संदेश

दलाल स्ट्रीट लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सात शेयर आज दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 27 जुलाई 2016 को हिंदुस्‍तान जिंक, केनरा बैंक, इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस, जिंदल स्‍टील, एंटीफ बियरिंग्‍स, एचडीएफसी बैंक और डिशमैन फार्मा पर दांव लगा सकते हैं। हिंदुस्‍तान जिंक  को 205 रुपए के ऊपर खरीदें और 202 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 209 रुपए एवं 215 रुपए है। यदि यह 201 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 197 रुपए एवं 192 रुपए आ सकता है। इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस  को 768 रुपए के ऊपर खरीदें और 759 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 776 रुपए एवं 789 रुपए है। यदि यह 756 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 750 और 735 रुपए आ सकता है। जिंदल स्‍टील   को 81 रुपए के ऊपर खरीदें और 78 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 85 रुपए एवं 90 रुपए है। यदि यह 77 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 73 और 67 रुपए आ सकता है। एंटीफ बियरिंग्‍स   को 157 रुपए के ऊपर खरीदें और 155 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 162 रुपए एवं 166 रुपए है। यदि यह 155 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 150 और 145 रुपए आ सकता है। एचडीएफसी बैंक   को 1453 रुपए के ऊपर खरीदें और 1445

छह शेयर आज दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 9 जून 2016 को भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, बीईएमएल, वालचंदनगर इंडस्‍ट्रीज, रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, अल्‍फाजियो इंडिया और एसटेक लाइफसाइंसेज पर दांव लगा सकते हैं। भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स  को 1295 रुपए के ऊपर खरीदें और 1270 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 1310 रुपए एवं 1340 रुपए है। यदि यह 1265 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1250 रुपए एवं 1210 रुपए आ सकता है। बीईएमएल  को 874 रुपए के ऊपर खरीदें और 861 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 883 रुपए एवं 899 रुपए है। यदि यह 856 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 850 और 830 रुपए आ सकता है। वालचंदनगर इंडस्‍ट्रीज  को 153 रुपए के ऊपर खरीदें और 151 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 161 रुपए एवं 170 रुपए है। यदि यह 150 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 143 और 135 रुपए आ सकता है। रिलायंस इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर  को 542 रुपए के ऊपर खरीदें और 539 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 548 रुपए एवं 556 रुपए है। यदि यह 539 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 533 और 524 रुपए आ सकता है। अल्‍फाजियो इंडिया   को 794 रुपए के ऊपर खरीद

आज सात शेयर कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 6 जून 2016 को कोटक बैंक, किरी इंडस्‍ट्रीज, नेटको फार्मा, द्धारका शुगर, शारदा क्रॉप, एसकेएस माइक्रोफाइनेंस और रायसाब रेखचंद मोहता स्पिनिंग एंड वीविंग पर दांव लगा सकते हैं। कोटक बैंक  को 773 रुपए के ऊपर खरीदें और 760 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 778 रुपए एवं 789 रुपए है। यदि यह 758 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 753 रुपए एवं 740 रुपए आ सकता है। किरी इंडस्‍ट्रीज  को 227 रुपए के ऊपर खरीदें और 222 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 240 रुपए एवं 257 रुपए है। यदि यह 220 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 207 और 194 रुपए आ सकता है। नेटको फार्मा  को 523 रुपए के ऊपर खरीदें और 506 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 534 रुपए एवं 550 रुपए है। यदि यह 504 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 492 और 474 रुपए आ सकता है। द्धारका शुगर  को 220 रुपए के ऊपर खरीदें और 216 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 230 रुपए एवं 239 रुपए है। यदि यह 216 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 209 और 197 रुपए आ सकता है। शारदा क्रॉप   को 375 रुपए के ऊपर खरीदें और 371 रुपए के स्‍टॉप

