संदेश

मार्च, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सात शेयर आज दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 31 मार्च 2015 को एक्सिस बैंक, आइडिया सेलुलर, टाटा मोटर्स डीवीआर, एलआईसी हाउसिंग, एनएमडीसी, बाम्‍बे बर्मा और ओएनजीसी पर दांव लगा सकते हैं। एक्सिस बैंक  को 565 रुपए के ऊपर खरीदें और 558 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 568 रुपए एवं 574 रुपए है। यदि यह 558 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 555 रुपए एवं 545 रुपए आ सकता है। आइडिया सेलुलर  को 184 रुपए के ऊपर खरीदें और 179 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 188 रुपए एवं 194 रुपए है। यदि यह 179 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 175 और 166 रुपए आ सकता है। एलआईसी हाउसिंग  को 446 रुपए के ऊपर खरीदें और 440 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 449 रुपए एवं 453 रुपए है। यदि यह 440 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 437 और 429 रुपए आ सकता है। एनएमडीसी  को 130 रुपए के ऊपर खरीदें और 128 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 133 रुपए एवं 136 रुपए है। यदि यह 128 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 125 रुपए एवं 122 रुपए आ सकता है। टाटा मोटर्स डीवीआर  को 323 रुपए के ऊपर खरीदें और 319 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका

सोना-चांदी में मुनाफावसूली की आशंका

इंदौर । सोने-चांदी की कीमतों में पिछले सप्ताह रिकवरी का दौर जारी रहा । लेकिन इस सप्ताह दोनों में मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है । सोने-चांदी की कीमतों में पिछले सप्ताह में आई तेजी की मुख्य वजह विदेशी बाजार का सप्पोर्ट और यमन एवं सऊदी अरब के बीच तनाव की स्थिति पैदा होना है । घरेलू एवं विदेशी शेयर बाजार में पिछले सप्ताह आई लगभग 2.50 प्रतिशत की गिरावट भी सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त का एक कारण रहा । मिडिल ईस्ट से अगर वापस कोई नेगेटिव खबर आती है तो सोने-चांदी में एक मामूली उछाल भी देखने को मिल सकता है । इस सप्ताह गुड फ्राइडे के अवकाश की वजह से शुक्रवार को आने वाले मंथली पैरोल के आंकड़ों का असर अगले सोमवार को ही देखने को मिलेगा । कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह अप्रैल वायदा सोना 387 रुपए (1.48 फीसदी ) की साप्ताहिक बढ़त के साथ 26569 रुपए पर बंद हुआ । वहीं चांदी मई वायदा 606 रुपए (1.60 फीसदी ) की साप्ताहिक लेकर 38395 रुपए पर बंद हुई । स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 26750 रुपए प्रति दसग्राम और चांदी 38050 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्‍ट्रीय 

आज इन छह शेयरों पर लगाएं दांव

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 30 मार्च 2015 को टाटा मोटर्स, हैक्‍जावेयर टेक्‍नालॉजिज, ऊषदेव इंटरनेशनल, बैंक ऑफ इंडिया, सासकेन कम्‍युनिकेशन और रिलायंस इंडस्‍ट्रीज पर दांव लगा सकते हैं। टाटा मोटर्स  को 538 रुपए के ऊपर खरीदें और 529 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 542 रुपए एवं 547 रुपए है। यदि यह 529 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 525 रुपए एवं 515 रुपए आ सकता है। हैक्‍जावेयर टेक्‍नालॉजिज  को 314 रुपए के ऊपर खरीदें और 304 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 320 रुपए एवं 329 रुपए है। यदि यह 304 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 296 और 285 रुपए आ सकता है। ऊषदेव इंटरनेशनल  को (बीएसई कोड 511736) 295 रुपए के ऊपर खरीदें और 290 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 328 रुपए एवं 353 रुपए है। यदि यह 290 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 270 और 235 रुपए आ सकता है। बैंक ऑफ इंडिया  को 199 रुपए के ऊपर खरीदें और 196 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 202 रुपए एवं 205 रुपए है। यदि यह 196 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 193 रुपए एवं 188 रुपए आ सकता है। सासकेन कम्‍युनिकेशन  को 2

