संदेश

आज चार शेयर दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 30 नवंबर 2015 को एसकेएस माइक्रोफाइनेंस, टाटा एलेक्‍सी, नेलको और श्रीराम ट्रांसपोर्ट पर दांव लगा सकते हैं। एसकेएस माइक्रोफाइनेंस  को 456 रुपए के ऊपर खरीदें और 448 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 461 रुपए एवं 468 रुपए है। यदि यह 446 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 443 रुपए एवं 435 रुपए आ सकता है। टाटा एलेक्‍सी  को 1970 रुपए के ऊपर खरीदें और 1933 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 1995 रुपए एवं 2033 रुपए है। यदि यह 1928 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1905 रुपए एवं 1855 रुपए आ सकता है। नेलको  को 115 रुपए के ऊपर खरीदें और 109 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 119 रुपए एवं 125 रुपए है। यदि यह 108 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 105 और 99 रुपए आ सकता है। श्रीराम ट्रांसपोर्ट  को 875 रुपए के ऊपर खरीदें और 868 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 890 रुपए एवं 903 रुपए है। यदि यह 865 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 860 और 838 रुपए आ सकता है।

पांच शेयर जिन पर आज लगा सकते हैं दांव

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 27 नवंबर 2015 को नीता जिलेटिन, जेट एयरवेज, भारती इंफ्राटेल, सेटको ऑटो और टाटा मोटर्स पर दांव लगा सकते हैं। जेट एयरवेज  को 510 रुपए के ऊपर खरीदें और 492 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 518 रुपए एवं 532 रुपए है। यदि यह 492 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 483 रुपए एवं 462 रुपए आ सकता है। टाटा मोटर्स  को 426 रुपए के ऊपर खरीदें और 417 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 432 रुपए एवं 440 रुपए है। यदि यह 417 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 411 रुपए एवं 398 रुपए आ सकता है। भारती इंफ्राटेल  को 403 रुपए के ऊपर खरीदें और 396 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 414 रुपए एवं 428 रुपए है। यदि यह 394 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 385 और 368 रुपए आ सकता है। नीता जिलेटिन  को 160 रुपए के ऊपर खरीदें और 157 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 173 रुपए एवं 183 रुपए है। यदि यह 157 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 150 और 140 रुपए आ सकता है। सेटको ऑटो  को 223 रुपए के ऊपर खरीदें और 218 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 227 रुपए एवं 230 रुपए है। यदि यह 21

आज दांव लगाने के लिए चार शेयर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 26 नवंबर 2015 को रिलायंस कैपिटल, चेन्‍नई पेट्रो, अमरराजा बैट्रीज और गति पर दांव लगा सकते हैं। रिलायंस कैपिटल  को 426 रुपए के ऊपर खरीदें और 418 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 431 रुपए एवं 438 रुपए है। यदि यह 418 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 412 रुपए एवं 402 रुपए आ सकता है। चेन्‍नई पेट्रो  को 184 रुपए के ऊपर खरीदें और 177 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 190 रुपए एवं 197 रुपए है। यदि यह 177 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 172 रुपए एवं 164 रुपए आ सकता है। अमरराजा बैट्रीज  को 880 रुपए के ऊपर खरीदें और 873 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 892 रुपए एवं 903 रुपए है। यदि यह 872 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 867 और 850 रुपए आ सकता है। गति  को 154 रुपए के ऊपर खरीदें और 151 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 158 रुपए एवं 161 रुपए है। यदि यह 151 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 148 और 144 रुपए आ सकता है।

सात शेयर आज दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 24 नवंबर 2015 को पेट्रोनेट एलएनजी, इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस, नेलको, वालचंदनगर, मजदा, टाटा मोटर्स डीवीआर और गेल पर दांव लगा सकते हैं। इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस  को 682 रुपए के ऊपर खरीदें और 669 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 690 रुपए एवं 700 रुपए है। यदि यह 667 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 660 रुपए एवं 640 रुपए आ सकता है। गेल  को 364 रुपए के ऊपर खरीदें और 357 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 371 रुपए एवं 381 रुपए है। यदि यह 355 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 349 रुपए एवं 335 रुपए आ सकता है। पेट्रोनेट एलएनजी  को 234 रुपए के ऊपर खरीदें और 229 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 239 रुपए एवं 245 रुपए है। यदि यह 229 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 224 और 216 रुपए आ सकता है। नेल्‍को  को 95 रुपए के ऊपर खरीदें और 89 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 99 रुपए एवं 104 रुपए है। यदि यह 89 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 85 और 76 रुपए आ सकता है। वालचंदनगर  को 151 रुपए के ऊपर खरीदें और 148 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 155 र

छह शेयर आज कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 23 नवंबर 2015 को आरपीजी लाइफ साइंसेज, इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस, सेटको ऑटो, जेट एयरवेज, इंटेलेक्‍ट डिजाइन एरेना और गेल पर दांव लगा सकते हैं। इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस  को 658 रुपए के ऊपर खरीदें और 646 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 675 रुपए एवं 698 रुपए है। यदि यह 642 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 630 रुपए एवं 605 रुपए आ सकता है। गेल  को 352 रुपए के ऊपर खरीदें और 343 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 364 रुपए एवं 380 रुपए है। यदि यह 343 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 330 रुपए एवं 310 रुपए आ सकता है। सेटको ऑटो  को 209 रुपए के ऊपर खरीदें और 206 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 213 रुपए एवं 217 रुपए है। यदि यह 206 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 202 और 199 रुपए आ सकता है। जेट एयरवेज  को 459 रुपए के ऊपर खरीदें और 454 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 475 रुपए एवं 494 रुपए है। यदि यह 454 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 439 और 420 रुपए आ सकता है। इंटेलेक्‍ट डिजाइन एरेना  को 275 रुपए के ऊपर खरीदें और 267 रुपए के स्‍टॉप लॉस के