संदेश

दलाल स्‍ट्रीट लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजेश एक्सपोर्टस, नाटको फार्मा पर रखें नजर

तकनीकी विश् ‍ लेषक राजीव गुप्‍ता ने 23 जून 2014 से शुरु हो रहे नए सप्‍ताह में  राजेश एक्‍सपोर्टस और नाटको फार्मा पर नजर रखने की सलाह दी है। निफ्टी: 7511 पर स्थित निफ्टी बढत   में ही   बनी हुई है। अल्प प्रवृत्ति यद्यपि हल्के दबाव में है।  7485  और 7385  के स्तर पर इसे समर्थन प्राप्त हो सकता    है।   इसके    नीचे जाने पर इसमें दबाव बढ़ सकता    है। ऊपर में 7665  और 7700  के प्रतिरोध (रेजिस्‍टेंस) महत्त्वपूर्ण हैं और इसके ऊपर जाने पर यह 7770 और 7825 तक जा सकती है।   राजेश एक्‍सपोर्टस: 183 पर स्थित इस शेयर की अल्प से मुख्य   प्रवृत्ति   बढ़त    में बनी   हुई    है और इसने बढ़त की वजह से 183  का ही   उच्च    स्तर   बनाया।   नीचे    में 160 - 148 - 140  के    समर्थन    महत्वपूर्ण हैं। बढ़त   जारी रहने   पर   यह   ऊपर में 200 - 230  तक जा सकता है।   नाटको फार्मा: 1130 पर स्थित यह शेयर बढ़त    में बना हुआ है और इसने 1210  का टॉप   बनाया है।    अल्प से मुख्य प्रवृत्ति बढत    में बनी हुई है। नीचे    में 1090  और 1045  के    समर्थन    महत्वपूर्ण हैं। बढ़त जारी रहने पर यह ऊपर

आज दांव लगाएं इन 6 शेयरों पर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 20 जून 2014 को मैक्‍स इंडिया, इंडसइंड बैंक, यूपीएल, टाटा मोटर्स डीवीआर, सोनाटा सॉफ्टवेयर और केशोराम इंडस्‍ट्रीज पर दांव लगा सकते हैं। इंडसइंड बैंक को 560 रुपए के ऊपर खरीदें और 550 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 564 रुपए एवं 572 रुपए है। यदि यह 549 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 545 रुपए एवं 535 रुपए आ सकता है। यूपीएल को 325 रुपए के ऊपर खरीदें और 320 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 329 रुपए एवं 334 रुपए है। यदि यह 319 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 316 और 306 रुपए आ सकता है। टाटा मोटर्स डीवीआर 318 रुपए के ऊपर खरीदें और 314 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 337 एवं 338 रुपए है। यदि यह 313 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 305 और 293 रुपए आ सकता है। सोनाटा सॉफ्टवेयर को 75 रुपए के ऊपर खरीदें और 73 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 77 एवं 80 रुपए है। यदि यह 73 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 70 रुपए और 67 रुपए आ सकता है। केशोराम इंडस्‍ट्रीज को 100 रुपए के ऊपर खरीदें और 98 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 104

10 शेयर आज दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 19 जून 2014 को रिलायंस कम्‍युनिकेशंस, सिप्‍ला, हिंडाल्‍को, कैम्‍पर एंड अलॉयड प्रॉडक्‍टस, सीसीएल इंटरनेशनल, पुंज लॉयड, एचएसआईएल, गेल, जी एंटरटेनमेंट और आईएफबी एग्रो पर दांव लगा सकते हैं। रिलायंस कम्‍युनिकेशंस को 152 रुपए के ऊपर खरीदें और 150 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 155 रुपए एवं 159 रुपए है। यदि यह 150 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 147 रुपए एवं 142 रुपए आ सकता है। सिप्‍ला को 433 रुपए के ऊपर खरीदें और 428 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 438 रुपए एवं 453 रुपए है। यदि यह 423 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 415 और 408 रुपए आ सकता है। हिंडाल्‍को 168 रुपए के ऊपर खरीदें और 165 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 170 एवं 174 रुपए है। यदि यह 165 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 163 और 159 रुपए आ सकता है। कैम्‍पर एंड अलॉयड प्रॉडक्‍टस (बीएसई कोड 500078) को 260 रुपए के ऊपर खरीदें और 258 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 278 एवं 293 रुपए है। यदि यह 258 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 244 रुपए और 225 रुपए आ सकता है। सीस

