छह शेयर आज कारोबार के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 15 मार्च 2016 को क्राम्पटन ग्रीव्ज, टेक महिंद्रा, मास्टेक, टाटा मोटर्स, सासकेन कम्युनिकेश और श्रीपुर गोल्ड रिफाइनरी पर दांव लगा सकते हैं।
टेक महिंद्रा को 471 रुपए के ऊपर खरीदें और 466 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 475 रुपए एवं 480 रुपए है। यदि यह 466 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 460 रुपए एवं 454 रुपए आ सकता है।
क्राम्पटन ग्रीव्ज को 156 रुपए के ऊपर खरीदें और 153 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 161 रुपए एवं 167 रुपए है। यदि यह 152 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 148 रुपए एवं 142 रुपए आ सकता है।
टाटा मोटर्स को 367 रुपए के ऊपर खरीदें और 364 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 371 रुपए एवं 376 रुपए है। यदि यह 364 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 361 और 355 रुपए आ सकता है।
मास्टेक को 143 रुपए के ऊपर खरीदें और 134 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 149 रुपए एवं 157 रुपए है। यदि यह 133 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 128 और 116 रुपए आ सकता है।
सासकेन कम्युनिकेशन को 379 रुपए के ऊपर खरीदें और 357 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 397 रुपए एवं 417 रुपए है। यदि यह 355 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 339 और 299 रुपए आ सकता है।
श्रीपुर गोल्ड रिफाइनरी को 70 रुपए के ऊपर खरीदें और 67 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 73 रुपए एवं 76 रुपए है। यदि यह 67 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 64 और 58 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