संदेश

मई, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आज ट्रेडिंग के लिए सात शेयर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 29 मई 2015 को टाटा मोटर्स, अरविंद, भेल, कैपिटल ट्रस्‍ट, भारती इंफ्राटेल, पीएनबी और बैंक ऑफ इंडिया पर दांव लगा सकते हैं। टाटा मोटर्स  को 486 रुपए के ऊपर खरीदें और 479 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 490 रुपए एवं 495 रुपए है। यदि यह 479 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 475 रुपए एवं 468 रुपए आ सकता है। अरविंद  को 240 रुपए के ऊपर खरीदें और 233 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 245 रुपए एवं 252 रुपए है। यदि यह 233 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 227 और 218 रुपए आ सकता है। कैपिटल ट्रस्‍ट  को 219 रुपए के ऊपर खरीदें और 214 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 229 रुपए एवं 239 रुपए है। यदि यह 214 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 207 रुपए एवं 193 रुपए आ सकता है। भेल  को 253 रुपए के ऊपर खरीदें और 249 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 256 रुपए एवं 259 रुपए है। यदि यह 249 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 245 रुपए एवं 243 रुपए आ सकता है। भारती इंफ्राटेल  को 441 रुपए के ऊपर खरीदें और 435 रुपए के स्‍टॉप लॉस के ...

आज कारोबार करें इन सात शेयरों में

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 28 मई 2015 को एक्सिस बैंक, आइडिया सेलुलर, भेल, एजीसी नेटवर्क्‍स, एचपीसीएल, कर्नाटक बैंक और टेक महिंद्रा दांव लगा सकते हैं। एक्सिस बैंक  को 579 रुपए के ऊपर खरीदें और 571 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 583 रुपए एवं 590 रुपए है। यदि यह 571 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 568 रुपए एवं 556 रुपए आ सकता है। आइडिया सेलुलर  को 171 रुपए के ऊपर खरीदें और 169 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 175 रुपए एवं 179 रुपए है। यदि यह 169 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 166 और 161 रुपए आ सकता है। भेल  को 251 रुपए के ऊपर खरीदें और 247 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 256 रुपए एवं 260 रुपए है। यदि यह 247 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 243 रुपए एवं 236 रुपए आ सकता है। एजीसी नेटवर्क्‍स  को 138 रुपए के ऊपर खरीदें और 135 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 150 रुपए एवं 157 रुपए है। यदि यह 135 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 130 रुपए एवं 118 रुपए आ सकता है। एचपीसीएल  को 628 रुपए के ऊपर खरीदें और 622 रुपए के स्‍टॉप लॉ...

सात शेयर दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 27 मई 2015 को यूपीएल, वोल्‍टास, भेल, डीश टीवी, मैरिको, मारुति सुजूकी और पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज दांव लगा सकते हैं। यूपीएल  को 568 रुपए के ऊपर खरीदें और 559 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 572 रुपए एवं 581 रुपए है। यदि यह 557 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 553 रुपए एवं 540 रुपए आ सकता है। वोल्‍टास  को 346 रुपए के ऊपर खरीदें और 337 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 353 रुपए एवं 363 रुपए है। यदि यह 337 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 329 और 315 रुपए आ सकता है। भेल  को 242 रुपए के ऊपर खरीदें और 239 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 248 रुपए एवं 256 रुपए है। यदि यह 239 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 233 रुपए एवं 224 रुपए आ सकता है। डीश टीवी  को 98 रुपए के ऊपर खरीदें और 92 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 102 रुपए एवं 107 रुपए है। यदि यह 92 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 88 रुपए एवं 80 रुपए आ सकता है। मैरिको  को 425 रुपए के ऊपर खरीदें और 420 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक...

