संदेश

टाटा स्‍टील लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

टाटा स्टील और बैंक ऑफ इंडिया बेचें: एचडीएफसी

मुंबई। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने टाटा स्‍टील और बैंक ऑफ इंडिया को अपनी टेक्निकल स्‍टॉक पिक रिपोर्ट में बेचने की सलाह दी है। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने टाटा स्‍टील को मौजूदा भाव 526 से 532 रुपए के बीच बेचने की सलाह दी है। इसका लक्ष्‍य 500 रुपए है एवं इस लक्ष्य की अवधि सात कारोबारी दिवस बताई है। स्‍टॉप लॉस 540 रुपए का रखें। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने बैंक ऑफ इंडिया को मौजूदा भाव 290 से 293 के बीच बेचने की सलाह दी है। इसका लक्ष्‍य 275 बताया गया है एवं इस लक्ष्य की अवधि सात कारोबारी दिवस बताई है। स्‍टॉप लॉस 295 रुपए का रखें।