सात शेयर आज ट्रेड के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 3 जून 2016 को इंजीनियर्स इंडिया, यूपीएल, कोल इंडिया, प्रीकॉल, एमएफएसएल, टाटा मोटर्स और हिंदुस्‍तान यूनिलीवर पर दांव लगा सकते हैं। इंजीनियर्स इंडिया  को 196 रुपए के ऊपर खरीदें और 190 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 200 रुपए एवं 206 रुपए है। यदि यह 190 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 186 रुपए एवं 176 रुपए आ सकता है। यूपीएल  को 606 रुपए के ऊपर खरीदें और 600 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 611 रुपए एवं 619 रुपए है। यदि यह 600 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 595 और 585 रुपए आ सकता है। कोल इंडिया  को 308 रुपए के ऊपर खरीदें और 304 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 312 रुपए एवं 317 रुपए है। यदि यह 303 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 300 और 294 रुपए आ सकता है। प्रीकॉल  को 66 रुपए के ऊपर खरीदें और 62 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 69 रुपए एवं 73 रुपए है। यदि यह 62 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 59 और 54 रुपए आ सकता है। एमएफएसएल   को 369 रुपए के ऊपर खरीदें और 366 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 373 रुपए एवं 379 रुपए है। यदि यह 36

पांच शेयर आज कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 2 जून 2016 को जमना ऑटो, भारती एयरटेल, मदरसन सुमी सिस्‍टम्‍स, एशियन पेंटस और अदानी पोर्टस पर दांव लगा सकते हैं। भारती एयरटेल  को 364 रुपए के ऊपर खरीदें और 359 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 367 रुपए एवं 371 रुपए है। यदि यह 359 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 356 रुपए एवं 350 रुपए आ सकता है। अदानी पोर्टस  को 203 रुपए के ऊपर खरीदें और 199 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 206 रुपए एवं 210 रुपए है। यदि यह 199 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 196 और 190 रुपए आ सकता है। मदरसन सुमी सिस्‍टम्‍स  को 293 रुपए के ऊपर खरीदें और 289 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 300 रुपए एवं 308 रुपए है। यदि यह 289 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 284 और 275 रुपए आ सकता है। एशियन पेंटस  को 1024 रुपए के ऊपर खरीदें और 1009 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 1032 रुपए एवं 1045 रुपए है। यदि यह 1009 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1001 और 978 रुपए आ सकता है। जमना ऑटो   को 160 रुपए के ऊपर खरीदें और 156 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 166 रुपए एवं 174 रुपए है।

आज छह शेयर कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 1 जून 2016 को टाटा मोटर्स, टाटा मोटर्स डीवीआर, केनेरा बैंक, टाटा स्‍टील, सुदर्शन कैम और जस्‍ट डॉयल पर दांव लगा सकते हैं। केनेरा बैंक  को 208 रुपए के ऊपर खरीदें और 201 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 213 रुपए एवं 220 रुपए है। यदि यह 200 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 196 रुपए एवं 185 रुपए आ सकता है। टाटा स्‍टील  को 336 रुपए के ऊपर खरीदें और 330 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 340 रुपए एवं 347 रुपए है। यदि यह 330 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 325 और 316 रुपए आ सकता है। जस्‍ट डॉयल  को 684 रुपए के ऊपर खरीदें और 667 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 696 रुपए एवं 713 रुपए है। यदि यह 665 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 655 और 626 रुपए आ सकता है। सुदर्शन कैम  को 130 रुपए के ऊपर खरीदें और 127 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 138 रुपए एवं 144 रुपए है। यदि यह 127 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 123 और 115 रुपए आ सकता है। टाटा मोटर्स डीवीआर   को 315 रुपए के ऊपर खरीदें और 309 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 321 रुपए एवं 328 रुपए है

आठ शेयर आज दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 31 मई 2016 को ईरोज इंटरनेशनल, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, अरमान फाइनेंस, सासकेन कम्‍युनिकेशन, तलवलकर, ग्रेनुअलस इंडिया और एसकेएस माइक्रोफाइनेंस पर दांव लगा सकते हैं। ईरोज इंटरनेशनल  को 195 रुपए के ऊपर खरीदें और 191 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 198 रुपए एवं 202 रुपए है। यदि यह 191 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 188 रुपए एवं 181 रुपए आ सकता है। टाटा मोटर्स  को 282 रुपए के ऊपर खरीदें और 278 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 284 रुपए एवं 288 रुपए है। यदि यह 278 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 273 और 270 रुपए आ सकता है। कोल इंडिया  को 295 रुपए के ऊपर खरीदें और 292 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 299 रुपए एवं 302 रुपए है। यदि यह 291 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 289 और 286 रुपए आ सकता है। अरमान फाइनेंस  को 233 रुपए के ऊपर खरीदें और 231 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 245 रुपए एवं 255 रुपए है। यदि यह 231 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 222 और 209 रुपए आ सकता है। सासकेन कम्‍युनिकेशन   को 329 रुपए के ऊपर खरीदें और 326 रुपए के स्‍टॉप