आज इन 9 शेयरों पर लगाएं दांव

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 18 जून 2014 को एशियन पेंटस, ओएनजीसी, जेके टायर, हिमतसिंगका सेडे, रेपको होम, अंबुजा सीमेंटस, आईआरबी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, सूर्यालक्ष्‍मी काटॅन मिल्‍स और सेसा स्‍टरलाइट पर दांव लगा सकते हैं। एशियन पेंटस को 563 रुपए के ऊपर खरीदें और 554 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 569 रुपए एवं 579 रुपए है। यदि यह 552 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 547 रुपए एवं 535 रुपए आ सकता है। ओएनजीसी को 447 रुपए के ऊपर खरीदें और 438 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 452 रुपए एवं 461 रुपए है। यदि यह 436 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 432 और 420 रुपए आ सकता है। जेके टायर 296 रुपए के ऊपर खरीदें और 289 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 303 एवं 312 रुपए है। यदि यह 287 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 282 और 268 रुपए आ सकता है। हिमतसिंगका सेडे को 74 रुपए के ऊपर खरीदें और 69 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 77 एवं 82 रुपए है। यदि यह 69 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 66 रुपए और 58 रुपए आ सकता है। रेपको होम को 417 रुपए के ऊपर खरीदें और 415 रुपए के स्

10 शेयर आज दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 17 जून 2014 को गरवारे वॉल रोप्‍स, गेल, रिलायंस कैपिटल, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, डीबी रियलटी, टाटा पावर, इंद्रप्रस्‍थ गैस, मोर्यो इंडस्‍ट्रीज, क्राम्‍पटन ग्रीव्‍ज और सेसा स्‍टरलाइट पर दांव लगा सकते हैं। गेल को 435 रुपए के ऊपर खरीदें और 426 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 440 रुपए एवं 448 रुपए है। यदि यह 425 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 421 रुपए एवं 408 रुपए आ सकता है। रिलायंस कैपिटल को 622 रुपए के ऊपर खरीदें और 604 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 631 रुपए एवं 647 रुपए है। यदि यह 602 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 592 और 566 रुपए आ सकता है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 311 रुपए के ऊपर खरीदें और 305 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 315 एवं 321 रुपए है। यदि यह 304 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 300 और 293 रुपए आ सकता है। डीबी रियलटी को 104 रुपए के ऊपर खरीदें और 96 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 109 एवं 116 रुपए है। यदि यह 96 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 90 रुपए और 80 रुपए आ सकता है। टाटा पावर को 106 रुपए के ऊप

आज 9 शेयर दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 16 जून 2014 को हिंदुस्‍तान यूनिंलीवर, क्‍युमिंस इंडिया, पेट्रोनेट एलएनजी, कापैक फार्मा, सुपीरियर इंडस्ट्रियल एंटरप्राइजेज, मदरसन सुमी सिस्‍टम्‍स, यूनाइटेड स्पिरिटस, एचसीएल टेक्‍नालॉजिज और एसएमएल इसुजू पर दांव लगा सकते हैं। हिंदुस्‍तान यूनिंलीवर को 638 रुपए के ऊपर खरीदें और 632 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 641 रुपए एवं 649 रुपए है। यदि यह 630 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 627 रुपए एवं 617 रुपए आ सकता है। क्‍युमिंस इंडिया को 661 रुपए के ऊपर खरीदें और 653 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 665 रुपए एवं 675 रुपए है। यदि यह 651 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 647 और 636 रुपए आ सकता है। पेट्रोनेट एलएनजी 164 रुपए के ऊपर खरीदें और 162 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 167 एवं 172 रुपए है। यदि यह 161 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 158 और 154 रुपए आ सकता है। कापैक फार्मा (बीएसई कोड 506938) को 374 रुपए के ऊपर खरीदें और 370 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 384 एवं 391 रुपए है। यदि यह 370 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 367

अजंता फार्मा, महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स पर रखें नजर

