संदेश

stock broker लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एफ एंड ओ कटान अहम है शेयर बाजार के लिए

भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे सप्ताह कमजोरी के साथ बंद हुए। कमजोर तिमाही नतीजे, विदेशी बाजारो में अनिश्चितता एवं विदेशी निवेशको द्वारा लगातार बिकवाली बाजार पर हावी रहे। निफ्टी एवं सेंसेक्स में भले ही दबाव हो लेकिन कई छोटे और मझौले शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। रियल एस्टेट और इंफ़्रा सैक्‍टर में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई। सप्ताह के अंत में निफ्टी एवं सेंसेक्स क्रमश: 9119/29365 के स्तर पर लगभग 0.3 फीसदी की साप्ताहिक गिरावट के साथ बंद हुए। इस सप्ताह तिमाही नतीजो, एफएंडओ कटान तथा विदेशी संकेतो का बाजार पर असर देखने को मिलेगा। इस सप्ताह के प्रमुख नतीजे: सोमवार: रिलायंस इंडस्ट्री, अल्ट्राटेक सीमेंट एवं इंडियाबुल हाउसिंग फाइनेंस। मंगलवार: एक्सिस बैंक एवं विप्रो। गुरुवार: कोटकबैंक एवं मारुति सुजुकी। शुक्रवार: अम्बुजा सीमेंट एवं आईडीएफसी। अन्य प्रमुख घटक: विदेशी  संकेत बाजार की दिशा में प्रमुख भूमिका निभाएंगे। गुरुवार को होने वाली एफएंडओ कटान की वजह से बाजार में कुछ उठापटक देखने को मिल सकती है। विदेशी निवेशक जो लगातार बिकवाली कर रहे है एवं घरेलू संस्थागत निवेशक जिनका बाजार को लगाता

तिमाही नतीजों का असर रहेगा शेयर बाजार पर

भारतीय शेयर में लगातार तेजी का दौर गत सप्ताह की शुरुआत में भी जारी रहा लेकिन अमरीका द्वारा सीरिया पर हमले के बाद सप्ताह के अंत में इस तेजी को ब्रेक लगा जिससे भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलते नजर आए। आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार मजबूती दिखाते नजर आए लेकिन विदेशी संकेतों ने बाजार पर दबाव बनाया। आरबीआई द्वारा बैंको को रिट्ज़ अर्थात रियल एस्टेट इनवेस्‍टमेंट ट्रस्ट में निवेश की मंजूरी मिलने के बाद से रियल एस्टेट सैक्‍टर से जुडी कंपनियों में अच्छी तेजी देखने को मिली। सप्ताह के अंत में निफ्टी एवं सेंसेक्स क्रमश: 9198/29706 के स्तर पर लगभग 0.3 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी एवं सेंसेक्स में भले ही मामूली बढ़त देखी गई हो लेकिन कई मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरो में अच्छी देखने को मिली। इस सप्ताह बाजार पर विदेशी संकेतो के साथ तिमाही नतीजो और आर्थिक आंकड़ो का असर भी देखने को मिलेगा। इस सप्ताह के प्रमुख घटक: चौथी तिमाही के नतीजो का दौर शुरू हो गया है और गुरुवार को दिग्गज आईटी कंपनी इनफ़ोसिस अपने नतीजे जारी करेगी। आर्थिक आंकड़ो की बात

आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी से मिलेगी शेयर बाजार को दिशा

भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिल रहा है, लेकिन तेजी का रुख बकरार है जहां हर गिरावट पर खरीदारी देखी जा रही है। गत सप्ताह विदेशी निवेशकों के साथ-साथ घरेलू संस्थागत निवेशको द्वारा भी अच्छी खरीदारी देखी गई। सरकारी बैंकों के एनपीए को लेकर सरकार द्वारा बड़े कदम उठाने की उम्मीद में पीएसयू बैंको के शेयरो में शानदार तेजी देखी गई। रिलायंस जियो की प्राइम मेम्बरशिप से बड़ी मात्रा में कस्टमर जुड़ने से रिलायंस गत सप्ताह निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा बढ़ने वाला शेयर था। सप्ताह के अंत में निफ्टी एवं सेंसेक्स क्रमशः 9173/29620 के स्तर पर लगभग 0.7 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त के साथ बंद हुए। इस सप्ताह प्रमुख घटक: इस सप्ताह का सबसे प्रमुख घटक 6 अप्रैल को जारी होने वाली, आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी रहेगी। वैसे इस बार भी बाजार को आरबीआई से ब्याज दरो में कटौती की कम ही उम्मीद है। विदेशी बाजारो में अभी भी अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है, अतः विदेशी संकेतों का असर बाजार पर देखने को मिलेग। ऑटो कंपनियों के बिक्री के आंकड़ों का असर भी बाजार पर देखने को मिलेगा। अलग-अलग सैक्‍टर क

