संदेश

दिसंबर, 2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आज दांव लगाए इन आठ शेयरों में

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 1 जनवरी 2015 को गति, भेल, एसकेएस माइक्रोफाइनेंस, एम्‍टेक ऑटो, एम्‍टेक इंडिया, एनडीएल्‍, डी-लिंक और टीवीएस मोटर कंपनी पर दांव लगा सकते हैं। एसकेएस माइक्रोफाइनेंस  को 415 रुपए के ऊपर खरीदें और 409 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 420 रुपए एवं 428 रुपए है। यदि यह 409 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 403 रुपए एवं 395 रुपए आ सकता है। भेल  को 266 रुपए के ऊपर खरीदें और 262 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 270 रुपए एवं 274 रुपए है। यदि यह 262 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 259 रुपए एवं 252 रुपए आ सकता है। एम्‍टेक ऑटो  को 182 रुपए के ऊपर खरीदें और 176 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 190 रुपए एवं 200 रुपए है। यदि यह 176 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 168 रुपए एवं 156 रुपए आ सकता है। एम्‍टेक इंडिया  को 78 रुपए के ऊपर खरीदें और 74 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 82 रुपए एवं 85 रुपए है। यदि यह 74 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 71 और 66 रुपए आ सकता है। एनडीएल   को 69 रुपए के ऊपर खरीदें और 67 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 7

आज ट्रेड करें इन छह शेयरों में

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 31 दिसंबर 2014 को स्‍टेट बैंक ऑफ मैसूर, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, अदानी पोर्टस, एडीआई फिनकैम, कुणाल ट्रेडलिंक और यस बैंक पर दांव लगा सकते हैं। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस  को 434 रुपए के ऊपर खरीदें और 427 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 437 रुपए एवं 444 रुपए है। यदि यह 427 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 423 रुपए एवं 414 रुपए आ सकता है। अदानी पोर्टस  को 318 रुपए के ऊपर खरीदें और 308 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 323 रुपए एवं 331 रुपए है। यदि यह 308 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 302 रुपए एवं 286 रुपए आ सकता है। यस बैंक  को 770 रुपए के ऊपर खरीदें और 756 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 777 रुपए एवं 789 रुपए है। यदि यह 756 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 748 रुपए एवं 728 रुपए आ सकता है। कुशाल ट्रेडलिंक  को 72 रुपए के ऊपर खरीदें और 70 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 75 रुपए एवं 78 रुपए है। यदि यह 70 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 68 और 65 रुपए आ सकता है। एडीआई फिनकैम   को 316 रुपए के ऊपर खरीदें और 312 रुपए के स्‍टॉप लॉस के स

आज दांव लगाएं इन छह शेयरों पर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 30 दिसंबर 2014 को अबान ऑफशोर, गुजरात पीपावाव पोर्ट, केसीपी, राजलक्ष्‍मी, डी लिंक इंडस्‍ट्रीज और सेसा स्‍टरलाइट पर दांव लगा सकते हैं। अबान ऑफशोर  को 495 रुपए के ऊपर खरीदें और 467 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 517 रुपए एवं 545 रुपए है। यदि यह 467 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 442 रुपए एवं 394 रुपए आ सकता है। गुजरात पीपावाव पोर्ट  को 191 रुपए के ऊपर खरीदें और 187 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 201 रुपए एवं 211 रुपए है। यदि यह 187 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 178 रुपए एवं 165 रुपए आ सकता है। केसीपी  को 73 रुपए के ऊपर खरीदें और 71 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 76 रुपए एवं 79 रुपए है। यदि यह 71 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 68 रुपए एवं 65 रुपए आ सकता है। राजलक्ष्‍मी  को 291 रुपए के ऊपर खरीदें और 289 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 296 रुपए एवं 299 रुपए है। यदि यह 289 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 286 और 281 रुपए आ सकता है। डी लिंक इं‍डस्‍ट्रीज   को 152 रुपए के ऊपर खरीदें और 149 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका ल

