बिड़ला समूह की यह एक बेहतर कंपनी कही जा सकती है। वाह मनी ब्‍लॉग पर पहले भी हम इस कंपनी की चर्चा कर चुके हैं। आइडिया सेलुलर में एक बार फिर मूवमेंट दिख रहा है, जल्‍दी ही इसके शेयर का भाव 150 रुपए तक जा सकता है। सेल स्‍टील क्षेत्र का एक बेहतर स्‍टॉक कहा जा सकता है। तकरीबन 155 रुपए में मिल रहा यह स्‍टॉक बेहतर मुनाफा देगा। हमारी राय में सेल आपको आने वाले कुछ दिनों में दो सौ रुपए के पार दिखाई दे तो अचरज न करें।