आज दांव लगाएं इन छह शेयरों पर
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 30 दिसंबर 2014 को अबान ऑफशोर, गुजरात पीपावाव पोर्ट, केसीपी, राजलक्ष्मी, डी लिंक इंडस्ट्रीज और सेसा स्टरलाइट पर दांव लगा सकते हैं।
अबान ऑफशोर को 495 रुपए के ऊपर खरीदें और 467 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 517 रुपए एवं 545 रुपए है। यदि यह 467 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 442 रुपए एवं 394 रुपए आ सकता है।
गुजरात पीपावाव पोर्ट को 191 रुपए के ऊपर खरीदें और 187 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 201 रुपए एवं 211 रुपए है। यदि यह 187 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 178 रुपए एवं 165 रुपए आ सकता है।
केसीपी को 73 रुपए के ऊपर खरीदें और 71 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 76 रुपए एवं 79 रुपए है। यदि यह 71 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 68 रुपए एवं 65 रुपए आ सकता है।
राजलक्ष्मी को 291 रुपए के ऊपर खरीदें और 289 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 296 रुपए एवं 299 रुपए है। यदि यह 289 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 286 और 281 रुपए आ सकता है।
डी लिंक इंडस्ट्रीज को 152 रुपए के ऊपर खरीदें और 149 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 155 एवं 159 रुपए है। यदि यह 149 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 146 और 143 रुपए आ सकता है।
सेसा स्टरलाइट को 215 रुपए के ऊपर खरीदें और 213 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 218 रुपए एवं 221 रुपए है। यदि यह 213 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 210 रुपए एवं 206 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