आरईसी का आईपीओ है निवेश लायक
सरकारी कंपनी रुरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन 19 फरवरी को पूंजी बाजार में उतरने जा रही है। कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से 1405-1639 करोड़ रुपए जुटाएगी। कुल 15.6 करोड़ इक्विटी शेयर 90 से 105 रुपए की प्राइस बैंड पर ऑफर किए जाएंगे। यह आईपीओ 22 फरवरी को बंद होगा। कंपनी अपने पूंजी आधार को बढ़ाने और भविष्य की जरुरतों को पूरा करने के लिए यह आईपीओ ला रही है। रुरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन यानी आरईसी बिजली क्षेत्र की दो बड़ी वित्तीय संस्थाओं में से एक है। आरईसी के अलावा पावर फाइनेंस कंपनी यानी पीएफसी देश में बिजली परियोजनाओं के विकास में वित्त और सलाहकार सेवा देती हैं। इस कंपनी की स्थापना का मुख्य उद्देश्य गांवों में बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में मदद करना है। इसमें ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मुख्य है। इस कंपनी की एसेट बेस 38700 करोड़ रुपए है और उसकी बुक वेल्यू प्रति शेयर 53 रुपए है। राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना पर अमल की जिम्मेदारी आरईसी के जिम्मे है। ग्य...