सोना-चांदी में रखें अहम टेक्निकल लेवल्स का ध्यान
इंदौर । कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर गत सप्ताह फरवरी वायदा सोना 70 रुपए (0.26 फीसदी ) की बढ़त लेकर 26800 रुपए प्रति दसग्रामपर बंद हुआ। जबकि, चांदी मार्च वायदा 598 रुपए (1.65 फीसदी ) साप्ताहिक बढ़कर 36833 रुपए प्रति किलोग्रामपर बंद हुई । स्थानीय स्पॉट मार्केट में शनिवार को 24 कैरेट सोना 27140 रुपए प्रति दसग्राम और चांदी 36805 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को सोना 2.70 फीसदी एवं चांदी 4.25 फीसदी बढ़कर क्रमशः 1221/16.44 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए। टेक्निकल: स्वस्तिक इनवेस्टमार्ट, इंदौर के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक अमित खरे का कहना है कि घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में इस सप्ताह ज्यादा उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं है लेकिन कॉमैक्स में सोने-चांदी के चार्ट में खरीददारी दिख रही है । अगर इस सप्ताह अमरीकी डॉलर के मुकाबले रुपए में क...