नौ शेयर जिन में आज करें कारोबार

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 27 मार्च 2015 को टीवीएस मोटर, एक्सिकेडम इंजीनियरिंग टेक्‍नालॉजिज, आइडिया सेलुलर, भारती एयरटेल, एम्‍टेक ऑटो, स्‍टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, कोलटे पाटिल, सेलेन एक्‍सपलोरेशन और आईसीआईसीआई बैंक पर दांव लगा सकते हैं। टीवीएस मोटर  को 268 रुपए के ऊपर खरीदें और 264 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 272 रुपए एवं 279 रुपए है। यदि यह 264 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 260 रुपए एवं 254 रुपए आ सकता है। एक्सिकेडस इंजीनियरिंग टेक्‍नालॉजिज  को 291 रुपए के ऊपर खरीदें और 286 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 296 रुपए एवं 305 रुपए है। यदि यह 286 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 280 और 270 रुपए आ सकता है। आइडिया सेलुलर  को 182 रुपए के ऊपर खरीदें और 178 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 185 रुपए एवं 190 रुपए है। यदि यह 178 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 174 और 169 रुपए आ सकता है। एम्‍टेक ऑटो  को 144 रुपए के ऊपर खरीदें और 140 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 148 रुपए एवं 153 रुपए है। यदि यह 139 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 136 रुपए एवं 128 रुपए आ

आठ शेयर आज कारोबार करने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 25 मार्च 2015 को हैक्‍जावेयर टेक्‍नालॉजिज, भारती एयरटेल, वीनस रेमेडीज, गुजरात पीपावाव पोर्ट, टेक सॉल्‍यूशंस, बीपीसीएल, स्‍टर्लिंग होलीडे रिसोर्ट और ईरोज मीडिया पर दांव लगा सकते हैं। हैक्‍जावेयर टेक्‍नालॉजिज  को 285 रुपए के ऊपर खरीदें और 278 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 292 रुपए एवं 301 रुपए है। यदि यह 278 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 271 रुपए एवं 258 रुपए आ सकता है। भारती एयरटेल  को 395 रुपए के ऊपर खरीदें और 390 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 399 रुपए एवं 405 रुपए है। यदि यह 390 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 386 और 378 रुपए आ सकता है। गुजरात पीपावाव पोर्ट  को 248 रुपए के ऊपर खरीदें और 244 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 251 रुपए एवं 255 रुपए है। यदि यह 244 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 240 और 236 रुपए आ सकता है। वीनस रेमेडीज  को 141 रुपए के ऊपर खरीदें और 136 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 146 रुपए एवं 154 रुपए है। यदि यह 136 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 130 रुपए एवं 121 रुपए आ सकता है। टेक सॉल्‍यूश

आज कारोबार करें इन सात शेयरों में

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 24 मार्च 2015 को हैवेल्‍स इंडिया, सेसा स्‍टरलाइट, हबटाउन, मैक्‍लॉयड रुशेल, जियोमैट्रिक, गुजरात स्‍टेट पेट्रोनेट और एल्‍कॉन इंजीनियरिंग रेल पर दांव लगा सकते हैं। हैवेल्‍स इंडिया  को 316 रुपए के ऊपर खरीदें और 309 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 320 रुपए एवं 325 रुपए है। यदि यह 309 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 305 रुपए एवं 296 रुपए आ सकता है। सेसा स्‍टरलाइट  को 192 रुपए के ऊपर खरीदें और 189 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 195 रुपए एवं 198 रुपए है। यदि यह 189 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 186 और 182 रुपए आ सकता है। हबटाउन  को 102 रुपए के ऊपर खरीदें और 99 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 105 रुपए एवं 109 रुपए है। यदि यह 99 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 96 और 93 रुपए आ सकता है। मैक्‍लायॅड रुशेल  को 239 रुपए के ऊपर खरीदें और 235 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 244 रुपए एवं 249 रुपए है। यदि यह 235 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 231 रुपए एवं 227 रुपए आ सकता है। जियोमैट्रिक  को 192 रुपए के ऊपर खरीदें और 188 रुपए के

