सस्ती, सुंदर सुमेधा
वाह मनी से अनेक निवेशकों ने यह पूछा है कि उन्हें कोई सस्ता शेयर बताया जाए जिसमें बड़ी मात्रा में निवेश किया जाए जिसकी लागत भी कम हो और रिटर्न बेहतर मिले। यानी सस्ता और सुंदर शेयर। शेयर बाजार में आई जोरदार तेजी के बीच सभी ब्रोकिंग कंपनियों के शेयर दौड़ रहे हैं। ऐसे में इसी क्षेत्र की कंपनी सुमेधा फिस्कल सर्विसेस एक बेहतर शेयर है जो अन्य सभी ब्रोकिंग कंपनियों की तुलना में सस्ता मिल रहा है। सुमेधा फिस्कल सर्विसेस पूंजी बाजार और एफएनओ सेगमेंट में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की सदस्य है। इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14 करोड़ रुपए है और संभवत: यह ब्रोकिंग कंपनियों के शेयरों के बीच बीएसई पर सबसे सस्ते में मिल रहा है। वर्ष 2007 में कंपनी को केवल 85 लाख रुपए का लाभ हुआ जबकि वर्ष 2008 की पहली छमाही में इसने कर पश्चात लाभ 85 लाख रुपए कमाया। कंपनी ने वर्ष 2007 में लाभांश दिया जो पांच फीसदी था लेकिन वर्ष 2008 में इस लाभांश के बढ़ने की उम्मीद है। सुमेधा फिस्कल के ऑफिस कोलकाता में है। इसके अलावा आठ शाखाएं हैं। कंपनी के प्रमोटर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स हैं और 6.6 करोड़ रुपए की इक्विटी में 53 फीसदी...