तकनीकी विश् ‍ लेषक राजीव गुप्‍ता ने 16 जून 2014 से शुरु हो रहे नए सप्‍ताह में  अजंता फार्मा और महिंद्रा लाइफस्‍पेस डेवलपर्स पर नजर रखने की सलाह दी है। निफ्टी: 7542 पर स्थित निफ्टी बढ़त में ही   बनी हुई है। अल्प प्रवृत्ति यद्यपि हल्के दबाव में है।   7450 - 7325  के स्तर पर इसे समर्थन प्राप्त हो सकता    है।   इसके    नीचे जाने पर इसमें दबाव बढ़ सकता    है। ऊपर में 7620 - 7700 के प्रतिरोध महत्त्वपूर्ण हैं। इसके ऊपर जाने पर यह 7770 - 7825 तक जा सकती है।   महिंद्रा लाइफस्‍पेस डेवलपर्स: 551 पर स्थित इस शेयर की अल्प से मुख्य   प्रवृत्ति   बढत   में बनी   हुई    है और इसने बढ़त की वजह से 596  काउच्च    स्तर   बनाया।    नीचे    में  519  और 499  के    समर्थन    महत्वपूर्ण हैं। बढ़त जारी रहने   पर   यह   ऊपर में 575 - 595 - 620  तक जा सकता है।   अजंता फार्मा: 1424 पर स्थित यह शेयर बढ़त    में बना हुआ है और इसने 1505  का टॉप   बनाया है।    अल्प से मुख्य प्रवृत्ति बढत    में बनी हुई है। नीचे    में 1375 - 1325  के    समर्थन    महत्वपूर्ण हैं। बढ़त जारी रहने पर यह ऊपर में

क्रूड ऑयल-रुपया तय करेगा दलाल स्ट्रीेट की चाल

भारतीय शेयर बाजार में गत सप्‍ताह क्रूड ऑयल के बढ़ते   दाम , रुपए में कमजोरी   एवं   इराक में बढ़ते तनाव के कारण   गिरकर बंद हुए। पिछले   सोमवार को विदेशी बाजारों   में मजबूती एवं नई सरकार द्वारा अनुकूल नीतियां लाए जाने की उम्मीद से घरेलू   बाजार ने नइ्र ऊंचाइयों को चूमा और   उत्साह का माहौल बना   रहा। लेकिन, शेष कारोबारी सत्रों में अस्थिरता बनी रही   ।   जहां सप्ताह के अंत में भारी मुनाफावसूली देखी गई। साप्‍ताहिक तौर पर बीएसई सेंसेक्‍स 168.29 अंक गिरकर 25228.17 अंक और एनएसई निफ्टी 41.30 अंक घटकर 7542.10 अंक पर बंद हुआ। विदेशी निवेशकों ने पिछले सप्ताह कुल 2657.81 करोड रुपए   की   खरीदारी की , जो पिछले सप्ताह के मुकाबले कम   रही। शुक्रवार को रूपया 52 पैसे कमजोर   होकर  59.77 के स्तर पर बंद हुआ। यह गत चार महीनो की   सबसे   बढ़ी गिरावट है। इनका रखें   विशेष ध्यान   ·   भारत के   आईआईपी डेटा   ने   अप्रैल में 3.4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की।   ·   खुदरा महंगाई दर अप्रैल के 8.59 प्रतिशत से घट कर मई में 8.28 प्रतिशत रही।   ·   इराक में बढ़ती अस्थिरता का बाजारों   पर रहेगा प्रभाव।    

शेयर बाजार में तेजी 2014 मध्‍य से

चित्र
मेरे शेयर विश्‍लेषक मित्र गोपाल मोदी काफी समय से कह रहे हैं कि शेयर बाजार में तेजी वर्ष 2014 के मध्‍य से देखने को मिलेगी।गोपाल मोदी के शेयर बाजार पर दृष्टिकोण को आप भी जानिएं। वे कहते हैं कि भारतीय शेयर बाजार में वहीं कहानी फिर से घट रही है जो वर्ष 2008 में घटी थी। वैसे इसकी शुरुआत विक्रम संवंत 2067 के आरंभ के साथ ही हो गई थी लेकिन मंदी का माहौल दिखने की शुरुआत पहली तिमाही के अंत के साथ हुई। भारतीय शेयर बाजार वर्ष 2011 के आरंभ से ही नकारात्‍मक कारकों से घिरा रहा है। ये कारक चाहे घरेलू हो या अंतरराष्‍ट्रीय। निवेशक एवं छोटे खिलाड़ी हमेशा तेजी या मंदी के एक तरफा रुझान को ही देखते रहते हैं। यह एक निर्विवाद बात है एवं सभी इसे स्‍वीकार करते हैं कि हरेक निवेशक में ऐसे ही गुण कम ज्‍यादा होते हैं। वर्ष 2008 में अमरीका स्थि‍त एपी सेंटर से पैदा हुए भूकंप के झटके दुनिया भर में लगे एवं उनका ही ऑफ्टर शोक वर्ष 2011 के दौरान भी अनुभव किए जा रहे हैं। यदि यह अध्‍ययन गलत न हो तो शेयर बाजार के लिए यह स्थिति वर्ष 2014 के मध्‍य तक देखने को मिल सकती है। ऐसा मानने की वजह मैं अनेक बार बता चुका हूं। इन कारण