विदेशी निवेशकों की चाल पर निर्भर दलाल स्ट्रीट की दिशा

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में गत सप्‍ताह उठापटक का माहौल रहा। विदेशी बाज़ारो में तेजी की वजह से सप्ताह की शुरुआत तो तेजी के साथ हुई लेकिन सरकार द्वारा संसद में प्रमुख बिल पास न करा पाने एवं विदेशी निवेशकों द्वारा बिकवाली का दबाव हावी होने से मंगलवार और बुधवार को बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली। लेकिन सप्ताह के अंतिम दिन बाजार में बहुत ही कम वॉल्यूम के साथ काम हुआ और बाजार लगभग सपाट बंद हुए। सप्ताह के अंत में निफ्टी और सेंसेक्स क्रमश: 8200/27242 के स्तर पर लगभग 0.3/0.5 फीसदी की साप्ताहिक गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी और सेंसेक्स में भले ही कमजोरी देखी गई हो लेकिन मिडकैप और स्मालकैप इंडेक्स में तेजी का रुख बरकरार है। पिछले सप्ताह अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा जेपी एसोसिएट के एमपी के सीमेंट प्लांट को खरीदने की खबर से जेपी एसोसिएट के शेयर में लगभग 10 फीसदी और अल्ट्राटेक के शेयर में लगभग 4 फीसदी का उछाल देखा गया। इस सप्ताह के प्रमुख घटक:  क्रिसमस और नए साल की छुट्टी के बाद विदेशी निवेशकों का रुख बाजार की दिशा के लिए सबसे महत्वपूर्ण घटक रहेगा क्योंकि दिसंबर माह में इनके द्वारा लगातार बिकवा

चना, जीरा एवं हल्दी के दिन सुधरने की उम्मीद

मुंबई। कमोडिटी एक्सचेंज एनसीडीईएक्‍स के लिए बीता सप्‍ताह बहुत ही अच्छा रहा। सोयाबीन, चना, कैस्टरसीड, जीरा, हल्दी सभी में अच्छा उछाल देखा गया और अभी आने वाले सप्ताह में भी सभी में तेजी बने रहने की संभावना है। इस वर्ष कमजोर मानसून एवं बोआई के अनुकूल मौसम नहीं होने के कारण सभी फसलें बड़ी ही कमजोर रही है। भारतीय कृषि विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस साल चना, जीरा एवं हल्दी की बोआई पिछले साल के मुकाबले बहुत कम रही है, जिससे की आने वाले समय में इनकी फसल भी कम ही रहेगी। इसका असर भावों में अभी से देखने को मिल रहा है और सभी के भाव निरंतर बढ़ ही रहे है। स्टॉकिस्ट भी इस समय अधिक फायदे के लिए ज्यादा से ज्यादा माल खरीद रहे है। टेक्निकल ऑउटलुक :  स्‍वस्तिक इनवेस्‍टमार्ट, इंदौर के कमोडिटी विश्‍लेषक संयम नीमा का कहना है कि इस सप्ताह निवेशकों और ट्रेडरों के लिए चना, जीरा एवं हल्दी में ट्रेड करना फायदे का सौदा रहेगा। इन सभी में अभी और बड़ी तेजी देखी जाने की उम्मीद है। चने के जनवरी माह वायदा में इस सप्ताह 6 फीसदी की तेजी देखी गई है। चने में इस सप्ताह 3500 के ऊपर ख़रीदे और 3425 का स्टॉप लॉस रखे इसमें 36

सोने-चांदी के सीमित दायरे में रहने की संभावना

इंदौर।  कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर पिछले सप्ताह सोने-चांदी की कीमतों में क्रिसमस के अवकाश होने के कारण ज्यादा उतार-चढाव देखने को नहीं मिला। इस सप्ताह में भी कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है । कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह फरवरी वायदा सोना 75 रुपए (0.28 फीसदी ) की मामूली बढ़त लेकर 27073 रुपए पर बंद हुआ । चांदी मार्च वायदा 375 रुपए (1.02 फीसदी ) साप्ताहिक बढ़कर 37315 रुपए पर बंद हुई । स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 27380 रुपए प्रति दसग्राम और चांदी 37120 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी । अंतरराष्‍ट्रीय  बाजार में शुक्रवार को सोना-चांदी पिछले सप्ताह की कीमतों के आसपास क्रमशः 1195/16.05 डॉलर प्रति औंस पर ही बंद हुए। टेक्निकल:  स्‍वस्तिक इनवेस्‍टमार्ट, इंदौर के वरिष्‍ठ कमोडिटी विश्‍लेषक अमित खरे का कहना है कि सोने -चांदी में निचले स्तरों से समर्थन देखने को मिल रहा है । एमसीएक्स पर फरवरी वायदा सोने के लिए 27500/27800 रुपए के ऊपरी स्तर महत्वपूर्ण रजिस्टेंस हैं । वहीं 26700/26470 रुपए के निचले स्तर इसके लिए महत्वपूर्ण सपोर्ट का काम करेंगे 

