शेयर वाले बाबा
आज मन में इच्छा हुई कि चलो यह लोक तो सुधरा शेयर बाजार में कमाकर, गंवाकर, अब परलोक सुधार लिया जाए टीवी पर सुबह सुबह धार्मिक प्रवचन सुनकर। धर्म का धंधा खोले संतों की हमारे देखने से टीआरपी बढ़ जाएगी और सनातन धर्म की रक्षा भी हो जाएगी। आसाराम जी से लेकर रामदेव जी तक को सुनने के लिए, बस हम धोएं कान हुआ स्नान के अनुसार तैयार होकर टीवी के सामने। टीवी ऑन, मार्केट गॉन कल दलाल स्ट्रीट में घूम रहा दिगंबरी था एक चैनल पर। हमने सोचा दिन में तो यह दलाल स्ट्रीट के सांड की अराधना करता रहता है और सुबह सुबह यह टीवी पर अपनी अराधना करवा रहा है या शेयर टिप्स दे रहा है भगवा कपड़े पहनकर। बाजार में खुद के कपड़े तो उतरवा ही लिए, अब भक्तों के कपड़े उतरवाएगा क्या यह। खैर, अपनी जमात के दिगंबरी भाई को सुनने की इच्छा हो गई कि यह क्या बोलता है। जरा ठहरे। भक्तों, देश का सबसे बड़ा धाम दलाल स्ट्रीट खतरे में है। उस पर खतरा मंडराने का मतलब सनातन धर्म का संकट में फंसना है क्योंकि आज के जमाने में बगैर लक्ष्मी के कुछ नहीं हो सकता। इस जमाने में लक्ष्मी तो शेयर बाजार से ही आ रही हैं। पैसा न हो तो क्या सनातन धर्...