8 शेयर आज कारोबार के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 17 जुलाई
2014 को अदानी पोर्टस, हिंडाल्को, अशोका बिल्डकॉन, पीडीलाइट, कंटेनर
कार्पोरेशन, आईडीएफसी, डीएलएफ और पीएफसी पर दांव लगा सकते हैं।
डीएलएफ को 227 रुपए के ऊपर खरीदें और 222
रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 231 रुपए एवं 234 रुपए है। यदि यह 222
रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 219 रुपए एवं 213 रुपए आ सकता है।
अदानी पोर्टस को 283 रुपए के ऊपर खरीदें
और 276 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 289 रुपए एवं 298 रुपए है। यदि यह 276
रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 268 और 256 रुपए आ सकता है।
हिंडाल्को को 183 रुपए के ऊपर खरीदें
और 179 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 185 एवं 188 रुपए है। यदि यह 179
रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 176 और 172 रुपए आ सकता है।
अशोका बिल्डकॉन को 155 रुपए के ऊपर
खरीदें और 153 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 159 एवं 163 रुपए है। यदि
यह 153 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 150 रुपए और 145 रुपए आ सकता है।
पीडीलाइट को 341 रुपए के ऊपर खरीदें और 338
रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 346 एवं 353 रुपए है। यदि यह 338 रुपए के
नीचे रहता है तो यह गिरकर 334 और 326 रुपए आ सकता है।
कंटेनर कार्पोरेशन को 1296 रुपए के ऊपर
खरीदें और 1289 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 1318 एवं 1341 रुपए है।
यदि यह 1289 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 1274 और 1245 रुपए आ सकता है।
आईडीएफसी को 164 रुपए के ऊपर खरीदें और 160
रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 167 एवं 170 रुपए है। यदि यह 160 रुपए के
नीचे रहता है तो यह गिरकर 156 और 152 रुपए आ सकता है।
पीएफसी को 284 रुपए के ऊपर खरीदें और 278
रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 292 एवं 306 रुपए है। यदि यह 278 रुपए के
नीचे रहता है तो यह गिरकर 270 और 260 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