एचएसबीसी ने कहा सोना और गिरेगा

मुंबई। एचएसबीसी ने इस साल और अगले साल सोने के दाम और गिरने की चेतावनी दी है। एचएसबीसी ने सोने के सालाना औसत दाम को इस साल और वर्ष 2016 के लिए घटाया है एवं संभावना व्‍यक्‍त की है कि शार्ट टर्म में सोना दबाब में बना रहेगा। सुधार से पहले यह 1000 डॉलर प्रति औंस तक आ सकता है।
एचएसबीसी ने इस साल वर्ष 2015 के लिए सोने का सालाना औसत दाम 1234 डॉलर प्रति औंस से घटाकर 1160 डॉलर प्रति औंस रहने की बात कही है। जबकि, वर्ष 2016 के लिए यह भाव 1275 डॉलर से कमकर 1205 डॉलर प्रति औंस रहने की भविष्‍यवाणी की है। सोने के दाम गिरने की वजह में अमरीका की आर्थिक मजबूती के अलावा भारत एवं चीन से इसकी मांग कमजोर रहने को भी गिनाया है।
रिपोर्ट के मुताबिक सोने ने अभी अपना बॉटम नहीं बनाया है। उम्‍मीद की जा रही है कि यह 1080 डॉलर प्रति औंस आ सकता है जो अपने अब तक के सर्वोच्‍च स्‍तर 1922 और 36 साल के निचले स्‍तर 246 डॉलर प्रति औंस का मध्‍य होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अपने फोटोग्राफी कौशल का उपयोग करने के 5 तरीके

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना: नवीनतम परिवर्तनों के बारे में जानें सब कुछ