आज ट्रेडिंग के लिए सात शेयर
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 29 मई 2015 को टाटा मोटर्स, अरविंद, भेल, कैपिटल ट्रस्ट, भारती इंफ्राटेल, पीएनबी और बैंक ऑफ इंडिया पर दांव लगा सकते हैं। टाटा मोटर्स को 486 रुपए के ऊपर खरीदें और 479 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 490 रुपए एवं 495 रुपए है। यदि यह 479 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 475 रुपए एवं 468 रुपए आ सकता है। अरविंद को 240 रुपए के ऊपर खरीदें और 233 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 245 रुपए एवं 252 रुपए है। यदि यह 233 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 227 और 218 रुपए आ सकता है। कैपिटल ट्रस्ट को 219 रुपए के ऊपर खरीदें और 214 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 229 रुपए एवं 239 रुपए है। यदि यह 214 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 207 रुपए एवं 193 रुपए आ सकता है। भेल को 253 रुपए के ऊपर खरीदें और 249 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 256 रुपए एवं 259 रुपए है। यदि यह 249 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 245 रुपए एवं 243 रुपए आ सकता है। भारती इंफ्राटेल को 441 रुपए के ऊपर खरीदें और 435 रुपए के स्टॉप लॉस के ...