सोना-चांदी में रखें अहम टेक्निकल लेवल्‍स का ध्‍यान

इंदौर । कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर गत सप्ताह फरवरी वायदा सोना 70 रुपए (0.26 फीसदी ) की बढ़त लेकर 26800 रुपए प्रति दसग्रामपर बंद हुआ। जबकि, चांदी मार्च वायदा 598 रुपए (1.65 फीसदी ) साप्ताहिक बढ़कर 36833 रुपए प्रति किलोग्रामपर बंद हुई ।
स्थानीय स्पॉट मार्केट में शनिवार को 24 कैरेट सोना 27140 रुपए प्रति दसग्राम और चांदी 36805 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में शुक्रवार को सोना 2.70 फीसदी एवं चांदी 4.25 फीसदी बढ़कर क्रमशः 1221/16.44 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए।
टेक्निकल: स्‍वस्‍तिक इनवेस्‍टमार्ट, इंदौर के वरिष्‍ठ कमोडिटी विश्‍लेषक अमित खरे का कहना है कि घरेलू बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में इस सप्ताह ज्यादा उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं है लेकिन कॉमैक्स में सोने-चांदी के चार्ट में खरीददारी दिख रही है । अगर इस सप्ताह अमरीकी डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी आती है तो घरेलू बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है ।
खरे का कहना है कि एमसीएक्स में फरवरी वायदा सोने के लिए 27300/27800 रुपए के ऊपरी स्तर महत्वपूर्ण रेजिस्‍टेंस हैं । वहीं 26500/26280 रुपए के निचले स्तर इसके लिए महत्वपूर्ण सपोर्ट का काम करेंगे । इसी प्रकार 37250/38150 रुपए के ऊपरी स्तर मार्च वायदा चांदी के महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस हैं । दूसरी तरफ 36300/35690 रुपए के निचले स्तर चांदी के लिए महत्वपूर्ण सपोर्ट का काम करेंगे।  कॉमैक्स में सोना अगर 1240 डॉलर औंस के अपने महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस को तोड़ने में कामयाब होता है इसमें एक अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।
इस सप्ताह के मुख्य घटक : इस सप्ताह अमरीका के महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों में गुरुवार के अनएम्प्लॉयमेंट क्लैम और शुक्रवार के कन्ज़्यूमर कॉन्फिडेंस के आंकड़ों पर भी निवेशकों को नजर रखनी चाहिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अपने फोटोग्राफी कौशल का उपयोग करने के 5 तरीके

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना: नवीनतम परिवर्तनों के बारे में जानें सब कुछ