चार शेयर कारोबार के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 23 जून 2016 को हैक्जावेयर टेक्नालॉजिज, एस्कॉर्टस, पेट्रोनेट एलएनजी और टाटा कॉफी पर दांव लगा सकते हैं। हैक्जावेयर टेक्नालॉजिज को 222 रुपए के ऊपर खरीदें और 218 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 225 रुपए एवं 228 रुपए है। यदि यह 218 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 214 रुपए एवं 209 रुपए आ सकता है। एस्कॉर्टस को 210 रुपए के ऊपर खरीदें और 200 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 217 रुपए एवं 226 रुपए है। यदि यह 198 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 192 और 180 रुपए आ सकता है। पेट्रोनेट एलएनजी को 293 रुपए के ऊपर खरीदें और 288 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 296 रुपए एवं 299 रुपए है। यदि यह 287 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 283 और 280 रुपए आ सकता है। टाटा कॉफी को 108 रुपए के ऊपर खरीदें और 104 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 112 रुपए एवं 116 रुपए है। यदि यह 104 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 101 और 95 रुपए आ सकता है।