आज लेनदेन करें इन 8 शेयरों में

मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 16 जुलाई 2014 को रिलायंस कैपिटल,  भेल, ओर्चिड कैमिकल्‍स, बीईएमएल, एजिस लॉजिस्टिक, सोम डिस्‍टलरीज, क्रॉम्‍पटन ग्रीव्‍ज और सिंडीकेट बैंक पर दांव लगा सकते हैं।

क्रॉम्‍पटन ग्रीव्‍ज को 185 रुपए के ऊपर खरीदें और 181 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 188 रुपए एवं 191 रुपए है। यदि यह 181 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 178 रुपए एवं 174 रुपए आ सकता है।

भेल को 235 रुपए के ऊपर खरीदें और 231 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 239 रुपए एवं 243 रुपए है। यदि यह 231 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 229 और 223 रुपए आ सकता है।

रिलायंस कैपिटल को 587 रुपए के ऊपर खरीदें और 575 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 593 एवं 603 रुपए है। यदि यह 575 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 570 और 560 रुपए आ सकता है।

ओर्चिड कैमिकल्‍स को 84 रुपए के ऊपर खरीदें और 81 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 87 एवं 91 रुपए है। यदि यह 81 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 78 रुपए और 73 रुपए आ सकता है।

बीईएमएल को 654 रुपए के ऊपर खरीदें और 647 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 682 एवं 702 रुपए है। यदि यह 646 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 633 और 599 रुपए आ सकता है।

सोम डिस्‍टलरीज को 227 रुपए के ऊपर खरीदें और 224 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 231 एवं 234 रुपए है। यदि यह 234 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 223 और 218 रुपए आ सकता है।

एजिस लॉजिस्टिक को 261 रुपए के ऊपर खरीदें और 258 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 266 एवं 271 रुपए है। यदि यह 258 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 255 और 248 रुपए आ सकता है।

सिंडीकेट बैंक को 155 रुपए के ऊपर खरीदें और 152 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 158 एवं 162 रुपए है। यदि यह 151 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 149 और 143 रुपए आ सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इक्विटी बाजार में बड़ी तबाही की दस्‍तक !

हताशा से उबरो पार्थ

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स