निफ्टी 8980 के नीचे आई तो मुनाफावसूली संभव

नई ऊंचाई छूने के बाद गत सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में मुनाफावसूली देखी गई। गत सप्ताह निफ्टी एवं सेंसेक्स क्रमश: 9108/29421 के स्तर पर मामूली साप्ताहिक गिरावट के साथ बंद हुए। घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली एवं अमरीकी बाजार में कमजोरी ने भारतीय बाजार पर दबाव बनाया लेकिन निचले स्तरों से बाजार में फिर से खरीदारी देखी गई और अंतिम दो दिन बाजार तेजी के साथ बंद हुए। वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा बैंको के एनपीए को लेकर जल्द ही बड़े कदम उठाने के संकेत दिए जिससे शुक्रवार को पीएसयू बैंको के शेयरो में जोरदार तेजी देखी गई। इस सप्ताह के प्रमुख घटक: डॉलर ट्रम्प की नीतियों की वजह से अमरीकी बाजार में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है, जिसका असर भारतीय बाजारो पर भी देखने को मिल रहा है। इस वर्ष अल-नीनो इफ़ेक्ट की वजह से कमजोर मानसून का डर है लेकिन मौसम विभाग की नॉर्मल मानसून की उम्मीद से बाजार को राहत मिलेगी। विदेशी निवेशक जो लगातार खरीदारी कर रहे है एवं घरेलू संस्थागत निवेशक जिनके द्वारा मुनाफावसूली देखने को मिल रही है, दोनों का रुख बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण होगा। गुरुवार को मार

शेयर बाजार में हर गिरावट पर करें खरीद

इंदौर। दो वर्ष के लंबे समय के कंसोलिडेशन के बाद भारतीय शेयर बार नई ऊंचाई पर पहुंच गए है। बीजेपी की यूपी चुनाव में शानदार जीत, विदेशी निवेशकों द्वारा जोरदार खरीदारी, भारतीय बाजार में तेजी के सबसे प्रमुख कारण थे। भारतीय बाजार की यह तेजी बहुत लंबे समय तक जारी रहने की उम्मीद है, जहां निवेशकों को हर गिरावट पर खरीदारी की सलाह है। विदेशी निवेशक भारत की ग्रोथ स्टोरी पर लगातार भरोसा दिखा रहे है, वही इस वर्ष म्‍युचुअल फंड में तेजी से फंड इनफ्लो में बढोत्तरी देखने को मिल रही है, अर्थात संस्थागत निवेशकों का लगातार बाजार को सपोर्ट मिलता रहेगा। गत सप्ताह निफ्टी एवं सेंसेक्स क्रमशः 9160/29648 के स्तर पर लगभग 2.5 की साप्ताहिक बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। इस सप्ताह के प्रमुख घटक:  विदेशी बाजारो का रुख बाजार की आगे की दिशा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। विदेशी एवं घरेलू संस्थागत निवेशको का रुख भी महत्वपूर्ण रहेगा, गत सप्ताह विदेशी निवेशको ने लगभग कुल 8100 करोड़ की खरीदारी की थी और घरेलू संस्थागत निवेशको ने कुल लगभग 2200 करोड़ की बिकवाली की थी। इसके अलावा रुपए और कच्चे तेल की चाल अन्य प्रम

