सोने - चांदी में गिरावट पर खरीद है बढ़िया विकल्प

इंदौर । सोने-चांदी की कीमतों में पिछले सप्ताह की शुरुआत से ही ऊपरी स्तरों पर बिकवाली का दबाव देखा गया, क्योंकि निवेशकों द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा था कि पिछले गुरुवार को होने वाली मीटिंग में एफओएमसी अमरीकी ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का निर्णय कर सकती है।
लेकिन ऐसा नहीं हुआ और शुक्रवार को अमरीका के जीडीपी के आंकड़े भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे, जिसकी वजह से शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतों में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिली और इस सप्ताह में भी ऐसा ही होने की उम्मीद है । अतः निवेशकों को सोने-चांदी में निचले स्तरों पर खरीददारी की नीति अपनानी चाहिए । कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में गत सप्ताह फरवरी वायदा सोना 31 रुपए (0.11 फीसदी ) की मामूली बढ़त लेकर 27895 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ एवं चांदी मार्च वायदा 1860 रुपए (4.65 फीसदी ) साप्ताहिक गिरकर 38105 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई ।
स्थानीय हाजिर बाजार में शनिवार को 24 कैरेट सोना 28200 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 38250 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। अंतरराष्‍ट्रीय  बाजार में सोना 11 डॉलर औंस एवं चांदी 1.03 डॉलर औंस साप्ताहिक गिरकर क्रमशः 1283/17.24 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए।
टेक्निकल : स्‍वस्तिक इनवेस्‍टमार्ट, इंदौर के वरिष्‍ठ कमोडिटी विश्‍लेषक अमित ख्‍रे का कहना है कि सोना - चांदी के चार्ट पर मजबूती बनी हुई है। एमसीएक्स में अप्रैल वायदा सोने के लिए 28100/28400 रुपए के ऊपरी स्तर निकटतम रेजिस्टेंस हैं । वहीं 27450/27290 रुपए के निचले स्तर इसके लिए महत्वपूर्ण सपोर्ट का काम करेंगे। इसी प्रकार मार्च वायदा चांदी के लिए 38500/39000 रुपए के निकटतम स्तर महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस हैं । दूसरी तरफ 37600/37000 रुपए के निचले स्तर चांदी के लिए महत्वपूर्ण सपोर्ट का काम करेंगे।
इस सप्ताह के मुख्य घटक : इस सप्ताह अमरीका के महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों में बुधवार के एडीपी नॉन फार्म  एम्प्लॉयमेंट चेंज, गुरुवार के ट्रेड बैलेंस और अनएम्प्लॉयमेंट क्लैम और शुक्रवार के मंथली नॉन फार्म  एम्प्लॉयमेंट चेंज एवं अनएम्प्लॉयमेंट रेट के आंकड़ों पर भी निवेशकों को नजर रखनी चाहिए ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोने के ट्रेड में कैसे कमाएं आसानी से पैसा: टिप्‍स और स्‍ट्रैटजिक्‍स

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए अपने फोटोग्राफी कौशल का उपयोग करने के 5 तरीके

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना: नवीनतम परिवर्तनों के बारे में जानें सब कुछ