सात स्टॉक्स आज दांव के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 20 मई 2016 को थॉमस कुक, पराग मिल्‍क फूडस, गति, भारती इंफ्राटेल, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन, त्रिज्ञान टेक्‍नालॉजिस और राज टेलीविजन पर दांव लगा सकते हैं। पराग मिल्‍क फूडस  को 248 रुपए के ऊपर खरीदें और 237 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 258 रुपए एवं 270 रुपए है। यदि यह 235 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 227 रुपए एवं 210 रुपए आ सकता है। भारती इंफ्राटेल  को 385 रुपए के ऊपर खरीदें और 381 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 388 रुपए एवं 393 रुपए है। यदि यह 381 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 378 और 372 रुपए आ सकता है। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन  को 414 रुपए के ऊपर खरीदें और 411 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 417 रुपए एवं 423 रुपए है। यदि यह 411 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 407 और 402 रुपए आ सकता है। त्रिज्ञान टेक्‍नालॉजिस  को 122 रुपए के ऊपर खरीदें और 116 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 127 रुपए एवं 135 रुपए है। यदि यह 115 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 109 और 100 रुपए आ सकता है। गति  को 126 रुपए के ऊपर खरीदें और 123 रुपए के स्‍टॉप लॉस के

आज सात शेयर कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 12 मई 2016 को जी एंटरटेनमेंट, वोल्‍टॉस, एक्सिस बैंक, स्‍टोर वन रिटेल, अरविंद, अतुल और यस बैंक पर दांव लगा सकते हैं। जी एंटरटेनमेंट  को 450 रुपए के ऊपर खरीदें और 439 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 459 रुपए एवं 471 रुपए है। यदि यह 437 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 429 रुपए एवं 410 रुपए आ सकता है। वोल्‍टॉस  को 320 रुपए के ऊपर खरीदें और 313 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 325 रुपए एवं 332 रुपए है। यदि यह 311 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 307 और 295 रुपए आ सकता है। एक्सिस बैंक  को 500 रुपए के ऊपर खरीदें और 491 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 504 रुपए एवं 510 रुपए है। यदि यह 490 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 487 और 476 रुपए आ सकता है। स्‍टोर वन रिटेल  107 रुपए के ऊपर खरीदें और 101 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 111 रुपए एवं 116 रुपए है। यदि यह 99 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 97 और 88 रुपए आ सकता है। अतुल  1980 रुपए के ऊपर खरीदें और 1965 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 2019 रुपए एवं 2064 रुपए है। यदि यह 1960 रुपए क

सात शेयर आज दांव के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 4 मई 2016 को नीलकमल, यूनाइटेड स्पिरिटस, डाबर इंडिया, रोल्‍टा, पेट्रोनेट एलएनजी, एम्‍मबी पोलियार्नस और सक्‍युएंट साइंटिफिक पर दांव लगा सकते हैं। सक्‍युएंट साइंटिफिक  को 161 रुपए के ऊपर खरीदें और 155 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 169 रुपए एवं 181 रुपए है। यदि यह 154 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 146 रुपए एवं 134 रुपए आ सकता है। यूनाइटेड स्पिरिटस  को 2470 रुपए के ऊपर खरीदें और 2445 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 2545 रुपए एवं 2650 रुपए है। यदि यह 2435 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 2355 और 2260 रुपए आ सकता है। रोल्‍टा  को 86 रुपए के ऊपर खरीदें और 83 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 90 रुपए एवं 95 रुपए है। यदि यह 82 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 79 और 73 रुपए आ सकता है। एम्‍मबी पोलियार्नस  82 रुपए के ऊपर खरीदें और 78 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 85 रुपए एवं 89 रुपए है। यदि यह 77 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 74 और 68 रुपए आ सकता है। अरबिंदो फार्मा  को 805 रुपए के ऊपर खरीदें और 795 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍

