आठ शेयर आज कारोबार के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 7 दिसंबर 2015 को बीईएमएल, सन फार्मा, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च, श्री हरि कैमिकल, भारती इंफ्राटेल, जमना ऑटो, चेन्नई पेट्रोलियम और ऑयल इंडिया पर दांव लगा सकते हैं।
बीईएमएल को 1115 रुपए के ऊपर खरीदें और 1090 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 1128 रुपए एवं 1150 रुपए है। यदि यह 1085 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 1075 रुपए एवं 1040 रुपए आ सकता है।
सन फार्मा को 760 रुपए के ऊपर खरीदें और 748 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 777 रुपए एवं 801 रुपए है। यदि यह 745 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 730 रुपए एवं 710 रुपए आ सकता है।
ऑयल इंडिया को 395 रुपए के ऊपर खरीदें और 389 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 400 रुपए एवं 406 रुपए है। यदि यह 388 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 385 और 378 रुपए आ सकता है।
ऑयल इंडिया को 395 रुपए के ऊपर खरीदें और 389 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 400 रुपए एवं 406 रुपए है। यदि यह 388 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 385 और 378 रुपए आ सकता है।
श्री हरि कैमिकल को 111 रुपए के ऊपर खरीदें और 109 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 118 रुपए एवं 124 रुपए है। यदि यह 108 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 105 और 96 रुपए आ सकता है।
भारती इंफ्राटेल को 397 रुपए के ऊपर खरीदें और 394 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 401 रुपए एवं 408 रुपए है। यदि यह 394 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 390 और 383 रुपए आ सकता है।
जमना ऑटो को 125 रुपए के ऊपर खरीदें और 120 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 136 रुपए एवं 147 रुपए है। यदि यह 120 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 114 और 102 रुपए आ सकता है।
चेन्नई पेट्रोलियम को 201 रुपए के ऊपर खरीदें और 197 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 207 रुपए एवं 214 रुपए है। यदि यह 197 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 191 और 180 रुपए आ सकता है।
सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी को 365 रुपए के ऊपर खरीदें और 361 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 384 रुपए एवं 404 रुपए है। यदि यह 361 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 344 और 323 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