संदेश

Ultra Tech Cement लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अल्‍ट्रा टेक सीमेंट खरीदें: एचडीएफसी

एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने टेक्निकल स्‍टॉक पिक के तहत अल्‍ट्रा टेक सीमेंट के शेयर खरीदने की सलाह दी है। एचडीएफसी सिक्‍युरिटीज ने टेक्निकल स्‍टॉक पिक के तहत अल्‍ट्रा टेक सीमेंट को मौजूदा बाजार भाव 2592.95 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसके अलावा इसके 2560 रुपए आने तक भी खरीद करें। स्‍टॉप लॉस 2490 रुपए (बंद) का रखें। इसका लक्ष्‍य 2670-2720 रुपए बताया गया है एवं इस लक्ष्य की अवधि 3 से 7 दिन बताई है।