पांच शेयर कारोबार के लिए
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक 22 अप्रैल 2016 को पावर फाइनेंस कार्पोरेशन, रुरल इलेक्ट्रिफिकेशन, पोद्दार पिगमेंटस, आईसीआईसीआई बैंक और एलम्बिक फार्मा पर दांव लगा सकते हैं।
पावर फाइनेंस कार्पोरेशन को 176 रुपए के ऊपर खरीदें और 173 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 179 रुपए एवं 183 रुपए है। यदि यह 173 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 170 रुपए एवं 165 रुपए आ सकता है।
रुरल इलेक्ट्रिफिकेशन को 168 रुपए के ऊपर खरीदें और 165 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 172 रुपए एवं 176 रुपए है। यदि यह 165 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 162 और 156 रुपए आ सकता है।
आईसीआईसीआई बैंक को 254 रुपए के ऊपर खरीदें और 252 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 258 रुपए एवं 263 रुपए है। यदि यह 258 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 248 और 242 रुपए आ सकता है।
पोद्दार पिगमेंटस को 174 रुपए के ऊपर खरीदें और 172 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 180 रुपए एवं 185 रुपए है। यदि यह 171 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 168 और 161 रुपए आ सकता है।
एलम्बिक फार्मा को 611 रुपए के ऊपर खरीदें और 599 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 625 रुपए एवं 642 रुपए है। यदि यह 597 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 585 और 559 रुपए आ सकता है।
टिप्पणियाँ