सोने-चांदी की कीमतों पर दबाव की आशंका
इंदौर। सोने-चांदी में व्यापार पिछले सप्ताह की शुरूआत में बिकवाली के साथ हुआ । लेकिन गुरुवार के अनएम्प्लॉयमेंट क्लैम और शुक्रवार के कंज्यूमर सेंटीमेंट्स के आंकड़ों ने कीमतों तो वापस सहारा दिया और दोनों दिन सोने-चांदी में खरीदारी देखने को मिली । लेकिन ओवरआल निगेटिव ट्रेंड की वजह से सोने-चांदी की कीमतों में इस सप्ताह दबाव देखने को मिल सकता है ।
कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह अप्रैल वायदा सोना 111 रुपए (0.41 फीसदी ) की साप्ताहिक गिरावट के साथ 26691 रुपए प्रति दसग्राम पर बंद हुआ । चांदी मार्च वायदा 1180 रुपए (3.19 फीसदी ) की साप्ताहिक बढ़त लेकर 38204 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई ।
स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 27350 रुपए प्रति दसग्राम और चांदी 38400 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 4.20 डॉलर गिरकर एवं चांदी 0.61 डॉलर साप्ताहिक बढ़कर क्रमशः 1229/17.34 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए।
टेक्निकल : स्वस्तिक इनवेस्टमार्ट, इंदौर के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक अमित खरे का कहना है कि सोने - चांदी के चार्ट पर दबाव नजर आ रहा है। एमसीएक्स में अप्रैल वायदा सोने के लिए 27300 रुपए का ऊपरी स्तर महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस हैं । इसके ऊपर निकलने पर ही सोने में खरीदारी देखने को मिल सकती है । वहीं 26500 रुपए के नीचे चलने पर इसमें 26280 और 26050 रुपए तक के निचले स्तर देखने को मिल सकते हैं ।
इसी प्रकार मार्च वायदा चांदी के लिए 39000 रुपए का ऊपरी स्तर महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस हैं । इसके ऊपर निकलने पर चांदी 39800 और 40600 रुपए तक के ऊपरी स्तर देखने को मिल सकते हैं । दूसरी तरफ 37200/36500 रुपए के निचले स्तर चांदी के महत्वपूर्ण सपोर्ट हैं |
इस सप्ताह के मुख्य घटक : इस सप्ताह के महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों में सोमवार को यूरो ग्रुप की मीटिंग, बुधवार के बिल्डिंग परमिट्स और गुरुवार के अनएम्प्लॉयमेंट क्लैम के आंकड़ों पर भी निवेशकों को नजर रखनी चाहिए ।
टिप्पणियाँ