छह शेयर आज दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 29 दिसंबर 2014 को गुजरात गैस, टीवीएस मोटर, एक्‍साइड इंडस्‍ट्रीज, आरईसी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक पर दांव लगा सकते हैं। गुजरात गैस  को 790 रुपए के ऊपर खरीदें और 780 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 816 रुपए एवं 846 रुपए है। यदि यह 776 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 754 रुपए एवं 718 रुपए आ सकता है। टीवीएस मोटर  को 262 रुपए के ऊपर खरीदें और 258 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 266 रुपए एवं 272 रुपए है। यदि यह 258 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 254 रुपए एवं 245 रुपए आ सकता है। एक्‍साइड इंडस्‍ट्रीज  को 177 रुपए के ऊपर खरीदें और 173 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 180 रुपए एवं 183 रुपए है। यदि यह 173 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 171 रुपए एवं 166 रुपए आ सकता है। आरईसी  को 336 रुपए के ऊपर खरीदें और 331 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 339 रुपए एवं 344 रुपए है। यदि यह 331 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 328 और 320 रुपए आ सकता है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया   को 242 रुपए के ऊपर खरीदें और 237 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इ

पांच शेयर आज दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 26 दिसंबर 2014 को रिलायंस कैपिटल, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सेंचुरी टेक्‍सटाइल्‍स, वैभव ग्‍लोबल और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस पर दांव लगा सकते हैं। रिलायंस कैपिटल  को 500 रुपए के ऊपर खरीदें और 491 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 507 रुपए एवं 518 रुपए है। यदि यह 491 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 482 रुपए एवं 468 रुपए आ सकता है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया  को 231 रुपए के ऊपर खरीदें और 226 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 235 रुपए एवं 239 रुपए है। यदि यह 226 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 223 और 218 रुपए आ सकता है। सेंचुरी टेक्‍सटाइल्‍स   को 512 रुपए के ऊपर खरीदें और 507 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 518 एवं 528 रुपए है। यदि यह 507 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 500 और 488 रुपए आ सकता है। वैभव ग्‍लोबल  को 586 रुपए के ऊपर खरीदें और 580 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 664 रुपए एवं 708 रुपए है। यदि यह 580 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 545 रुपए एवं 465 रुपए आ सकता है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस  को 418 रुपए के ऊपर खरीदें और 414 रु

आज कारोबार करें इन 9 शेयरों में

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 24 दिसंबर 2014 को कल्‍याणी स्‍टील, भारती एयरटेल, गुजरात गैस, इंडसइंड बैंक, वोकहार्ट, एम्‍पायर इंडस्‍ट्रीज, टूरिज्‍म फाइनेंस कार्पोरेशन ऑफ इंडिया, इंडिया निप्‍पोन इलेक्ट्रिकल्‍स और गायत्री प्रोजेक्‍टस पर दांव लगा सकते हैं। कल्‍याणी स्‍टील  को 164 रुपए के ऊपर खरीदें और 157 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 169 रुपए एवं 176 रुपए है। यदि यह 157 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 152 रुपए एवं 142 रुपए आ सकता है। भारती एयरटेल  को 357 रुपए के ऊपर खरीदें और 353 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 361 रुपए एवं 364 रुपए है। यदि यह 353 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 347 और 343 रुपए आ सकता है। गुजरात गैस   को 780 रुपए के ऊपर खरीदें और 731 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 815 एवं 860 रुपए है। यदि यह 731 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 690 और 600 रुपए आ सकता है। इंडसइंड बैंक  को 836 रुपए के ऊपर खरीदें और 831 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 839 रुपए एवं 843 रुपए है। यदि यह 831 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 824 रुपए एवं 821 रुपए आ सकता है।

