रिलायंस पावर के बोनस की रिकॉर्ड डेट 2 जून
रिलायंस पावर का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 25 अप्रैल को 400 रुपए के पार बंद हुआ। रिलायंस पावर इससे पहले 400 रुपए के पार 3 मार्च 2008 को गया था। इस दिन कंपनी ने अपने बोनस इश्यू की घोषणा की थी। रिलायंस पावर ने कहा है कि उसके सदस्यों का रजिस्टर 3 जून से 5 जून तक बंद रहेगा और इस दौरान जिनका नाम रजिस्टर में होगा, उन्हें बोनस शेयर दिए जाएंगे। यानी बोनस के लिए निवेशक का नाम 2 जून को कंपनी के रजिस्टर में होना जरुरी है। रिलायंस पावर का शेयर 25 अप्रैल को दिन में ऊपर में 404.65 रुपए तक गया ओर यह 402.15 रुपए पर बंद हुआ। आज इसमें 51.25 लाख शेयरों का कामकाज हुआ। रिलायंस पावर का शेयर 24 मार्च 2008 को 303.45 रुपए तक के निचले स्तर पर पहुंच गया था, जो अब 32 फीसदी का सुधार दिखा रहा है। रिलायंस पावर कंपनी के प्रमोटरों को छोड़कर सभी शेयर धारकों को बोनस शेयर जारी करेगी। कंपनी का कहना है कि वह दस रुपए वाले प्रत्येक पांच शेयर पर तीन शेयर बोनस के रुप में देगी। इस बोनस शेयर से उन लाखों खुदरा निवेशकों को फायदा होगा जिन्...