सोने-चांदी में निचले स्तरों पर करें खरीददारी
इंदौर। सोने-चांदी की कीमतों में पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान काफी उठापटक देखने को मिली ।जिसकी वजह से लगातार दो सप्ताह से चली आ रही बढ़त थम गई और सोना-चांदी गिरावट के साथ बंद हुए। सोने-चांदी में गिरावट का मुख्य कारण शेयर बाजार एवं भारतीय रुपए में आई हल्की रिकवरी माना जा रहा है । लेकिन शेयर बाजार के लिए खराब आर्थिक संकेतों की वजह से अभी ओवरआल सेंटीमेंट नकारात्मक बने हुए हैं। ऐसे में सोने-चांदी की कीमतों में निचले स्तरों से खरीददारी करना निवेशकों लिए बेहतर विकल्प साबित होगा । कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह अक्टूबर वायदा सोना 616 रुपए (2.26 फीसदी) की साप्ताहिक गिरावट के साथ 26623 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ । वहीं दिसंबर वायदा चांदी में1952 रुपए (5.27 फीसदी) की साप्ताहिक गिरावट देखी गई और यह 35089 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई । स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 26800 रुपए प्रति दस ग्राम और...