6 शेयर आज दांव लगाने के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 23 दिसंबर 2014 को रिलायंस इंफ्रा, जिंदल स्‍टील, बीएफ यूटिलिटीज, एसकेएस माइक्रोफाइनेंस, सन टीवी नेटवर्क और कोल इंडिया पर दांव लगा सकते हैं। रिलायंस इंफ्रा  को 509 रुपए के ऊपर खरीदें और 500 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 514 रुपए एवं 523 रुपए है। यदि यह 500 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 493 रुपए एवं 480 रुपए आ सकता है। जिंदल स्‍टील  को 146 रुपए के ऊपर खरीदें और 143 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 149 रुपए एवं 152 रुपए है। यदि यह 143 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 140 और 136 रुपए आ सकता है। सन टीवी नेटवर्क   को 357 रुपए के ऊपर खरीदें और 353 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 366 एवं 374 रुपए है। यदि यह 353 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 348 और 335 रुपए आ सकता है। कोल इंडिया  को 391 रुपए के ऊपर खरीदें और 385 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 395 रुपए एवं 399 रुपए है। यदि यह 385 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 380 रुपए एवं 374 रुपए आ सकता है। एसकेएस माइक्रोफाइनेंस  को 403 रुपए के ऊपर खरीदें और 398 रुपए के स्‍टॉप लॉस के

आज कारोबार के लिए 8 शेयर

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 22 दिसंबर 2014 को केपीआईटी इंफोसिस्‍टम्‍स, जेएसडब्‍लू एनर्जी, रिलायंस, एनसीसी, गोल्‍डन लीजेंड लीजिंग एंड फाइनेंस, हाई ग्राउंड एंटरप्राइजेज, आईसीआईसीआई बैंक और अपोलो टायर्स पर दांव लगा सकते हैं। जेएसडब्‍लू एनर्जी  को 104 रुपए के ऊपर खरीदें और 100 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 108 रुपए एवं 113 रुपए है। यदि यह 100 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 95 रुपए एवं 89 रुपए आ सकता है। एनसीसी  को 84 रुपए के ऊपर खरीदें और 82 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 88 रुपए एवं 93 रुपए है। यदि यह 82 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 78 और 72 रुपए आ सकता है। गोल्‍डन लीजेंड लीजिंग एंड फाइनेंस   को 263 रुपए के ऊपर खरीदें और 259 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 276 एवं 286 रुपए है। यदि यह 259 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 252 और 237 रुपए आ सकता है। हाई ग्राउंड एंटरप्राइजेज  को 227 रुपए के ऊपर खरीदें और 224 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 231 रुपए एवं 235 रुपए है। यदि यह 224 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 222 रुपए एवं 217 रुपए आ सकता है। आईस

एफआईआई, क्रूड तय करेगा दलाल स्‍ट्रीट का रुझान

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार पिछले सप्‍ताह भारी उठापटक के बाद सपाट बंद हुए। कच्चे तेल में लगातार गिरावट से रूस की मुद्रा में तेज गिरावट और उसके बाद रूस में ब्याज दरों में खासी बढ़ोतरी से दुनिया भर के शेयर बाजार सहम से गए। भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक निफ्टी/सेंसेक्स शुरुआती तीन दिनों में क्रमश: 263/881 अंक फिसलते नजर आए। लेकिन अमरीकी फ़ेडरल बैंक द्वारा ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला बुरी खबरों के बीच एक बहुत सकरात्मक घटक रहा जिससे दुनिया भर के शेयर बाज़ारो में बड़ी तेजी देखने को मिली और भारतीय शेयर बाजार में फिर से रौनक लौट आई। इसके बाद रूस की मुद्रा एवं बाज़ारों में आई  स्थिरता से सप्ताह के अंतिम दिन भी बाजार तेजी जारी रखने में कामयाब रहे। जीएसटी बिल लोकसभा में पेश होना भी भारतीय शेयर बाजार के लिए एक सकारात्मक घटक रहा। इस सप्ताह के प्रमुख घटक:  संसद के शीतकालीन सत्र के अंतिम दो दिन बाजार के लिए एक अहम घटक रहेगा; इसमें कोल माइंस बिल एवं इंश्‍योरेंस बिल मुख्य मुद्दा रहेंगे।  कच्चे तेल की चाल पर दुनिया भर के बाज़ारो की नजर टिकी हुई क्योंकि कच्चे तेल में लगातार गिरावट दुनिया की आर्थ

