पिरामिड करता है शेयर बाजार में फायदा
गरिमा तिवारी मार्केट के उतार चढ़ाव मे जब अफ़रा तफ़री का माहौल है, कई निवेशक टूट चुके हैं, किधर जाना है, कहा जाना है क्या करें? समझ में नहीं आ रहा है.. तो निवेशक के सामने चुपचाप किस्मत ठोकने कि सिवाय कोई नया रास्ता नहीं बचता। इस दुखदायी स्थिति से बचने के लिये मै लाई हूं कुछ नए कुछ पुराने तरीके 1. बाजार के बारे मे पूरी जानकारी रोज रखे। मीडिया का भरपूर प्रयोग करें। 2. अपने तरीके से अपने पसंदीदा शेयर की पूरी जानकारी इकट्ठा करें। 3. हर उतार चढ़ाव पर खरीद बेच का भरपूर फ़ायदा उठाएं। 4. अगर आप छोटी अवधि के निवेशक हैं तो भले ही लॉस बुक करें पर अपनी लिक्विडिटी बढ़ाए। 5. मार्केट के उतार मे शार्ट सेल का लुत्फ़ उठाइए। ये सब तो आप जानते हैं तो मै किसलिए आई हूं.. लीजिए मेरे बताने का कारण है.. जो आप नहीं जानते या प्रयोग में नहीं लाते। शेयर मार्केट के साथ पिरामिड का उपयोग चौक गए ना? भला ये भी होता है, शेयर बाजार मे पिरामिड का प्रयोग!!! तो मै कहती हूं कि हां होता है... कैसे? मै बताती हूं। सबसे पहले आप एक हरे रंग का पिरामिड बनवाइए, उसके अन्दर पीले रंग के कागज टुकड़े पर लाल रंग के कलम से अपने अगले महीने क...