संदेश

बैंक ऑफ बड़ौदा लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा बेचें

मुंबई। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने अपनी शार्ट टर्म सैक्‍टर मोमेंटम स्‍टॉक पिक रिपोर्ट के तहत आईडीबीआई बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर बेचने की सलाह दी है। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने अपनी शार्ट टर्म सैक्‍टर मोमेंटम स्‍टॉक पिक रिपोर्ट के तहत आईडीबीआई बैंक को मौजूदा भाव 69.05 रुपए से 70 रुपए के बीच बेचने की सलाह दी है। एचडीफसी ने इसका लक्ष्‍य 62 रुपए बताया है। इसके लक्ष्‍य की अवधि एक से दो सप्‍ताह बताई है। स्‍टॉप लॉस 73 रुपए का रखें। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने अपनी शार्ट टर्म सैक्‍टर मोमेंटम स्‍टॉक पिक रिपोर्ट के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा को मौजूदा भाव 1049.65 रुपए से 1065 रुपए के बीच बेचने की सलाह दी है। एचडीफसी ने इसका लक्ष्‍य 940 रुपए बताया है। इसके लक्ष्‍य की अवधि एक से दो सप्‍ताह बताई है। स्‍टॉप लॉस 1109 रुपए का रखें।