11 शेयर जिनमें आज करें ट्रेड

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 26 मई 2015 को यूपीएल, वोल्‍टास, ओएनजीसी, चेन्‍नई पेट्रो, पीबीएम पॉलिटेक्‍स, प्रो फिन कैप, पेनासोनिक एनर्जी, भारती इंफ्राटेल, जिंदल पॉलि फिल्‍मस, ज्‍योति लैब और रुपा एंड कंपनी दांव लगा सकते हैं। यूपीएल  को 553 रुपए के ऊपर खरीदें और 547 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 558 रुपए एवं 564 रुपए है। यदि यह 547 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 542 रुपए एवं 533 रुपए आ सकता है। वोल्‍टास  को 326 रुपए के ऊपर खरीदें और 321 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 330 रुपए एवं 335 रुपए है। यदि यह 321 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 317 और 309 रुपए आ सकता है। ओएनजीसी  को 330 रुपए के ऊपर खरीदें और 327 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 334 रुपए एवं 337 रुपए है। यदि यह 327 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 321 रुपए एवं 317 रुपए आ सकता है। चेन्‍नई पेट्रो  को 109 रुपए के ऊपर खरीदें और 102 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 114 रुपए एवं 119 रुपए है। यदि यह 102 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 98 रुपए एवं 88 रुपए आ सकता है। पीबी...

आज नौ शेयर ट्रेड के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 25 मई 2015 को अदानी एंटरप्राइजेज, वोल्‍टास, कर्नाटक बैंक, रिजेंसी हॉस्पिटल्‍स, ओरिएंट सीमेंट, डिशमैन फार्मा, एचसीएल टेक्‍नालॉजिज एसबीआई और सन फार्मा दांव लगा सकते हैं। अदानी एंटरप्राइजेज  को 797 रुपए के ऊपर खरीदें और 789 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 803 रुपए एवं 809 रुपए है। यदि यह 789 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 784 रुपए एवं 780 रुपए आ सकता है। वोल्‍टास  को 322 रुपए के ऊपर खरीदें और 313 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 326 रुपए एवं 333 रुपए है। यदि यह 313 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 306 और 295 रुपए आ सकता है। कर्नाटक बैंक  को 132 रुपए के ऊपर खरीदें और 130 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 135 रुपए एवं 138 रुपए है। यदि यह 130 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 127 रुपए एवं 124 रुपए आ सकता है। रिजेंसी हॉस्पिटल  को 78 रुपए के ऊपर खरीदें और 75 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 91 रुपए एवं 99 रुपए है। यदि यह 75 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 69 रुपए एवं 53 रुपए आ सकता है। ओरिएंट सीमेंट...

छह शेयर आज ट्रेड के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 22 मई 2015 को यूपीएल, टीवीएस मोटर, कोल इंडिया, एल एंड टी, सन टीवी नेटवर्क और सन फार्मा दांव लगा सकते हैं। टीवीएस मोटर  को 231 रुपए के ऊपर खरीदें और 225 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 236 रुपए एवं 241 रुपए है। यदि यह 225 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 220 रुपए एवं 215 रुपए आ सकता है। कोल इंडिया  को 375 रुपए के ऊपर खरीदें और 369 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 379 रुपए एवं 382 रुपए है। यदि यह 369 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 365 और 361 रुपए आ सकता है। एल एंड टी  को 1632 रुपए के ऊपर खरीदें और 1623 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 1640 रुपए एवं 1650 रुपए है। यदि यह 1623 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1615 रुपए एवं 1605 रुपए आ सकता है। सन टीवी नेटवर्क  को 360 रुपए के ऊपर खरीदें और 356 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 364 रुपए एवं 367 रुपए है। यदि यह 356 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 351 रुपए एवं 348 रुपए आ सकता है। यूपीएल  को 540 रुपए के ऊपर खरीदें और 531 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इ...

