संदेश

इंडसइंड बैंक लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अंबुजा सीमेंटस, इंडसइंड बैंक बेचें: एचडीएफसी

मुंबई। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने वीकली मोमेंटम स्‍टॉक पिक रिपोर्ट के तहत अंबुजा सीमेंटस और इंडसइंड बैंक के शेयर बेचने की सलाह दी है। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने अंबुजा सीमेंटस को 221 रुपए से 238 रुपए के बीच बेचने की सलाह दी है। एचडीफसी ने इसका लक्ष्‍य 200-190 रुपए बताया है। इसके लक्ष्‍य की अवधि एक से दो महीना बताई गई है। स्‍टॉप लॉस 248 रुपए का रखें। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने इंडसइंड बैंक को 834 रुपए से 885 रुपए के बीच बेचने की सलाह दी है। एचडीफसी ने इसका लक्ष्‍य 751-710 रुपए बताया है। इसके लक्ष्‍य की अवधि एक से दो महीना बताई गई है। स्‍टॉप लॉस 925 रुपए का रखें।