छह शेयर जिन पर आज लगाएं दांव

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 23 मार्च 2015 को आईआरबी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, विप्रो, किरी इंडस्‍ट्रीज, पिनकॉन, कैमबांड कैम और टैक्‍समाको रेल पर दांव लगा सकते हैं। आईआरबी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर  को 243 रुपए के ऊपर खरीदें और 236 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 247 रुपए एवं 253 रुपए है। यदि यह 236 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 231 रुपए एवं 222 रुपए आ सकता है। विप्रो  को 655 रुपए के ऊपर खरीदें और 647 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 662 रुपए एवं 667 रुपए है। यदि यह 647 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 642 और 632 रुपए आ सकता है। किरी इंडस्‍ट्रीज  को 116 रुपए के ऊपर खरीदें और 110 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 120 रुपए एवं 127 रुपए है। यदि यह 110 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 104 और 95 रुपए आ सकता है। पिनकॉन  को 103 रुपए के ऊपर खरीदें और 100 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 108 रुपए एवं 115 रुपए है। यदि यह 100 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 95 रुपए एवं 88 रुपए आ सकता है। कैमबॉड कैम  को 335 रुपए के ऊपर खरीदें और 331 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍

आज दांव लगाने के लिए 8 शेयर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 19 मार्च 2015 को बीपीसीएल, एचपीसीएल, गति, जी एंटरप्राइजेज,  यस बैंक, लॉयड इलेक्ट्रिक, पीएफसी, और एल्‍कॉन इंजीनियरिंग पर दांव लगा सकते हैं। जी एंटरप्राइजेज  को 368 रुपए के ऊपर खरीदें और 363 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 373 रुपए एवं 380 रुपए है। यदि यह 363 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 358 रुपए एवं 350 रुपए आ सकता है। यस बैंक  को 859 रुपए के ऊपर खरीदें और 846 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 865 रुपए एवं 876 रुपए है। यदि यह 846 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 840 और 825 रुपए आ सकता है। पीएफसी  को 284 रुपए के ऊपर खरीदें और 281 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 287 रुपए एवं 291 रुपए है। यदि यह 280 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 278 और 273 रुपए आ सकता है। एल्‍कॉन इंजीनियरिंग  को 69 रुपए के ऊपर खरीदें और 65 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 72 रुपए एवं 76 रुपए है। यदि यह 65 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 62 रुपए एवं 56 रुपए आ सकता है। लॉयड इलेक्ट्रिक  को 176 रुपए के ऊपर खरीदें और 174 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका  

6 शेयर आज कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 17 मार्च 2015 को सुवैन लाइफ साइंसेज, जिंदल स्‍टील, डीएलएफ, विमता लैब्‍स, श्रीनिवास हैतचैरिज और डेन नेटवर्क्‍स पर दांव लगा सकते हैं। जिंदल स्‍टील  को 192 रुपए के ऊपर खरीदें और 186 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 196 रुपए एवं 202 रुपए है। यदि यह 186 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 181 रुपए एवं 172 रुपए आ सकता है। डीएलएफ  को 165 रुपए के ऊपर खरीदें और 162 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 168 रुपए एवं 172 रुपए है। यदि यह 162 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 159 और 156 रुपए आ सकता है। विमता लैब्‍स  को 87 रुपए के ऊपर खरीदें और 81 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 91 रुपए एवं 95 रुपए है। यदि यह 81 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 78 और 74 रुपए आ सकता है। डेन नेटवर्क्‍स  को 124 रुपए के ऊपर खरीदें और 120 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 127 रुपए एवं 132 रुपए है। यदि यह 120 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 116 रुपए एवं 109 रुपए आ सकता है। श्रीनिवास हैतचैरिज  को 122 रुपए के ऊपर खरीदें और 120 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य