आठ शेयर आज ट्रेड के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 21 मई 2015 को टेक महिंद्रा, सेंचुरी टेक्‍सटाइल्‍स, अदानी एंटरप्राइजेज, तरंग, एआईएफएल, इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस, जुबिलेंट लाइफ साइंसेज इंडिया और टीजीबी बेंकवेट एंड होटल्‍स पर दांव लगा सकते हैं। टेक महिंद्रा  को 642 रुपए के ऊपर खरीदें और 633 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 648 रुपए एवं 655 रुपए है। यदि यह 633 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 628 रुपए एवं 615 रुपए आ सकता है। सेंचुरी टेक्‍सटाइल्‍स  को 675 रुपए के ऊपर खरीदें और 660 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 686 रुपए एवं 700 रुपए है। यदि यह 660 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 647 और 625 रुपए आ सकता है। अदानी एंटरप्राइजेज  को 782 रुपए के ऊपर खरीदें और 775 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 788 रुपए एवं 793 रुपए है। यदि यह 775 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 770 रुपए एवं 765 रुपए आ सकता है। तरंग  को 172 रुपए के ऊपर खरीदें और 169 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 180 रुपए एवं 187 रुपए है। यदि यह 169 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 165 रुपए एवं 1...

आज इन आठ शेयरों पर लगाएं दांव

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 20 मई 2015 को एशियन पेंटस, जस्‍ट डॉयल, केआरआई इंफ्रा, केडीडीएल, भारती इंफ्राटेल, वोकहार्ड, संगम इंडिया और जेबीएम ऑटो पर दांव लगा सकते हैं। एशियन पेंटस  को 778 रुपए के ऊपर खरीदें और 766 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 784 रुपए एवं 795 रुपए है। यदि यह 766 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 760 रुपए एवं 745 रुपए आ सकता है। जस्‍ट डॉयल  को 1145 रुपए के ऊपर खरीदें और 1127 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1175 रुपए एवं 1215 रुपए है। यदि यह 1127 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1095 और 1045 रुपए आ सकता है। केआरआई इंफ्रा  को 102 रुपए के ऊपर खरीदें और 100 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 106 रुपए एवं 111 रुपए है। यदि यह 100 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 97 रुपए एवं 91 रुपए आ सकता है। केडीडीएल  को 372 रुपए के ऊपर खरीदें और 368 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 395 रुपए एवं 415 रुपए है। यदि यह 368 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 350 रुपए एवं 324 रुपए आ सकता है। भारती इंफ्राटेल  को 431 रुपए के ऊपर खरीद...

सात शेयर जिनमें आज कर सकते हैं ट्रेड

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 15 मई 2015 को गोदरेज इंडस्‍ट्रीज, एशियन पेंटस, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, मान इंडस्‍ट्रीज, श्री महालक्ष्‍मी एग्रीकल्‍चरल डेवलपमेंट, गेटवे डिस्‍ट्रीपार्क और एनसीसी पर दांव लगा सकते हैं। गोदरेज इंडस्‍ट्रीज  को 366 रुपए के ऊपर खरीदें और 358 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 371 रुपए एवं 380 रुपए है। यदि यह 358 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 351 रुपए एवं 338 रुपए आ सकता है। एशियन पेंटस  को 800 रुपए के ऊपर खरीदें और 780 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 815 रुपए एवं 830 रुपए है। यदि यह 780 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 769 और 740 रुपए आ सकता है। ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स  को 215 रुपए के ऊपर खरीदें और 206 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 222 एवं 231 रुपए है। यदि यह 206 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 197 और 182 रुपए आ सकता है। मान इंडस्‍ट्रीज  को 70 रुपए के ऊपर खरीदें और 67 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 74 रुपए एवं 77 रुपए है। यदि यह 67 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 64 रुपए एवं 59 रुपए आ सकता है। श्री मह...

आज इन पांच शेयरों में करें ट्रेड

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 14 मई 2015 को रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, यूपीएल, अदानी एंटरप्राइजेज, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक पर दांव लगा सकते हैं। रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर  को 426 रुपए के ऊपर खरीदें और 415 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 433 रुपए एवं 443 रुपए है। यदि यह 415 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 406 रुपए एवं 388 रुपए आ सकता है। यूपीएल  को 510 रुपए के ऊपर खरीदें और 504 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 514 रुपए एवं 522 रुपए है। यदि यह 504 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 499 और 490 रुपए आ सकता है। अदानी एंटरप्राइजेज  को 725 रुपए के ऊपर खरीदें और 710 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 739 एवं 758 रुपए है। यदि यह 710 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 696 और 670 रुपए आ सकता है। एक्सिस बैंक  को 558 रुपए के ऊपर खरीदें और 552 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 570 रुपए एवं 582 रुपए है। यदि यह 552 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 545 रुपए एवं 528 रुपए आ सकता है। आईसीआईसीआई बैंक  को 318 रुपए के ऊपर खरीदें और 313...

