भारत मंदी की चपेट में नहीं: जॉर्ज सोरास
जॉर्ज सोरास भारतीय उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट में तीन फीसदी हिस्सा दस करोड़ डॉलर में खरीदने की बात कहकर देश्ा के अखबारों के पहले पन्ने पर चमक रहे हैं। लेकिन 12 अगस्त 1930 को हंगरी के बुडापेस्ट में जन्मा और अब अमरीका में स्थाई जॉर्ज सोरास संभवत: निवेश जगत के सबसे कुख्यात खिलाड़ी हैं। उन्होंने कमाया खूब है लेकिन वे अपने बुरे कारनामों के लिए ज्यादा जाने जाते हैं। वे ऐसे खिलाड़ी हैं जो कंपनियों को नहीं, बड़ी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को ठिकाने लगा देते हैं। वाह मनी के नियमित पाठक और मित्र अरबिंद सोलंकी का तीसरा लेख जो उन्होंने दुनिया के कुख्यात विख्यात सटोरिएं जॉर्ज सोरास के बारे में भेजा। आप भी पढ़े इस लेख को। जॉर्ज सोरास ने पौंड में शार्ट पोजीशन खड़ी करके 1992 में बैंक ऑफ इंग्लैंड को तबाही के कगार पर पहुंचा दिया था और 1997 में पूर्वी एशियाई देशों की हालत खस्ता कर दी थी जिसने एशियन टाइगर कहलाने वाले देशों को चूहा बना दिया था। लेकिन सोरास बड़े दानी भी हैं, विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए वे चार अरब डॉलर यानी लगभग 16 हजार करोड़ रुपए दान दे चुके हैं। यहां...