7 शेयर आज कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 16 मार्च 2015 को फिनोलैक्‍स केबल्‍स, डीएलएफ, आइडिया सेलुलर, गणेश हाउसिंग कार्पोरेशन, जेट एयरवेज, पीडीलाइट इंडस्‍ट्रीज और इंडस्ट्रियल इनवेस्‍टमेंट ट्रस्‍ट पर दांव लगा सकते हैं। फिनोलैक्‍स केबल्‍स  को 294 रुपए के ऊपर खरीदें और 289 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 308 रुपए एवं 325 रुपए है। यदि यह 289 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 275 रुपए एवं 260 रुपए आ सकता है। डीएलएफ  को 159 रुपए के ऊपर खरीदें और 154 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 164 रुपए एवं 172 रुपए है। यदि यह 154 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 148 और 140 रुपए आ सकता है। आइडिया सेलुलर  को 183 रुपए के ऊपर खरीदें और 177 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 185 रुपए एवं 189 रुपए है। यदि यह 177 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 174 और 169 रुपए आ सकता है। गणेश हाउसिंग कार्पोरेशन  को 116 रुपए के ऊपर खरीदें और 113 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 121 रुपए एवं 128 रुपए है। यदि यह 113 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 108 रुपए एवं 100 रुपए आ सकता है। जेट एयरवेज  को 453 रुपए के

सोने-चांदी में वापस गिरावट की आशंका

इंदौर । सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर पिछले सप्ताह भी जारी रहा और इस सप्ताह की शुरुआत में मामूली खरीददारी के बाद इसमें वापस गिरावट की आशंका है । कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह अप्रैल वायदा सोना 122 रुपए (0.47 फीसदी ) की साप्ताहिक गिरावट के साथ 25890 रुपए प्रति दसग्राम पर बंद हुआ। वहीं चांदी मई वायदा 439 रुपए (1.22 फीसदी ) साप्ताहिक गिरकर 35533 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई । स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 26250 रुपए प्रति दसग्राम और चांदी 35700 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्‍ट्रीय  बाजार में सोना 9.05 एवं चांदी 0.26 डॉलर साप्ताहिक गिरकर क्रमशः 1158/15.64 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए। टेक्निकल :  स्‍वस्तिक इनवेस्‍टमार्ट, इंदौर के वरिष्‍ठ कमोडिटी विश्‍लेषक अमित खरे का कहना है कि सोने-चांदी की कीमतों पर टेक्निकल चार्ट के अनुसार दबाव नजर आ रहा हैं । एमसीएक्स में अप्रैल वायदा सोने के लिए 26150/26440 रुपए के ऊपरी स्तर महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस हैं । इसके ऊपर निकलने पर ही कीमतों में हल्की खरीददारी देखने को मिलेगी ।  वहीं 25525 रुपए का

शेयर बाजार की नज़र अमरीकी फैड की बैठक पर

मुंबई। अमरीका के उम्मीद से काफी बेहतर रोज़गार के आंकड़ें आने के बाद वहां जल्द ही ब्याज दरों में बढ़ोतरी की चिंता से गत सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली का दबाव देखा गया। सप्ताह की शुरुआत बेहद कमज़ोरी के साथ हुई लेकिन इंश्‍योरेंस बिल पास होने की उम्मीद से निचले स्तरों से बाज़ार में कुछ खरीदारी देखने को मिली। जैसे ही इंश्‍योरेंस बिल पास हो गया, फिर से बाज़ार को अमरीका में ब्याज दरे बढ़ने की चिंता सताने लगी क्योंकि अगर अमरीका में ब्याज दरे बढ़ती है तो भारतीय बाज़ारो में लगा विदेशी निवेशकों का पैसा अमरीका की तरफ जाने लगेगा। खुदरा महंगाई दर उम्मीद से बढ़कर आना भी बाजार में गिरावट की एक वजह थी। डॉलर इंडेक्स के मज़बूत होने से रूपए में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है और रुपया भी डॉलर के मुकाबले 63 के स्तर पर आ गया है। सप्ताह के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी क्रमश: 28503/8647 के स्तर पर लगभग 3.2 फीसदी की साप्ताहिक गिरावट दर्ज कर बंद हुए। इस सप्ताह के प्रमुख घटक:  17-18 मार्च को होने वाली अमरीकी फ़ेडरल बैंक की बैठक बाजार के लिए इस सप्ताह सबसे महत्वपूर्ण घटक है, जहां बाजार को ये संकेत मिलेगा की अम