आज इन दस शेयरों पर लगाएं दांव

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 13 मई 2015 को डाबर इंडिया, गुजरात गैस, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, डॉ. रेड्डी, पेनासोनिक कार्बन, हीरो मोटोकॉर्प, पीटीएल एंटरप्राइजेज, सीमैक, जुबिलेंट इंडस्‍ट्रीज और मारिको पर दांव लगा सकते हैं। डाबर इंडिया  को 261 रुपए के ऊपर खरीदें और 256 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 265 रुपए एवं 268 रुपए है। यदि यह 256 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 251 रुपए एवं 248 रुपए आ सकता है। गुजरात गैस  को 860 रुपए के ऊपर खरीदें और 831 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 889 रुपए एवं 930 रुपए है। यदि यह 831 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 795 और 740 रुपए आ सकता है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया  को 144 रुपए के ऊपर खरीदें और 141 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 149 एवं 154 रुपए है। यदि यह 141 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 136 और 129 रुपए आ सकता है। डॉ. रेड्डी  को 3450 रुपए के ऊपर खरीदें और 3422 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 3509 रुपए एवं 3562 रुपए है। यदि यह 3422 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 3395 रुपए एवं 3320 रुपए आ सकत...

नौ शेयर आज ट्रेड करने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 12 मई 2015 को बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई, सन फार्मा, वेदांता, न्‍यूक्लियस सॉफ्टवेयर, हाईग्राउंड, शेमारु, हैवेल्‍स इंडिया और यूपीएल पर दांव लगा सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा  को 172 रुपए के ऊपर खरीदें और 161 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 178 रुपए एवं 188 रुपए है। यदि यह 161 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 154 रुपए एवं 135 रुपए आ सकता है। वेदांता  को 232 रुपए के ऊपर खरीदें और 227 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 236 रुपए एवं 242 रुपए है। यदि यह 227 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 221 और 215 रुपए आ सकता है। न्‍यूक्लियस सॉफ्टवेयर  को 266 रुपए के ऊपर खरीदें और 253 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 276 एवं 289 रुपए है। यदि यह 253 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 242 और 220 रुपए आ सकता है। हाईग्राउंड  को 367 रुपए के ऊपर खरीदें और 362 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 372 रुपए एवं 375 रुपए है। यदि यह 362 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 358 रुपए एवं 355 रुपए आ सकता है। शेमारु  को 217 रुपए के ऊपर खरी...

आज ट्रेड करें इन आठ शेयरों में

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 11 मई 2015 को टाटा मोटर्स, हिंदुस्‍तान यूनिलीवर, एचडीआईएल, एक्सिस बैंक, डीएलएफ, सिप्‍ला, यस बैंक और जुबिलेंट इंडस्‍ट्रीज पर दांव लगा सकते हैं। टाटा मोटर्स  को 515 रुपए के ऊपर खरीदें और 508 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 520 रुपए एवं 526 रुपए है। यदि यह 508 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 502 रुपए एवं 494 रुपए आ सकता है। हिंदस्‍तान यूनिलीवर  को 900 रुपए के ऊपर खरीदें और 880 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 914 रुपए एवं 936 रुपए है। यदि यह 880 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 866 और 835 रुपए आ सकता है। एचडीआईएल  को 122 रुपए के ऊपर खरीदें और 118 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 125 एवं 129 रुपए है। यदि यह 118 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 114 और 108 रुपए आ सकता है। एक्सिस बैंक  को 542 रुपए के ऊपर खरीदें और 536 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 547 रुपए एवं 553 रुपए है। यदि यह 536 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 530 रुपए एवं 525 रुपए आ सकता है। डीएलएफ  को 133 रुपए के ऊपर खरीदें और 13...