दलाल स्ट्रीट: मंदडियों को कब्जा न करने देने का प्रयास
भारतीय शेयर बाजार में अब मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में तूफान देखने को मिल सकता है। वेबदुनिया में पिछले सप्ताह लिखे कॉलम में यह बात सच ठहरी। दलाल स्ट्रीट के तेजडियों की कोशिश 29 दिसंबर से शुरु हो रहे तीन दिवसीय सप्ताह में मंदडियों को हावी न होने देने की है। दलाल स्ट्रीट में आज मोहर्रम का अवकाश है जबकि 1 जनवरी को नए वर्ष की छुट्टी रहेगी। 31 दिसंबर गुरुवार को फ्यूचर एंड ऑप्शन की दिसंबर सीरिज का निपटान होगा जिससे तीन दिन के इस कारोबारी सप्ताह में अनपेक्षित उथल पुथल देखने को मिल सकती है। ऐसे में निवेशकों को सलाह है कि साल की विदाई आंशिक मुनाफावसूली से जरुर करें। चालू वर्ष में निफ्टी 2600 से 5200 और सेंसेक्स 8000 से 17000 पहुंच गया। शेयर बाजार की इस जोरदार चाल की उम्मीद ढेरों विश्लेषकों को नहीं थी। भारतीय कार्पोरेट जगत ने तीसरी तिमाही में 44 फीसदी अधिक यानी 48300 करोड़ रुपए अग्रिम कर के रुप में अदा किए हैं जिससे पता चलता है कि कार्पोरेट जगत तीसरी तिमाही के नतीजे बेहतर घोषित करेगा। वित्त मंत्री ने आठ फीसदी के करीब विकास दर के रहने और आने वाले वर्षों में इसमें बढ़ोतरी के साथ आम बज...