सोना-चांदी में इस सप्‍ताह हल्‍की बढ़त संभव

इंदौर।  कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर पिछले सप्ताह सोने-चांदी की कीमतों में काफी उतार-चढा़व देखने को मिला । सप्ताह की शुरुआत में सोने ने 27796 रुपए का अपना उच्चतम एवं सप्ताह के अंत तक 26732 रुपए का निचला स्तर टेस्ट किया । इसी प्रकार चांदी ने 38889 रुपए का अपना उच्चतम एवं 36162 रुपए का निचला स्तर टेस्ट किया । इस सप्ताह दुनिया भर के बाजारों में क्रिसमस का अवकाश होने के कारण कीमतों में स्थिरता के बीच हल्की बढ़त की संभावना है । कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह फरवरी वायदा सोना 211 रुपए (0.78 फीसदी ) की गिरावट के साथ 26998 रुपए प्रति दसग्राम पर बंद हुआ । चांदी मार्च वायदा 1767 रुपए (4.57 फीसदी ) साप्ताहिक गिरकर 36940 रुपए प्रति किलोग्रामपर बंद हुई ।   स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 27260 रुपए प्रति दसग्राम और चांदी 36532 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी । अंतरराष्‍ट्रीय  बाजार में शुक्रवार को सोना लगभग दो प्रतिशत और चांदी 5.50 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ  क्रमशः 1195/16.06 डॉलर औंस के स्तर पर बंद हुए । टेक्निकल :  स्‍वस्तिक इनवेस्‍टमार्ट, इंदौर

चने की खरीददारी हो सकती है फायदे का सौदा

इंदौर। इस समय भारतीय खेतों में चने और दलहनों की बोआई का काम लगभग पूरा हो चुका है। भारतीय कृषि विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष रबी फसल की बोआई में पिछले वर्ष की तुलना में कमी देखी गई है, और चने की बुआई में 30 फीसदी तक कमी बताई जा रही है। जिसका सीधा असर नई फसल की मांग में दिख रहा है और मांग दिनों-दिन बढ़ती जा रही है जिससे चने के भावों में अभी और तेजी देखी जाने की उम्मीद बनती है साथ ही साथ इस से निचले स्तरों से समर्थन भी मिल रहा है। दूसरी ओर, अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी इस वर्ष चने के उत्पादन में कमी है।  ऑस्ट्रेलिया में इस वर्ष की चने की कटाई हो चुकी है, जो की पिछले साल से लगभग 23 फीसदी कम है। और कनाडा में भी इस वर्ष चना उत्पादन में कमी की संभावना है। इस कारण इस समय अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में चने की मांग बढ़ रही है। इसका असर यह होगा कि भारतीय बाजार में चने के भाव में इस सप्ताह बढ़त देखी जा सकती है। टेक्निकल :  पिछले सप्ताह चना दिल्ली मंडी हाजिर भाव 167 रूपए की शानदार बढ़त के साथ 3267 (+5.39 फीसदी) रुपए प्रति क्विंटल बंद हुआ एवं कमोडिटी एक्सचेंज एनसीडीईएक्‍स में जनवरी माह वायदा 3318 के

7 शेयर आज कारोबार के लिए

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 19 दिसंबर 2014 को मास्‍टेक, पीएफसी, आरईसी, केनेरा बैंक, जिंदल स्‍टील, टिमकैन इंडिया और लिबर्टी शूज पर दांव लगा सकते हैं। पीएफसी  को 299 रुपए के ऊपर खरीदें और 291 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 305 रुपए एवं 315 रुपए है। यदि यह 291 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 282 रुपए एवं 270 रुपए आ सकता है। आरईसी  को 330 रुपए के ऊपर खरीदें और 326 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 335 रुपए एवं 342 रुपए है। यदि यह 326 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 321 और 314 रुपए आ सकता है। केनेरा बैंक   को 438 रुपए के ऊपर खरीदें और 429 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 442 एवं 450 रुपए है। यदि यह 429 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 423 और 410 रुपए आ सकता है। जिंदल स्‍टील  को 139 रुपए के ऊपर खरीदें और 137 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 143 रुपए एवं 147 रुपए है। यदि यह 137 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 134 रुपए एवं 128 रुपए आ सकता है। टिमकैन इंडिया  को 491 रुपए के ऊपर खरीदें और 488 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका   लक्ष्‍य 502 रुपए एवं 512 रुपए है