निफ्टी के 9300 तक पहुंचने के आसार

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की शानदार जीत से एक महीने से सीमित दायरे में अटके बाजार को फिर से तेज रफ्तार पकड़ने मौका का मिल गया है और मंगलवार को बाजार नई ऊंचाई छूने को तैयार है। होली के मौके पर बीजेपी की इस जीत से यूपी केसरिया रंग में रंगने को तैयार है और इससे बाजार पर भी गहरा हरा रंग चढेगा।  इस जीत से लोकसभा के साथ राज्यसभा में भी बीजेपी की ताकत बढ़ जाएगी और आर्थिक रिफार्म के काम में तेजी की उम्मीद की जा सकती है। जिससे विदेशी निवेशकों का रुझान फिर से भारतीय शेयर बाजार की और बढेगा, इसके अलावा घरेलू निवेशकों का साथ भी बाजार को लगातार मिलता रहेगा क्योंकि म्‍युचुअल फंड में निवेशकों द्वारा रिकॉर्ड इन्फ्लो देखने को मिल रहा है और इसके लगातार बढ़ते रहने की उम्मीद है।  प्रमुख घटक: चुनाव नतीजो के बाद बाजार की नजर 14-15 मार्च को होने वाली फेडरल रिज़र्व बैंक की बैठक पर रहेगी, बाजार ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लगभग तय मान रहा है लेकिन जेनेट येलेन की कमेंट्री महत्वपूर्ण रहेगी।  मजबूत आईआईपी के आंकड़ो का असर भी बाजार पर देखने को मिलेगा, इसके अलावा सोमवार को सरकार खुदरा महंगाई दर तथा मंगलवार को थोक

शेयर बाजार में तेजी कायम रहने की उम्मीद

भारतीय शेयर बाजार में गत सप्ताह उठापटक के बाद मामूली बढ़त के साथ  बंद हुए। सप्ताह की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई लेकिन टाटा मोटर्स के कमजोर नतीजो से बुधवार को बाजार में दबाव देखा गया। हालांकि, निफ्टी और सेंसेक्स में इतनी ज्यादा गिरावट नहीं थी लेकिन कई मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरो में भारी गिरावट देखी गई। गुरुवार को बाजार निचले स्तरों से रिकवर होने में कामयाब रहा एवं अंतिम दो दिनों में बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। सबसे अच्छी बात यह थी की यह तेजी व्यापक थी जहां आईटी, बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, आयल एंड गैस और मेटल सभी प्रमुख सैक्‍टर ने योगदान दिया। एचडीएफसी बैंक में आरबीआई द्वारा एफआईआई निवेश की सीमा बढ़ाने से बैंकिंग सैक्‍टर में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई। सप्ताह के अंत में निफ्टी एवं सेंसेक्स क्रमश: 8821/28468 के स्तर पर 0.32/0.47 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त के साथ बंद हुए। इस सप्ताह के प्रमुख घटक: गुरुवार को फरवरी माह की एफएंडओ कटान के चलते बाजार में उठापटक देखने को मिल सकती है। घरेलू संस्थागत निवेशक तथा विदेशी निवेशको का रुख बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण बना रहेगा। डॉलर इंडेक्स एवं विदेशी ब

आठ शेयर 6 फरवरी के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 6 फरवरी 2017 को टेक महिंद्रा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, देवीज लैब, ग्रेनुअल्‍स इंडिया आईओएन एक्‍सचेंज, सीईएससी, एफडीसी और सन टीवी नेटवर्क पर दांव लगा सकते हैं। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 168 रुपए के ऊपर खरीदें और 162 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 173 रुपए एवं 180 रुपए है। यदि यह 161 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 157 रुपए एवं 148 रुपए आ सकता है। टेक महिंद्रा को 482 रुपए के ऊपर खरीदें और 474 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 486 रुपए एवं 492 रुपए है। यदि यह 470 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 464 और 460 रुपए आ सकता है। देवीज लैब को 764 रुपए के ऊपर खरीदें और 754 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 774 रुपए एवं 790 रुपए है। यदि यह 751 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 743 और 728 रुपए आ सकता है। ग्रेनुअल्‍स इंडिया को 129 रुपए के ऊपर खरीदें और 124 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 133 रुपए एवं 138 रुपए है। यदि यह 123 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 120 और 114 रुपए आ सकता है। आईओएन एक्‍सचेंज को 348 रुपए के ऊपर खरीदें और344 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ

शेयर बाजार में हर छोटी गिरावट भी खरीदारी का मौका

भारतीय शेयर बाजार ने गत सप्‍ताह तेजी की हैट्रिक लगाई और लगातार तीसरे सप्ताह तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे। इस तेजी का श्रेय मजबूत घरेलू संकेतों और डॉलर इंडेक्स में कमजोरी को जाता है। विमुद्रीकरण के बाद अर्थव्यवस्था में सुस्ती की आशंका थी लेकिन इंडसइंड बैंक और साउथ इंडियन बैंक के शानदार नतीजों एवं मजबूत आईआईपी आंकड़ो ने बाजार में रौनक लौटा दी और बाजार विमुद्रीकरण की बात को 2016 के साथ भूल कर मजबूती के साथ आगे बढ़ना चाहता है। डॉलर इंडेक्स में कमजोरी से भी उभरती अर्थव्यवस्था के बाजारों में तेजी का रुख लौट रहा है। गत सप्ताह के अंत में निफ्टी एवं सेंसेक्स क्रमश: 8400/27238 के स्तर पर लगभग 1.9/1.8 फीसदी की साप्ताहिक तेजी के साथ बंद हुए। बाजार 2017 की शुरुआत से तेजी के मूड में आ चुका है जहां निवेशकों को हर गिरावट पर तेजी का मौका तलाशना चाहिए। इस सप्ताह के प्रमुख नतीजे: सोमवार: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस। गुरुवार: एक्सिस बैंक, यस बैंक। शुक्रवार: आरबीएल बैंक, अदानी पॉवर। इस सप्ताह के प्रमुख घटक: सोमवार को सरकार थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी करेगी। सोमवार को चीन अपनी चौथ

तिमाही नतीजो, विदेशी संकेतों का रहेगा दलाल स्‍ट्रीट पर असर

भारतीय शेयर बाजार गत सप्‍ताह सुस्त शुरुआत के बाद बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। शुरुआती तीन दिनों में निफ्टी एवं सेंसेक्स में सुस्त कारोबार होता दिखा लेकिन गुरुवार को ऑटो, मेटल और बैंकिंग शेयरो में मजबूती की वजह से बाजार में अच्छी तेजी देखी गई। अमरीका में एच1बी वीसा बिल में न्यूनतम वेतन को लेकर संशोधन के लिए प्रस्ताव रखा गया जिससे शुक्रवार को आईटी सेक्टर में तेज गिरावट देखी गई। इस वजह से बाजार पर दबाव बनता दिखा। सप्ताह के अंत में निफ्टी एवं सेंसेक्स क्रमशः 8243/26759 के स्तर पर 0.71/0.50 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी और सेंसेक्स में भले ही ज्यादा बढ़त नहीं देखी गई हो लेकिन कई छोटे-मंझौले शेयरो में शानदार तेजी देखने को मिली। बजट के पूर्व यह ट्रेंड आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। इस सप्ताह बाजार पर आर्थिक आंकड़ो, तिमाही नतीजों एवं विदेशी संकेतो का असर देखने को मिलेगा। इस सप्ताह के प्रमुख नतीजे : मंगलवार: इंडसइंड बैंक। गुरुवार: टीसीएस। शुक्रवार: इंफोसिस।           इस सप्ताह के प्रमुख घटक: गुरुवार शाम को सरकार आईआईपी और खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी करेगी। घरेलू सं

