पांच शेयर आज दांव लगाने के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 22 जून 2016 को सेंचुरी टेक्सटाइल्स, अरविंद, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, इंडिया ग्लायकोल्स और थॉमस कुक पर दांव लगा सकते हैं। सेंचुरी टेक्सटाइल्स को 654 रुपए के ऊपर खरीदें और 641 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 663 रुपए एवं 675 रुपए है। यदि यह 639 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 632 रुपए एवं 610 रुपए आ सकता है। अरविंद को 329 रुपए के ऊपर खरीदें और 321 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 333 रुपए एवं 339 रुपए है। यदि यह 320 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 316 और 306 रुपए आ सकता है। इंडिया ग्लायकोल्स को 104 रुपए के ऊपर खरीदें और 99 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 110 रुपए एवं 117 रुपए है। यदि यह 98 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 94 और 84 रुपए आ सकता है। श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस को 1153 रुपए के ऊपर खरीदें और 1146 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 1167 रुपए एवं 1181 रुपए है। यदि यह 1138 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1120 और 1105 रुपए आ सकता है। थॉमस कुक को 195 रुपए के ऊपर खरीदें और 193 रुप...