सोना-चांदी में इस सप्ताह हल्की बढ़त संभव
इंदौर। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर पिछले सप्ताह सोने-चांदी की कीमतों में काफी उतार-चढा़व देखने को मिला । सप्ताह की शुरुआत में सोने ने 27796 रुपए का अपना उच्चतम एवं सप्ताह के अंत तक 26732 रुपए का निचला स्तर टेस्ट किया । इसी प्रकार चांदी ने 38889 रुपए का अपना उच्चतम एवं 36162 रुपए का निचला स्तर टेस्ट किया । इस सप्ताह दुनिया भर के बाजारों में क्रिसमस का अवकाश होने के कारण कीमतों में स्थिरता के बीच हल्की बढ़त की संभावना है ।
कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह फरवरी वायदा सोना 211 रुपए (0.78 फीसदी ) की गिरावट के साथ 26998 रुपए प्रति दसग्राम पर बंद हुआ । चांदी मार्च वायदा 1767 रुपए (4.57 फीसदी ) साप्ताहिक गिरकर 36940 रुपए प्रति किलोग्रामपर बंद हुई ।
स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 27260 रुपए प्रति दसग्राम और चांदी 36532 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी । अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को सोना लगभग दो प्रतिशत और चांदी 5.50 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ क्रमशः 1195/16.06 डॉलर औंस के स्तर पर बंद हुए ।
टेक्निकल : स्वस्तिक इनवेस्टमार्ट, इंदौर के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक अमित खरे का कहना है कि टेक्निकल चार्ट पर सोने-चांदी में निचले स्तरों से समर्थन देखने को मिल रहा है । एमसीएक्स पर फरवरी वायदा सोने के लिए 27400/27900 रुपए के ऊपरी स्तर महत्वपूर्ण रजिस्टेंस हैं । वहीं 26650/26280 रुपए के निचले स्तर इसके लिए महत्वपूर्ण सपोर्ट का काम करेंगे । खरे का कहना है कि इसी प्रकार 37250/37850 रुपए के ऊपरी स्तर मार्च वायदा चांदी के महत्वपूर्ण रजिस्टेंस हैं । दूसरी तरफ 36150/35300 रुपए के निकटतम स्तर चांदी के लिए महत्वपूर्ण सपोर्ट का काम करेंगे।
इस सप्ताह के मुख्य घटक : इस सप्ताह अमरीका के महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों में मंगलवार को तिमाही जीडीपी एवं न्यू होम सेल्स और गुरुवार के अनएम्प्लॉयमेंट क्लैम के आंकड़ों पर भी निवेशकों को नजर रखनी चाहिए ।
टिप्पणियाँ