आज चार शेयर दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 18 अप्रैल 2016 को आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, ओमकार स्‍पेशलिटी और माइक्रोसेक फाइनेंशियल सर्विसेज पर दांव लगा सकते हैं। आईसीआईसीआाई बैंक  को 242 रुपए के ऊपर खरीदें और 239 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 245 रुपए एवं 250 रुपए है। यदि यह 238 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 235 रुपए एवं 230 रुपए आ सकता है। टाटा मोटर्स  को 410 रुपए के ऊपर खरीदें और 405 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 413 रुपए एवं 419 रुपए है। यदि यह 404 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 400 और 396 रुपए आ सकता है। ओमकार स्‍पेशलिटी  को 193 रुपए के ऊपर खरीदें और 191 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 197 रुपए एवं 202 रुपए है। यदि यह 190 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 187 और 183 रुपए आ सकता है। माइक्रोसेक फाइनेंशियल सर्विसेज  को 79 रुपए के ऊपर खरीदें और 75 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 82 रुपए एवं 86 रुपए है। यदि यह 75 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 71 और 64 रुपए आ सकता है।

चार शेयर आज कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 11 अप्रैल 2016 को जस्‍ट डॉयल, हैवेल्‍स इंडिया, सागर सीमेंटस और गृह फाइनेंस पर दांव लगा सकते हैं। जस्‍ट डॉयल  को 764 रुपए के ऊपर खरीदें और 750 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 771 रुपए एवं 783 रुपए है। यदि यह 748 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 742 रुपए एवं 725 रुपए आ सकता है। हैवेल्‍स इंडिया  को 334 रुपए के ऊपर खरीदें और 327 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 338 रुपए एवं 343 रुपए है। यदि यह 326 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 323 और 315 रुपए आ सकता है। गृह फाइनेंस  को 257 रुपए के ऊपर खरीदें और 254 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 262 रुपए एवं 268 रुपए है। यदि यह 254 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 251 और 243 रुपए आ सकता है। सागर सीमेंटस  को 527 रुपए के ऊपर खरीदें और 503 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 546 रुपए एवं 567 रुपए है। यदि यह 501 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 485 और 443 रुपए आ सकता है।

छह शेयर 28 मार्च को दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 28 मार्च 2016 को जस्‍ट डॉयल, जेट एयरवेज, ज्‍योति, नेशनल पैरोक्‍साइड, एक्सिकाडेस इंजीनियरिंग और यूपीएल पर दांव लगा सकते हैं। जस्‍ट डॉयल  को 745 रुपए के ऊपर खरीदें और 733 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 759 रुपए एवं 775 रुपए है। यदि यह 733 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 720 रुपए एवं 700 रुपए आ सकता है। यूपीएल  को 457 रुपए के ऊपर खरीदें और 451 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 461 रुपए एवं 467 रुपए है। यदि यह 450 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 445 और 439 रुपए आ सकता है। जेट एयरवेज  को 556 रुपए के ऊपर खरीदें और 548 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 564 रुपए एवं 576 रुपए है। यदि यह 546 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 539 और 525 रुपए आ सकता है। ज्‍योति  को 54 रुपए के ऊपर खरीदें और 51 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 59 रुपए एवं 65 रुपए है। यदि यह 50 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 47 और 40 रुपए आ सकता है। नेशनल पैरोक्‍साइड  को 612 रुपए के ऊपर खरीदें और 605 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 644 रुपए एवं 667 रुपए है। यदि यह 603 रुप

आज छह शेयर दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 9 फरवरी 2016 को पीएफसी, जेट एयरवेज, रिलायंस इं‍डस्ट्रियल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, जियोमैट्रिक, मदरसन सुमी सिस्‍टम्‍स और जायकॉम इलेक्‍ट्रॉनिक सिक्‍युरिटी सिस्‍टम पर दांव लगा सकते हैं। पीएफसी  को 182 रुपए के ऊपर खरीदें और 179 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 185 रुपए एवं 190 रुपए है। यदि यह 179 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 176 रुपए एवं 172 रुपए आ सकता है। जेट एयरवेज  को 604 रुपए के ऊपर खरीदें और 598 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 611 रुपए एवं 629 रुपए है। यदि यह 591 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 583 और 573 रुपए आ सकता है। जियोमैट्रिक  को 166 रुपए के ऊपर खरीदें और 162 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 174 रुपए एवं 185 रुपए है। यदि यह 161 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 154 और 145 रुपए आ सकता है। मदरसन सुमी सिस्‍टम्‍स  को 272 रुपए के ऊपर खरीदें और 268 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 276 रुपए एवं 281 रुपए है। यदि यह 268 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 265 और 260 रुपए आ सकता है। रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफास्‍ट्रक्‍चर  को 396 रुपए के ऊपर

