नाम बड़े और दर्शन छोटे
शेयर बाजार में अभी बीस दिन पहले तक हर शेयर विश्लेषक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों के नए भाव लक्ष्य दे रहे थे और यह बता रहे थे कि जल्दी से खरीदों वरना वन टू का फोर हो गया तो आप रह जाओगे। लेकिन इन विश्लेषकों को यह नहीं पता था कि फोर तो जब होगा तब होगा पहले वन का चौथाई जरुर हो जाएगा। लेकिन अब इन विश्लेषकों ने अपने प्राइस टार्गेट घटाने शुरु कर दिए हैं और निवेशकों को फिर से यह बता रहे हैं कि आप इस कंपनी के शेयर खरीदें और इसके तो ले ही लें। इन विश्लेषकों ने व्यावहारिक चीजों को दरकिनार कर अनाप शनाप प्राइस टार्गेट दिए जिसने होमवर्क न करने वाले निवेशकों को सबसे पहले डुबोया और भारतीय शेयर बाजार में सबसे ज्यादा वे ही निवेशक हैं जो खुद होमवर्क नहीं करते। वाह मनी लगातार कहता आ रहा है कि पैसा कमाने के लिए खुद भी होमवर्क करें और जिस कंपनी में निवेश करने जा रहे हैं उसके बारे में काफी कुछ पढ़ें। शेयर विश्लेषक तो इस साल बीएसई इंडेक्स के 35 से 40 हजार अंक तक पहुंच जाने की दावे के साथ भविष्यवाणी कर रहे थे। फरवरी में तो मानना था कि 25 हजार अंक से ऊपर इंडेक्स दिखेगा,...