एफएंडओ कटान से शेयर बाजार में उठापटक संभव

भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला सप्‍ताह काफी खराब रहा। निफ्टी और सेंसेक्स के अलावा कई लार्ज कैप, मिडकैप एवं स्मॉलकैप शेयरो में भारी गिरावट देखी गई, जिससे निवेशकों के पोर्टफोलियो को काफी नुकसान पहुंचा। बाजार में बिकवाली का प्रमुख कारण विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार बिकवाली एवं सकारात्मक घटको की अनुपस्थिति था। लगातार सात दिन की गिरावट के बाद सप्ताह के अंतिम दिन बाजार संभलते दिखे और ऑटो सैक्‍टर में हल्की खरीदारी भी देखने को मिली, जिससे निवेशकों को थोड़ी राहत मिली। बैंकिंग और फाइनेंशियल सैक्‍टर बाजार में लगातार दबाव बना रहे है, जब तक इनमें खरीदारी नहीं लौटती, बाजार में तेजी आना मुश्किल है। हालांकि भारतीय शेयर बाजार की लांग टर्म फंडामेंटल स्टोरी काफी आकर्षक है और इस तरह की गिरावट में निवेशकों को खरीदारी का मौका तलाशना चाहिए। इस सप्ताह के प्रमुख घटक: क्रिसमस और नववर्ष के अवकाश की वजह से विदेशी बाजारों में कोई खास हलचल नहीं देखने को मिलेगी, जिससे भारतीय बाजार भी सीमित दायरे में काम कर सकते है। एफएंडओ कटान की वजह से गुरुवार को बाजार में उठापटक देखी जा सकती है। जीएसटी बिल के अगले वित्त वर्ष म

शेयर बाजार में लौटी खरीददारी

भारतीय शेयर बाजारो के लिए पिछले कई दिनों की अनिश्श्चितता के बाद गत सप्ताह उत्साहजनक रहा। अच्छी बात यह रही कि आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में कटौती नहीं करने के बावजूद बाजार में जोरदार तेजी देखी गई और इसका श्रेय अच्छे ग्लोबल संकेत और विदेशी निवेशकों द्वारा बाजार में खरीदारी लौटने को दिया जाता है। पिछले सप्ताह की तेजी से निवेशक खुश है क्योंकि बाजार में चौतरफा तेजी देखी गई। मजबूत विदेशी संकेतों की वजह से मेटल सैक्‍टर सबसे आगे रहा। इसके अलावा ऑटो, एनर्जी, आईटी एवं बैंकिंग सैक्‍टरों ने भी बाजार की तेजी में साथ निभाया। सप्ताह के अंत में निफ्टी एवं सेंसेक्स क्रमश: 8261/26747 के स्तर पर लगभग दो फीसदी की साप्ताहिक तेजी के साथ बंद हुए। इस सप्ताह के प्रमुख घटक: मंगलवार को खुदरा और बुधवार को थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी किए जाएंगे। बुधवार को  अमरीकी फ़ेडरल रिज़र्व बैंक अपनी मौद्रिक नीति जारी करेगी जो इस सप्ताह का सबसे प्रमुख घटक है।  बाजार इस बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की अपेक्षा कर रहा है, लेकिन फ़ेडरल बैंक की आगे की नीति का रुख महत्वपूर्ण रहेगा। विदेशी निवेशकों का रुख बाजार की दिशा के लिए बहुत महत्

तीन शेयर 6 दिसंबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 6 दिसंबर 2016 एशियन पेंटस, सन टीवी और मदरसन सुमी सिस्‍टम्‍स पर दांव लगा सकते हैं। एशियन पेंटस को 942 रुपए के ऊपर खरीदें और 922 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 952 रुपए एवं 969 रुपए है। यदि यह 920 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 910 रुपए एवं 890 रुपए आ सकता है। सन टीवी को 496 रुपए के ऊपर खरीदें और 479 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 509 रुपए एवं 527 रुपए है। यदि यह 477 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 464 और 440 रुपए आ सकता है। मदरसन सुमी सिस्‍टम्‍स को 313 रुपए के ऊपर खरीदें और 310 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 316 रुपए एवं 321 रुपए है। यदि यह 310 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 307 और 300 रुपए आ सकता है।

आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी पर रहेगी शेयर बाजार की नजर