आज पांच शेयर ट्रेडिंग के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 5 फरवरी 2016 को एशियन पेंटस, मदरसन सुमी सिस्‍टम्‍स जिंदल वर्ल्‍ड,‍ हैक्‍जॉवेयर टेक्‍नालॉजिज और गति पर दांव लगा सकते हैं। एशियन पेंटस  को 893 रुपए के ऊपर खरीदें और 881 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 900 रुपए एवं 912 रुपए है। यदि यह 879 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 873 रुपए एवं 856 रुपए आ सकता है। मदरसन सुमी सिस्‍टम्‍स  को 263 रुपए के ऊपर खरीदें और 259 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 267 रुपए एवं 273 रुपए है। यदि यह 258 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 255 और 248 रुपए आ सकता है। हैक्‍जॉवेयर टेक्‍नालॉजिज  को 236 रुपए के ऊपर खरीदें और 232 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 250 रुपए एवं 265 रुपए है। यदि यह 232 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 220 और 203 रुपए आ सकता है। जिंदल वर्ल्‍ड  को 152 रुपए के ऊपर खरीदें और 146 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 156 रुपए एवं 160 रुपए है। यदि यह 146 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 142 और 133 रुपए आ सकता है। गति  को 109 रुपए के ऊपर खरीदें और 106 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 115 रुपए एवं 1

आज छह शेयर कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 19 नवंबर 2015 को एक्‍सल इंडस्‍ट्रीज, कोल इंडिया, बलरामपुर चीनी, सोम डिस्‍टलरीज, मारिको और केएसई पर दांव लगा सकते हैं। एक्‍सल इंडस्‍ट्रीज  को 231 रुपए के ऊपर खरीदें और 227 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 244 रुपए एवं 259 रुपए है। यदि यह 227 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 214 रुपए एवं 197 रुपए आ सकता है। कोल इंडिया  को 336 रुपए के ऊपर खरीदें और 333 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 340 रुपए एवं 345 रुपए है। यदि यह 333 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 328 रुपए एवं 323 रुपए आ सकता है। बलरामपुर चीनी  को 84 रुपए के ऊपर खरीदें और 80 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 88 रुपए एवं 93 रुपए है। यदि यह 80 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 76 और 70 रुपए आ सकता है। सोम डिस्‍टलरीज  को 193 रुपए के ऊपर खरीदें और 191 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 200 रुपए एवं 207 रुपए है। यदि यह 191 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 186 और 178 रुपए आ सकता है। केएसई  को 508 रुपए के ऊपर खरीदें और 501 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 530 रुपए एवं 550 रुपए है। यद

छह शेयर आज ट्रेड के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 10 नवंबर 2015 को मदरसन सुमी सिस्‍टम्‍स, टाटा मोटर्स, जेट एयरवेज, ओनमोबाइल, कोस्‍मो फिल्‍म्‍स और जियोमैट्रिक पर दांव लगा सकते हैं। मदरसन सुमी सिस्‍टम्‍स  को 286 रुपए के ऊपर खरीदें और 276 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 295 रुपए एवं 306 रुपए है। यदि यह 276 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 267 रुपए एवं 248 रुपए आ सकता है। टाटा मोटर्स  को 415 रुपए के ऊपर खरीदें और 398 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 425 रुपए एवं 439 रुपए है। यदि यह 396 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 386 रुपए एवं 366 रुपए आ सकता है। ओनमोबाइल  को 101 रुपए के ऊपर खरीदें और 99 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 107 रुपए एवं 112 रुपए है। यदि यह 98 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 95 और 87 रुपए आ सकता है। कोस्‍मो फिल्‍म्‍स  को 262 रुपए के ऊपर खरीदें और 257 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 278 रुपए एवं 290 रुपए है। यदि यह 256 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 248 और 227 रुपए आ सकता है। जेट एयरवेज  को 441 रुपए के ऊपर खरीदें और 424 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 459 रु