शेयर बाजार के लौटेंगे अच्‍छे दिन

चित्र
भारतीय शेयर बाजार के लिए वर्ष 2011 अब तक काफी खराब रहा है। लेकिन अब बाजार के लिए फिर से सकारात्‍मक खबरों की शुरुआत हो चुकी है। खाद्य महंगाई दर कम होने एवं कृषि उत्‍पादन बढ़ने से इसका आरंभ हुआ है। हालांकि, कुछ कठिनाइयों से अभी भी इनकार नहीं किया जा सकता। केवल आज सप्‍ताह के आखिरी दिन की बढ़त से पूरा मानस नहीं बदला है लेकिन बेहतर होने की शुरुआत हो गई है। यह तो तय है कि शेयर बाजार की मौजूदा मंदी निवेशकों को भारी पड़ी है। इस साल हरेक मिनट निवेशक 100 करोड़ रुपए खोए हैं। वर्ष 2011 की शुरुआत से अब तक शेयर बाजार की सम्‍पदा 11 लाख करोड़ रुपए साफ हो चुकी है। जबकि, सेंसेक्‍स तीन हजार अंक नीचे आ चुका है। घरेलू शेयर बाजार में एक करोड़ से कुछ अधिक निवेशक हैं। इस राशि को इनमें बांटा जाए तो पता चलता है कि हरेक निवेशक ने औसतन दस लाख रुपए का नुकसान खाया है। भारतीय बाजार किन-किन कारणों से अब बढ़ेगा और हमारे लिए क्‍या क्‍या पॉजिटिव होने जा रहा है, यह आपको लेखों की एक श्रृंखला के तहत बताया जाएगा। इसके तहत सबसे पहले होगा कृषि क्षेत्र। ताजा आंकडों पर नजर डालिए: मुख्‍य फसलों का उत्‍पादन अनुमान वर्ष 2010-11---

दलाल स्‍ट्रीट: रिटेल इनवेस्‍टर है कौन

चित्र
दलाल स्‍ट्रीट के बारे में 4 फरवरी 2011 को पोस्‍ट में लिखा था कि दलाल स्‍ट्रीट: डे ऑफ डिपार्चर...। दलाल स्‍ट्रीट में चल रही गिरावट पर रोज जो खबरें आती हैं उनमें यह होता कि फंडों के साथ रिटेल इनवेस्‍टर शेयरों को बेच रहे हैं जिससे यह गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही। हालांकि, जब बाजार में हर रोज सकारात्‍मक खबरें आ रही थीं तब भी रिटेल इनवेस्‍टरों की कोई बड़ी खरीद नहीं थी। रिटेल इनवेस्‍टर रिलायंस पावर के आईपीओ के बाद हुई पिटाई को आज तक भूल नहीं पाए हैं जिसकी वजह से इन इनवेस्‍टरों ने मंदी के उबरने के बाद आई तेजी में न तो ज्‍यादा शेयर खरीदें और न ही इन्‍हें अब तक रख पाए। ये निवेशक तो सेंसेक्‍स के 19 हजार के बाद और 21 हजार पहुंचने से पहले ही अपने शेयर बेच चुके थे और केवल तमाशाबीन बने हुए थे। केवल सेंसेक्‍स के बढ़ने और घटने का आनंद ले रहे थे इस अफसोस के साथ कि वे पैसा कमा न सके। लेकिन अब जब बाजार रोज पीट रहा है वे खुश हैं कि अच्‍छा हुआ बच गए। पिछली पिटाई से अब तक की बढ़त में कितने करोड़ों के शेयर रिटलेरों ने खरीदे, यह जानना सेबी के लिए कोई कठिन काम नहीं है। इन निवेशकों से पूछो तो पता चलेगा कि उनक