इंग्लिश इंडियन क्लेय के निवेशक हुए चौपट!
इंग्लिश इंडियन क्लेय लिमिटेड 4.46 करोड़ रुपए की इक्विटी पूंजी, 82 फीसदी प्रमोटर होल्डिंग और आम जनता के पास आठ फीसदी यानी 3.52 लाख शेयर और 110 करोड़ रुपए के रिजर्व वाली कंपनी है। इस कंपनी के शेयर का भाव 18 जनवरी 2008 को 3582 रुपए था जो बाद में बाजार के गिरने पर 12 फरवरी 2008 को 1690 रुपए आ गया था। लेकिन 13 फरवरी को इस कंपनी के शेयर का भाव 187.95 रुपए ऊपर के सर्किट में देख निवेशक हैरान रह गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने इस संबंध में नोटिस संख्या 20082007-37 (07/02/2008) और नोटिस संख्या 20080212-28 (12/02/2008) को पढ़ने पर शेयरधारकों के तो होश ही उड़ गए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के इन नोटिस के मुताबिक कंपनी के इनवेस्टमेंट डिविजन को डिमर्ज कर भारत स्टार्च प्रॉडक्ट्स लिमिटेड (बीएसपीएल) के साथ मिला दिए जाने से इंग्लिश इंडियन क्लेय के शेयर धारकों को प्रत्येक 19 शेयर पर भारत स्टार्च प्रॉडक्ट्स लिमिटेड के चार शेयर दिए जाएंगे। दूसरे शब्दों में डिमर्ज से पहले इंग्लिश इंडियन क्...