शेयर बाजार में सुधार 18 फरवरी से
शेयर बाजार में पिछले कई दिन से लगातार गिरावट आ रही है। ऐसे में शेयर बाजार के बड़े बड़े से खिलाडियों की सांसें ऊंची-नीची होना स्वाभाविक है लेकिन इस बार की गिरावट ने निवेशकों के बहुत बड़े वर्ग को प्रभावित किया है। सोमवार को बसंत पंचमी जो कि मां सरस्वती का विशिष्ट दिन और अबूझ मुहूर्त है, के दिन रिलायंस पावर का आईपीओ लिस्टेड हुआ और औंधे मुंह गिर पडा। अनिल अंबानी और रिलायंस में निवेश करने वाले लाखों लोगों को उम्मीद थी कि अब तक का सबसे बडा आईपीओ बाजार को भी सुधार देगा लेकिन भावनाओं के सामूहिक ह्रास का नतीजा यह हुआ कि लोगों का विश्वास डगमगा गया है। किसी एक व्यक्ति की कुण्डली में मंगल के रोल के बारे में पहले बता चुका हूं लेकिन पूरे बाजार के सेंटीमेंट के बारे में बताने के लिए मण्डेन देखना होगा। यानि ग्रहों और नक्षत्रों की सार्वभौम स्थिति। मुझसे शेयर बाजार से जुडे एक सज्जन ने पूछा कि आगामी दो महीने में शेयर बाजार की क्या स्थिति रहेगी। इसी सवाल को मैंने प्रश्न का रूप दिया और प्रश्न कुण्डली बनाई। यह कुण्डली 12 फरवरी सुबह 12-17-58 बजे की है। इसमें वृष लग्न है और लग्न का अधिपति शुक...