भारतीय शेयर बाजार गत सप्‍ताह उठापटक के बाद गिरावट के साथ बंद हुए। घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा निचले स्तरों से खरीदारी की वजह से सप्ताह के शुरुआती तीन दिनों में अच्छी तेजी देखी गई, लेकिन अंतिम दो दिनों में सारी तेजी गायब होते दिखी। पिछले माह की बड़ी गिरावट के बाद बाजार में वैल्यूएशन भले ही आकर्षक लग रहे है लेकिन घरेलू और विदेशी दोनों ओर से अनिश्चितता बरकरार रहने की वजह से बाजार में निवेशक खरीदारी से कतरा रहे है और बाजार को तेजी के लिए कोई नया ट्रिगर भी नहीं मिल रहा है, इसलिए बाजार में सीमित दायरे में उठापटक देखने को मिल रही है। गत सप्ताह के अंत में निफ्टी एवं सेंसेक्स क्रमश: 8086/26230 के स्तर पर लगभग 0.3 फीसदी की साप्ताहिक गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार भले ही गिरावट के साथ बंद हुए हो, लेकिन कमजोर बिक्री के आंकड़ो के बावजूद कई ऑटो कंपनियों के शेयरों में खरीदारी का रुख देखने को मिला है जो बाजार के लिए एक अच्छा संकेत है। इस सप्ताह के प्रमुख घटक: इस सप्ताह का सबसे प्रमुख घटक बुधवार को जारी होने वाली आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी रहेगी, बाजार आरबीआई से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद लगा रहा

छह शेयर 2 दिसंबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 2 दिसंबर 2016 भारती इंफ्राटेल, यूपीएल, गेल, आईआरबी इंफ्रा, पटेल इंजीनियरिंग और बालकृष्‍ण इंडस्‍ट्रीज पर दांव लगा सकते हैं। भारती इंफ्राटेल को 389 रुपए के ऊपर खरीदें और 384 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 396 रुपए एवं 406 रुपए है। यदि यह 382 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 375 रुपए एवं 365 रुपए आ सकता है। यूपीएल को 653 रुपए के ऊपर खरीदें और 643 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 658 रुपए एवं 667 रुपए है। यदि यह 641 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 637 और 625 रुपए आ सकता है। गेल को 442 रुपए के ऊपर खरीदें और 436 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 447 रुपए एवं 455 रुपए है। यदि यह 434 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 430 और 422 रुपए आ सकता है। आईआरबी इंफ्रा को 190 रुपए के ऊपर खरीदें और 188 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 194 रुपए एवं 200 रुपए है। यदि यह 188 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 184 रुपए और 179 रुपए आ सकता है। पटेल इंजीनियरिंग को 85 रुपए के ऊपर खरीदें और 81 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 89 रुपए एवं 92 रुपए है। यदि यह 81 रुपए

चार शेयर 1 दिसंबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 1 दिसंबर 2016 ओबेराय रियल्‍टी, कार्बोरेंडम यूनिवर्सल,  इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस और आइनोक्‍स लिजर पर दांव लगा सकते हैं। कार्बोरेंडम यूनिवर्सल को 268 रुपए के ऊपर खरीदें और 265 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 274 रुपए एवं 282 रुपए है। यदि यह 265 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 260 रुपए एवं 253 रुपए आ सकता है। आइनोक्‍स लिजर को 224 रुपए के ऊपर खरीदें और 220 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 228 रुपए एवं 235 रुपए है। यदि यह 220 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 216 और 210 रुपए आ सकता है। ओबेराय रियल्‍टी को 286 रुपए के ऊपर खरीदें और 282 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 292 रुपए एवं 302 रुपए है। यदि यह 282 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 276 और 266 रुपए आ सकता है। इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस को 768 रुपए के ऊपर खरीदें और 753 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 776 रुपए एवं 790 रुपए है। यदि यह 750 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 743 रुपए और 725 रुपए आ सकता है।

पांच शेयर 30 नवंबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 30 नवंबर 2016 भारत फाइनेंशियल इंक्‍लुजन, बजाज फाइनेंस, दिवान हाउसिंग फाइनेंस, इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस और सलोरा इंटरनेशनल पर दांव लगा सकते हैं। भारत फाइनेंशियल इंक्‍लुजन को 736 रुपए के ऊपर खरीदें और 719 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 748 रुपए एवं 765 रुपए है। यदि यह 716 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 708 रुपए एवं 680 रुपए आ सकता है। बजाज फाइनेंस को 912 रुपए के ऊपर खरीदें और 904 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 925 रुपए एवं 946 रुपए है। यदि यह 900 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 888 और 870 रुपए आ सकता है। दिवान हाउसिंग फाइनेंस को 252 रुपए के ऊपर खरीदें और 249 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 257 रुपए एवं 263 रुपए है। यदि यह 247 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 244 और 238 रुपए आ सकता है। इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस को 728 रुपए के ऊपर खरीदें और 722 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 736 रुपए एवं 747 रुपए है। यदि यह 722 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 717 रुपए और 705 रुपए आ सकता है। सलोरा इंटरनेशनल को 66 रुपए के ऊपर खरीदें और 63 रुपए

