संदेश

जुलाई, 2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आज ट्रेडिंग के लिए 10 शेयर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 24 जुलाई 2014 को सन फार्मा एडवांस रिसर्च कंपनी, रुबी मिल्‍स, जेट एयरवेज, एचपीसीएल, हिंडाल्‍को,  आरईसी, जिंदल शॉ, टीवीएस मोटर, जेएमसी प्रोजेक्‍टस और बैंक ऑफ बड़ौदा पर दांव लगा सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा को 858 रुपए के ऊपर खरीदें और 851 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 863 रुपए एवं 874 रुपए है। यदि यह 851 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 845 रुपए एवं 835 रुपए आ सकता है। एचपीसीएल को 396 रुपए के ऊपर खरीदें और 392 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 401 रुपए एवं 406 रुपए है। यदि यह 392 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 387 और 383 रुपए आ सकता है। आरईसी को 322 रुपए के ऊपर खरीदें और 319 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 325 एवं 329 रुपए है। यदि यह 319 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 315 और 312 रुपए आ सकता है। जिंदल शॉ को 83 रुपए के ऊपर खरीदें और 80 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 86 एवं 90 रुपए है। यदि यह 80 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 77 रुपए और 72 रुपए आ सकता है। जेएमसी प्रोजेक्‍टस को 152 रुपए के ऊपर खरीदें और 149 रुपए क

8 शेयर आज कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 23 जुलाई 2014 को रिलायंस इंडस्‍ट्रीज, टाटा मोटर्स डीवीआर, हिंडाल्‍को,  पीएफसी, भारती एयरटेल, हिंदुस्‍तान जिंक, अमृतांजन और हैक्‍जावेयर टेक्‍नालॉजिज पर दांव लगा सकते हैं। हिंडाल्‍को को 189 रुपए के ऊपर खरीदें और 186 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 192 रुपए एवं 194 रुपए है। यदि यह 186 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 183 रुपए एवं 181 रुपए आ सकता है। पीएफसी को 277 रुपए के ऊपर खरीदें और 274 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 280 रुपए एवं 284 रुपए है। यदि यह 274 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 272 और 268 रुपए आ सकता है। भारती एयरटेल को 356 रुपए के ऊपर खरीदें और 349 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 360 एवं 366 रुपए है। यदि यह 349 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 345 और 335 रुपए आ सकता है। हिंदुस्‍तान जिंक को 168 रुपए के ऊपर खरीदें और 166 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 171 एवं 173 रुपए है। यदि यह 166 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 163 रुपए और 161 रुपए आ सकता है। अमृतांजन को 183 रुपए के ऊपर खरीदें और 180 रुपए के स्‍टॉप

आज इन 10 शेयरों में करें लेनदेन

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 22 जुलाई 2014 को हर्क्‍युलस होईस्‍ट,  एटलस साइकिल (हरियाणा), एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, सेंचुरी टेक्‍सटाइल्‍स, कावेरी सीड, आगम कैपिटल, प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज, एमसीएक्‍स, डेल्‍टा कॉर्प और हाई-टेक गियर्स पर दांव लगा सकते हैं। एटलस साइकिल (हरियाणा) को 307 रुपए के ऊपर खरीदें और 288 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 321 रुपए एवं 339 रुपए है। यदि यह 285 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 272 रुपए एवं 242 रुपए आ सकता है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस को 312 रुपए के ऊपर खरीदें और 309 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 314 रुपए एवं 317 रुपए है। यदि यह 309 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 304 और 300 रुपए आ सकता है। सेंचुरी टेक्‍सटाइल्‍स को 640 रुपए के ऊपर खरीदें और 624 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 671 एवं 710 रुपए है। यदि यह 624 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 590 और 545 रुपए आ सकता है। कावेरी सीड को 813 रुपए के ऊपर खरीदें और 806 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 843 एवं 870 रुपए है। यदि यह 804 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 785 रुपए औ

9 शेयर जिन पर आज लगाएं दांव

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 21 जुलाई 2014 को अदानी पोर्टस,  टाटा मेटालिक, एक्‍साइड इंडस्‍ट्रीज, टैक्‍समाको रेल, केएसके एनर्जी, इंडियन हुम पाइप, यस बैंक, आईडीएफसी और टाटा स्‍टील पर दांव लगा सकते हैं। आईडीएफसी को 165 रुपए के ऊपर खरीदें और 162 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 167 रुपए एवं 170 रुपए है। यदि यह 162 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 159 रुपए एवं 154 रुपए आ सकता है। अदानी पोर्टस को 291 रुपए के ऊपर खरीदें और 285 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 295 रुपए एवं 303 रुपए है। यदि यह 285 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 280 और 270 रुपए आ सकता है। एक्‍साइड इंडस्‍ट्रीज को 161 रुपए के ऊपर खरीदें और 156 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 164 एवं 167 रुपए है। यदि यह 156 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 153 और 146 रुपए आ सकता है। टाटा मेटालिक को 104 रुपए के ऊपर खरीदें और 98 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 109 एवं 116 रुपए है। यदि यह 98 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 94 रुपए और 83 रुपए आ सकता है। टैक्‍समाको रेल को 100 रुपए के ऊपर खरीदें और 94 रुपए