आठ शेयर 29 नवंबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 29 नवंबर 2016 जीएम ब्रेवरीज, भारती एयरटेल, एचपीसीएल, जी एंटरटेनमेंट, ग्रासिम, एक्सिस बैंक, टीवीएस इलेकट्रॉनिक्‍स और पायोनियर डिस्‍टलरिज पर दांव लगा सकते हैं। भारती एयरटेल को 321 रुपए के ऊपर खरीदें और 313 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 326 रुपए एवं 333 रुपए है। यदि यह 311 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 307 रुपए एवं 296 रुपए आ सकता है। एचपीसीएल को 482 रुपए के ऊपर खरीदें और 474 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 487 रुपए एवं 495 रुपए है। यदि यह 472 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 469 और 458 रुपए आ सकता है। जी एंटरटेनमेंट को 460 रुपए के ऊपर खरीदें और 452 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 465 रुपए एवं 474 रुपए है। यदि यह 450 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 445 और 435 रुपए आ सकता है। ग्रासिम को 840 रुपए के ऊपर खरीदें और 834 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 851 रुपए एवं 865 रुपए है। यदि यह 831 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 825 रुपए और 810 रुपए आ सकता है। एक्सिस बैंक को 474 रुपए के ऊपर खरीदें और 469 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 47

आठ शेयर 28 नवंबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 28 नवंबर 2016 हैक्‍जावेयर टेक्‍नालॉजिज, अरविंद, टेक महिंद्रा, यूपीएल, सन फार्मा, सोनाटा सॉफ्टेवयर, किर्लोस्‍कर ब्रदर्स और जीएनएफसी पर दांव लगा सकते हैं। हैक्‍जावेयर टेक्‍नालॉजिज को 205 रुपए के ऊपर खरीदें और 200 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 210 रुपए एवं 215 रुपए है। यदि यह 198 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 195 रुपए एवं 186 रुपए आ सकता है। अरविंद को 363 रुपए के ऊपर खरीदें और 357 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 369 रुपए एवं 377 रुपए है। यदि यह 355 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 351 और 340 रुपए आ सकता है। टेक महिंद्रा को 488 रुपए के ऊपर खरीदें और 478 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 496 रुपए एवं 506 रुपए है। यदि यह 477 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 470 और 452 रुपए आ सकता है। यूपीएल को 623 रुपए के ऊपर खरीदें और 618 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 636 रुपए एवं 646 रुपए है। यदि यह 616 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 612 रुपए और 594 रुपए आ सकता है। किर्लोस्‍कर ब्रदर्स को 160 रुपए के ऊपर खरीदें और 157 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका

पांच शेयर 25 नवंबर के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 25 नवंबर 2016 हिंदुस्‍तान जिंक, कैमलिन फाइन साइंसेज, काकतिया सीमेंटस, सतिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क्‍स और क्‍लैरिस लाइफसाइंसेज पर दांव लगा सकते हैं। हिंदुस्‍तान जिंक को 275 रुपए के ऊपर खरीदें और 269 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 281 रुपए एवं 290 रुपए है। यदि यह 268 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 262 रुपए एवं 255 रुपए आ सकता है। कैमलिन फाइन साइंसेज को 106 रुपए के ऊपर खरीदें और 102 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 115 रुपए एवं 124 रुपए है। यदि यह 101 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 94 और 85 रुपए आ सकता है। काकतिया सीमेंटस को 242 रुपए के ऊपर खरीदें और 239 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 256 रुपए एवं 265 रुपए है। यदि यह 238 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 232 और 215 रुपए आ सकता है। सतिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क्‍स को 392 रुपए के ऊपर खरीदें और 389 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 417 रुपए एवं 431 रुपए है। यदि यह 388 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 379 रुपए और 351 रुपए आ सकता है। क्‍लैरिस लाइफसाइंसेज को 268 रुपए के ऊपर खरीदें और 264 रुपए के स्‍ट