नामी कंपनियों के नतीजें तय करेंगे दलाल स्‍ट्रीट की चाल

भारतीय शेयर बाजार में गत सप्‍ताह फिर से रौनक लौट आई। बजट के दिन से बाजार में मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिला था   ।   लेकिन बजट के बाद भी सरकार द्वारा इंफ्रा सैक्टर के लिए कुछ अहम फैसले लेने से बाजार ने फिर से तेजी का रुख अपना लिया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा   लंबी अवधि के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर   सैक्टर को लोन देने पर बैंकों को एसएलआर और सीआरआर में छूट देने   पर बैंकिंग और इंफ्रा सैक्टर में जोरदार उछाल देखा गया। इन फैसलों के बीच उम्मीद से   बेहतर   आईआईपी आंकड़े और महंगाई दर में गिरावट बाजार के लिए   अच्छी खबरों की सौगात बनकर आए   ।   जिससे बाजार में अच्छी   तेजी देखी   गई। इसके आलावा चीन के अच्छे जीडीपी आंकड़ों की वजह से मेटल सैक्टर ने भी अच्छी तेजी दिखाई।    इस सप्ताह के अंतिम दिन यूक्रेन   और रूस के बीच तनाव की वजह से बाजार कमजोरी के साथ खुले , लेकिन  इस गिरावट को बाजार ने   खरीदारी के लिए मौका माना   और बाजार लगातार चौथे दिन हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा।   सेंसेक्स और निफ्टी क्रमश:  2.47 एवं 2.73 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त के साथ 25641 एवं 7664  के स्तर पर बंद

अल्‍ट्रा टेक सीमेंट खरीदें: एचडीएफसी

एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने टेक्निकल स्‍टॉक पिक के तहत अल्‍ट्रा टेक सीमेंट के शेयर खरीदने की सलाह दी है। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने टेक्निकल स्‍टॉक पिक के तहत अल्‍ट्रा टेक सीमेंट को मौजूदा बाजार भाव 2592.95 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके अलावा इसके 2560 रुपए आने तक भी खरीद करें। स्‍टॉप लॉस 2490 रुपए (बंद) का रखें। इसका लक्ष्‍य 2670-2720 रुपए बताया गया है एवं इस लक्ष्य की अवधि 3 से 7 दिन बताई है। 

सोयाबीन में खरीददारी की संभावना

सोयाबीन की कीमतों में लंबी गिरावट के बाद अब   तेजी   का रूख देखा जा सकता है।   इस वर्ष शुरुआती मानसून बड़ा ही   कमजोर रहा   ।   इसके कारण   खरीफ़ फसल   सोयाबीन की बुआई में देरी हो रही है   और इसकी वजह से   कीमतों में   तेजी   के   आसार हैं। भारतीय कृषि मंत्रालय के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कुल बोआई क्षेत्रफल में 14.49 लाख   हैक्टेयर   की कमी आई है , और इस वजह से   देश की प्रमुख सोयाबीन   मंडियों में   प्रतिदिन की   आवक में कुछ कमी देखी गई है।   वहीं स्टॉकिस्टों और मिलर्स   की खरीदारी भी बनी हुई है , जिससे भी   कीमतों में निचले स्तरों से समर्थन   देख सकते   हैं। चीन में मई   माह की   तुलना में जून   माह में   कुल आयत   में   बढ़ोतरी हुई जिसकी वजह से कीमतों में   मजबूती देखी जा रही   है। अमरीकी कृषि विभाग के अनुसार   क्रॉप ईयर 2014-2015 में कुल बुआई  81 4.9 लाख हैक्टेयर में होने का   अनुमान है। ब्राज़ील में   सोयाबीन की कटाई लगभग पूरी   हो चुकी है , जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.7 फीसदी   कम है। टेक्निकल ऑउटलुक:   सोयाबीन   इंदौर मंडी   में पिछले सप्‍ताह हाजिर भाव 2

सोने-चांदी में लेवाली से पहले करें गिरावट का इंतजार

घरेलू एवं विदेशी बाजारों में   सोने-चांदी   की कीमतों में पिछले सप्ताह काफी उतार-चढ़ाव   देखने को मिला। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स   में अगस्त वायदा   सोना 363  रुपए  (1.28  फीसदी  )  की साप्ताहिक गिरावट   के साथ  27993  रुपए प्रति दसग्राम पर बंद हुआ   । वहीं ,  चांदी सितंबर   वायदा 1137  रुपए  (2.47  फीसदी  ) की   साप्ताहिक गिरावट   के साथ  44931  रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई । स्थानीय स्पॉट मार्केट में   शनिवार को 24 कैरेट सोना  28640  रुपए प्रति दस   ग्राम और   चांदी 45524  रुपए प्रति किलो ग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्‍ट्रीय    बाजार   में शुक्रवार को   सोना 1310.40  डॉलर औंस एवं   चांदी 20.84 डालर औंस के स्तर पर बंद हुई। फंडामेंटल : अंतरराष्‍ट्रीय खबरों की वजह से पिछले सप्ताह सोने-चांदी की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव का माहौल रहा   और यह   इस सप्ताह में भी जारी रह   सकता है   ।   पिछले सप्ताह गुरुवार को मलेशियन विमान पर यूक्रेन की   सीमा पर हमला और गाजा में इजरायली हमले की खबरों के कारण सोने-चांदी की कीमतों   उछाल देखने को मिला   ।   गुरुवार को सोने में 523 रुपए औ